अजमेर के युवा पत्रकार के.आर. मुण्डियार को जोधपुर में राजस्थान पत्रिका का सिटी चीफ रिपोर्टर बनाया गया है। मुण्डियार अजमेर पत्रिका से स्थानान्तरित होकर जोधपुर गए हैं। मुण्डियार ने पत्रिका के अजमेर संस्करण से जुड़े ब्यावर, किशनगढ़, उपखंड के साथ-साथ शहर में भी काम किया। मुण्डियार गत 14 वर्षों से पत्रिका में ही कार्यरत हैं। मुण्डियार ने अपनी पत्रकारिता का शुभारंभ ''अजमेर अब तकÓÓ टीवी न्यूज चैनल से किया था। मुण्डियार की खबरों पर पैनी और तीखी नजर रहती है। पत्रिका प्रबंधन ने मुण्डियार की योग्यता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए ही पदोन्नति की है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
No comments:
Post a Comment