40 करोड़ के जेवरात व नकदी मिली
आर.के. मार्बल पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 26 सितम्बर को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। हालांकि विभाग की ओर से अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार 200 करोड़ की अघोषित आय। इसी प्रकार 20 करोड़ रुपए नकद व 20 करोड़ के जेवरात मिले हैं। यह पहली जानकारी है अघोषित आय और बढ़ सकती है। आयकर विभाग को हाई सिक्योरिटी वाले लॉकर्स मिले हैं। ऐसे लॉकर आर.के. मार्बल के मालिकों की उपस्थिति में ही खोले जाएंगे। आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही को जिस तरह गोपनीय बना रखा है उससे पता चलता है कि बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर होगी। छापे से पहले ही विभाग ने आर.के. मार्बल की देश-विदेश की सम्पत्तियों की जानकारी एकत्रित कर ली थी। विभाग को पता चला कि आर.के. मार्बल के पास ऐसी सम्पत्तियां भी हैं जिसका विवरण आयकर विभाग को नहीं दिया गया है। पुख्ता जानकारी के बाद ही आयकर विभाग ने आर.के. मार्बल के दफ्तरों को छापामार कार्यवाही की।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
No comments:
Post a Comment