Saturday, 12 July 2025
मुस्लिम बाहुल्य कश्मीर में कोई बंगाली घूमने नहीं जाएगा, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का यह बयान गलत है। पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्रियों ने घूमने की अपील की थी।
11 जुलाई को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नागरिक जब घूमने का प्रोग्राम बनाए तो जम्मू कश्मीर को भी शामिल करे। उमर ने कहा कि कश्मीर में आने वाले हर पर्यटक की सुरक्षा की उनकी जिम्मेदारी है। बदले हालातों में जम्मू कश्मीर में किसी भी पर्यटक को कोई खतरा नहीं है। उमर अब्दुल्ला के कथन का समर्थन करते हुए ममता बनर्जी ने भी कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को जम्मू कश्मीर घूमने जाना चाहिए। समय मिलने पर वह स्वयं भी जम्मू कश्मीर का भ्रमण करेगी। दोनों मुख्यमंत्रियों की इस अपील के बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमारे प्रदेश से कोई भी बंगाली मुस्लिम बाहुल्य कश्मीर में घूमने नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिंदू पर्यटक सुरक्षित नहीं है। जब पश्चिम बंगाल में ही हिंदू सुरक्षित नहीं है तो मुस्लिम बाहुल्य कश्मीर में सुरक्षित कैसे हो सकते हैं? शुभेंदु अधिकारी ने ऐसा बयान तब दिया है, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी देशवासियों से कश्मीर आने की अपील कर रही है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से कश्मीर में पर्यटन करने की अपील की है। मालूम हो कि गत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में जो 28 हिंदुओं की हत्या आतंकवादियों ने की, उसके बाद पर्यटकों का कश्मीर जाना बंद हो गया था। लेकिन अब धीरे धीरे पूरे जम्मू कश्मीर के हालात सुधर रहे हैं। पर्यटकें की संख्या भी बढ़ी है। केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के लिए भी सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए है। हालांकि 22 अप्रैल की घटना को आधार बनाकर ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसमें आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा गया। शुभेंदु अधिकारी ने जो बयान दिया, वह केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के विरुद्ध भी है। जब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला स्वयं अपील कर रहे है, तब शुभेंदु अधिकारी को गलत बयानी नहीं करनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की हार तभी होगी, जब भारत के नागरिक जम्मू कश्मीर में पर्यटन करने पहुंचेंगे।
S.P.MITTAL BLOGGER (12-07-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment