#2535
क्या अविनाश पाण्डे भी कामत की तरह सचिन पायलट का समर्थन करेंगे। गहलोत से भी लेंगे मार्गदर्शन।
===========
4 मई को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने अविनाश पाण्डे को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। प्रभारी बनने के तुरंत बाद मीडिया से संवाद करते हुए पाण्डे ने कहा कि वे कांग्रेस के युवा और वरिष्ठ दोनों नेताओं का मार्गदर्शन लेकर काम करेंगे। पाण्डे का इशारा साफ था कि वे प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ-साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भी तवज्जो देंगे। पाण्डे के कथन से प्रतीत होता है कि वे राजस्थान में गहलोत के समर्थकों को भी संगठन में सम्मान दिलवाएंगे। पाण्डे की नियुक्ति के साथ ही यह सवाल उठा है कि क्या अब पायलट को अपनी मर्जी से संगठन चलाने का अवसर मिलेगा? सब जानते हैं कि पाण्डे से पहले गुरूदास कामत प्रदेश के प्रभारी थे। कामत ने पायलट का पूरा समर्थन किया। तब ऐसा लगा कि पूर्व सीएम गहलोत के समर्थकों की उपेक्षा की जा रही है। हालांकि प्रदेश भर में दौरा कर पायलट ने संगठन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पायलट के समर्थकों को जहां कामत के इस्तीफे से झटका लगा, वहीं अशोक गहलोत को हाल ही में राष्ट्रीय महासचिव बनाकर गुजरात का प्रभारी बनाने से भी निराशा मिली। गहलोत के समर्थक अविनाश पाण्डे की नियुक्ति से भी उत्साहित है। गहलोत समर्थकों को लगता है कि अब वे संगठन में न केवल सम्मान पा सकेंगे बल्कि अपनी बात को भी प्रभावी ढंग से रख सकेंगे।
(एस.पी.मित्तल) (04-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
No comments:
Post a Comment