क्या पालयट से दूर हो गए हैं रलावता
एक समय था जब महेन्द्र सिंह रलावता को अजमेर में प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की आंख माना जाता था, लेकिन विगत दिनों जब से रलावता को प्रदेश का सचिव बनाया गया, तब से माना जा रहा है कि रलावता अब पायलट की आंखों से दूर हो गए हंै। सचिव बनाने के बाद हालांकि अभी तक अजमेर शहर कंाग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है, लेकिन रलावता को शहर कांग्रेस में दखल नहीं करने के संकेत दे दिए हैं। इस बात का अहसास इससे होता है कि कुंदन नगर क्षेत्र के छावनी बोर्ड के 6 वार्डों के कांगे्रस उम्मीदवारों के बारे में रलावता को कोई जानकारी नहीं है। जबकि भाजपा में शहर अध्यक्ष अरविंद यादव की राय से ही उम्मीदवारों का चयन हुआ। पायलट से रलावता की दूरियां बढऩे को लेकर कांग्रेस में अनेक चर्चाएं हैं। इन्हीं चर्चाओं में कहा जा रहा है कि बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी को अजमेर शहर का अगला अध्यक्ष बनाया जाएगा। पायलट की आंख का तारा रहे दूसरे नेता अजमेर के मेयर कमल बाकोलिया का क्या होता है, यह आने वाला समय बताएगा।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
No comments:
Post a Comment