Friday, 29 August 2025
राहुल-तेजस्वी की चुनावी यात्रा का समर्थन करने के लिए तमिलनाडु के सीएम स्टालिन बिहार आए। क्या कांग्रेस और आरजेडी भी सनातन धर्म को नष्ट करने वाली सोच रखती है? डीएमके के नेताओं ने तो बिहारियों को बलात्कारी और भिखारी तक कहा है।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। चूंकि बिहार में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने है, इसलिए यात्रा का चुनावी मकसद भी है। चुनावी मकसद के कारण ही विपक्ष के कई नेता बिहार आकर यात्रा का समर्थन कर रहे है। इसी कड़ी में 26 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बिहार आए और राहुल तेजस्वी के प्रति अपना समर्थन जताया। स्टालिन के समर्थन देने के बाद ही सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस और आरजेडी भी सनातन धर्म को नष्ट करने वाली सोच रखती है? सब जानते हैं कि स्टालिन और उनके मंत्री पुत्र उदयनिधि ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि सनातन धर्म को नष्ट कर दिया जाना चाहिए। पिता-पुत्र ने सनातन की तुलना मलेरिया और कोरोना जैसे वायरस से की है। पिता पुत्र आज भी अपने सनातन विरोधी बयान पर कायम है। ऐसे में बिहार में स्टालिन का समर्थन कांग्रेस और आरजेडी के लिए विवाद का हो गया है। अब बिहार के मतदाताओं को यह समझना पड़ेगा कि आखिर कांग्रेस और आरजेडी की विचारधारा कौनसी है। एक तरफ इन दोनों दलों को हिंदू समुदाय के वोट चाहिए तो दूसरी तरफ मुसलामनों के वोट के लिए स्टालिन जैसे नेताओं का समर्थन लिया जाता है। स्टालिन जिस डीएमके पार्टी के नेता है, उनके मंत्रियों ने तमिलनाडु में बिहारियों को बलात्कारी कहा है। एक मंत्री का तो कनहा रहा कि बिहारी नागरिक तमिलनाडु में सिर्फ शौचालयों और सड़कों की सफाई के लिए आते हैं। जिस डीएमके के नेताओं की सोच बिहारियों के प्रति इतना घृणा पूर्ण है उसी डीएमके के मुख्यमंत्री को बुलाकर समर्थन लेने से कांग्रेस और आरजेडी को कितना फायदा होगा, यह तो विधानसभा चुनाव के परिणाम ही बताएंगे, लेकिन स्टालिन के आने के बाद बिहार की राजनीति का माहौल गर्म हो गया है। भाजपा के नेता डीएमके के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया मांग रहे हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (28-08-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment