Friday, 29 August 2025
कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत के पिता के निधन पर मुहामी गांव में ही 6 सितंबर तक प्रतिदिन बैठक होगी।
पुष्कर के भाजपा विधायक और राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता सूरज सिंह रावत का 90 वर्ष की उम्र में 26 अगस्त को निधन हो गया। अंतिम संस्कार भी पुष्कर के निकट मुहामी गांव में किया गया। अब आगामी 6 सितंबर तक मुहामी गांव स्थित निवास स्थान पर ही प्रतिदिन बैठक रखी गई है। पुष्कर नगर परिषद के अध्यक्ष रहे कमल पाठक ने बताया कि प्रतिदिन हो रही बैठक में मंत्री रावत भी उपस्थित है। बाहर से आने वालों के लिए बैठक स्थल पर ही भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 28 अगस्त को मुहामी गांव आकर श्रद्धांजलि प्रकट की। इससे पहले भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुहामी गांव आए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कई केंद्रीय मंत्रियों ने मुहामी गांव आने के समाचार भिजवाए हैं। वीआईपी लोगों के आगमन को ध्यान में रखते हुए गांव के रास्तों की मरम्मत भी करवाई जा रही है। सड़क के दोनों ओर से झाडिय़ों को भी हटाया जा रहा है। कमल पाठक ने बताया कि जयपुर की ओर से आने वालों के लिए जगह जगज सूचना पट्ट लगाए गए हैं ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग से आसानी के साथ मुहामी गांव आया जा सके। इसी प्रकार अजमेर से आने वालों को गगवाना पुलिया के नीचे से गुजर कर मुहामी गांव पहुंचना होगा। आने वालों की संख्या को देखते हुए बैठक स्थल पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंत्री सुरेश रावत ने बताया कि 90 वर्ष की उम्र में भी उनके पिता को कोई बड़ा रोग नहीं था। उम्र की वजह से पिछले एक माह से उनका स्वास्थ्य कमजोर रहा। उन्होंने कहा कि आज राजनीति में जो सफलता हासिल की है उसके पीछे पिता का ही आशीर्वाद है। पिता ने ही उन्हें नेक रास्ते पर चलने की सीख दी। पिता ने जो शिक्षा दी उसी से वह पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा पिछले 12 वर्षों से कर रहे है। मोबाइल नंबर 9414006464 व 8955197294 पर स्वर्गीय सूरज सिंह रावत को अपनी श्रद्धांजलि दी जा सकती है। यह दोनों नंबर मंत्री सुरेश सिंह रावत से जुड़े हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (29-08-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment