Thursday, 4 May 2017

#2531
अजमेर में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों का प्रसारण डीडी स्पोटर्स चैनल पर भी। मंत्री भदेल ने युवाओं में बढ़ाई खेल भावना।
===================== 
अजमेर के चन्द्रवरदायी खेल स्टेडियम पर चल रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों का प्रसारण 5 मई से डीडी स्पोटर्स चैनल पर होने लगेंगे। इस प्रतियोगिता का समापन 7 मई को होगा। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे सुरेन्द्र अमरनाथ, गगन खेड़ा, प्रदेश के खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी भी उपस्थित रहेंगे। 4 मई को वार्ड 32 की बी टीम और वार्ड 26 की टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण के सम्पादक उपेन्द्र शर्मा, जेएलएन अस्पताल के कार्यालय अधीक्षक नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। उपेन्द्र शर्मा का कहना था कि जो युवा खेल भावना रखता है, उसी की सकारात्मक सोच होती है। खिलाड़ी अपने आप कई बुराईयों से बच जाता है। अजमेर शहर के 32 वार्डों में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने के लिए शर्मा ने श्रीमती भदेल को बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने भी कहा कि शुरू में यह कार्य कठिन लग रहा था लेकिन जिस तरह युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, उससे प्रतियोगिता आसान हो गई। हमने प्रत्येक वार्ड से दो टीमों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन सभी वार्डों में 2 से अधिक टीमें सामने आ गई। ऐसे में प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही मैच करवाकर प्रत्येक वार्ड से दो-दो टीमों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 वार्डों की 64 टीमों के कोई एक हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के सभी मैच राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप हो रहे हैं। खेल मैदान पर भी खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मैच देखने के लिए संबंधित टीमों के वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। विजेता टीम को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उप विजेता को 31 हजार तथा तीसरे नम्बर की टीम को 21 हजार का पुरस्कार मिलेगा।  
(एस.पी.मित्तल) (04-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment