लखावत ही तय करेंगे सीएम के प्रोग्राम
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 30 नवम्बर को अजमेर दौरे में कौन-कौन से कार्यक्रमों में भाग लेंगी, इसका अंतिम निर्णय राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ही करेंगे। लखावत यह भी देखेंगे कि सभी कार्यक्रम सीएम की प्रतिष्ठा के अनुकूल शांतिपूर्ण तरीके से हो जाएं। अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए लखावत 29 नवम्बर को अजमेर आ जाएंगे। असल में सीएम के घोषित दौरे को देखते हुए बहुत सी संस्थाएं तथा विभाग अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित करवाना चाहते हैं। इन कार्यक्रमों में कोई व्यवधान नहीं हो, इसलिए सीएमओ से लखावत को अजमेर भेजा गया है। लखावत अजमेर के ही रहने वाले हैं और पूर्व में नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लखावत 30 नवम्बर को सीएम के साथ ही रहेंगे। इससे अजमेर के दक्षिण क्षेत्र में हर्ष तथा उत्तर में मायूसी नजर आ रही है।
-(एस.पी.मित्तल) (spmittal.blogspot.in)
No comments:
Post a Comment