Wednesday, 3 September 2025
गरीबों के दुखहर्ता है बाबा रामदेव-भंवरलाल जी। भगवान गणेश लोक कल्याण के प्रतीक है - पीठाधीश्वर रामाकृष्ण महाराज।
तीर्थ नगरी पुष्कर की आईडीएसएमटी कॉलोनी के मैदान पर चल रहे बाबा रामदेव भंडारे का समापन 2 सितंबर को हुआ। भंडारे की आयोजक संस्था जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी के सानिध्य में बाबा रामदेव की भव्य आरती हुई। इस आरती में मुझे भी भाग लेने का अवसर मिला। भंडारे के समापन समारोह में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भंवरलाल जी ने कहा कि लोक देवता बाबा रामदेव गरीबों के दुखहर्ता है। यही वजह है कि पोखरण स्थित समाधि पर भादवा माह में करीब एक करोड़ लोग दर्शन करते हैं। बाबा रामदेव के प्रति लोगों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भादवा माह में राजस्थान भर में बाबा के जातरुओं के लिए जगह जगह भंडारे लगाए जाते हैं। जातरुओं की सेवा के लिए ही जोगणिया धाम की ओर से प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। जोगणिया धाम की ओर से विभिन्न धार्मिक अवसरों पर आयोजित किए जाते है। चूंकि आईडीएसएमटी कॉलोनी का यह मैदान अब छोटा पड़ता हे, इसलिए अगले वर्ष पुष्कर के किस अन्य स्थान पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जोगणिया धाम की धार्मिक गतिविधियों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 8078624852 पर ज्योतिषाचार्य और उपासक भंवरलाल जी से ली जा सकती है।
लोक कल्याण के प्रतीक:
गणेश उत्सव के अंतर्गत अजमेर के रामनगर स्थित पंचोली चौराहा के निकट खुले मैदान में दगड़ सेठ महाराज की स्थापना की गई है। इसी के अंतर्गत 2 सितंबर को नौसर माता के पीठाधीश्वर देवाचार्य रामा कृष्ण महाराज के सान्निय में भव्य आरती हुई। वाटरप्रूफ आकर्षक पंडाल में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए देवाचार्य रामा कृष्ण महाराज ने कहा कि भगवान गणेश लोक कल्याण के प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक खाजूवाला चौहान ने कहा कि गणेश जी से हमें कुटुंब प्रबोधन की प्रेरणा मिलती है। जब देवताओं ने स्वर्ग का चक्कर लगाने की प्रतिस्पर्धा की तो गणेश जी ने अपने माता पिता शिव-पार्वती के चारों तरफ चक्क लगा लिया और विजेता होने की बात कही। आज बदलते परिवेश में माता पिता का समान बेहद जरूरी हो गया है। यदि माता पिता का सम्मान बेहद जरूरी हो गया है। माता पिता का समान बेहद जरूरी हो गया है। यदि माता पिता का समन तो समाज में कोई बुराई नहीं रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश सांखला आदि भी उपस्थित रहे। दगडू सेठ महाराज समिति के अध्यक्ष अभिषेक पंवार ने बताया कि 6 दिसंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय साहू, हिमांशु साहू, शुभम लश्कर, मुकुल साहू, हर्ष सारस्वत, मोहित गोयल आदि का सक्रिय योगदान है। अजमेर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला ने बताया कि कायस्थ मोहल्ला में प्रति वर्ष जो गणेश उत्सव मनाया जाता है, उसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की मांग पर रामनगर में भी गणेश उत्सव मनाने का निर्णय लिया। उन्हें खुशी है कि रामनगर के गणेश उत्सव में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। रामनगर के गणेश उत्सव के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414415354 पर जुगल पंवार से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-09-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment