Friday, 29 August 2025

भविष्य के स्वर्णिम युग को देखने का अधिकार क्या सिर्फ रॉयल फैमलियों को ही है? ब्रह्माकुमारी संस्थान में रॉयल फैमलियों का दो दिवसीय जश्न। लोकतंत्र में कितना उचित?

ब्रह्मकुमारीज संस्थान के आबू रोड (राजस्थान) स्थित मुख्यालय के परिसर में 28 अगस्त को देश भर की रॉयल फैमलियों का दो दिवसीय समारोह हो रहा है। संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अध्यात्म से जुड़े समारोह में पूर्व राजघरानों के सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेंगे। 30 राजघरानों के प्रमुख सदस्यों ने भाग लेने की स्वीकृति दी है। ये राजघराने ऐसे हैं जिनके पूर्वजों ने शासन किया है। इनमें ग्वालियर राजघराने के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल है। राजघरानों के सदस्यों को ठहराने के लिए संस्थान के आबू रोड स्थित भव्य परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। रॉयल फैमलियों के सदस्यों को आध्यात्मिक ज्ञान देने के साथ साथ भविष्य के स्वर्णिम युग की झलक भी दिखाई जाएगी। सवाल उठता है कि क्या भविष्य का स्वर्णिम युग देखने का अधिकार सिर्फ रॉयल फैमलियों को ही है? क्या ब्रह्मकुमारीज के स्वर्णिम युग को देश का आम नागरिक नहीं देख सकता? क्या स्वर्णिम युग पर रॉयल फैमिली का ही अधिकार है? क्या आम नागरिक स्वर्णिम युग की अनुभूति नहीं कर सकता है? सवाल यह भी है कि लोकतंत्र में सिर्फ रॉयल फैमलियों का समारोह कितना उचित है? लोकतंत्र में जब देश के हर नागरिक को समान अधिकार है तो सिर्फ रॉयल फैमलियों के लिए ही अलग से दो दिवसीय समारोह क्यों किया जा रहा है? क्या ब्रह्माकुमारी संस्थान के संचालकों की नजर में आम नागरिक और रॉयल फैमलियों के सदस्यों के बीच अंतर है? सिर्फ रॉयल फैमलियों का समारोह कर ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रह्माकुमारी संस्थान में विशेष व्यक्तियों को ही आध्यात्मिक ज्ञान दिया जाता है। संस्थान के संचालकों को यह समझना चाहिए कि ब्रह्मकुमारीज का महत्व आम नागरिकों की वजह से ही है। आम नागरिक ही संस्था से जुड़कर संस्थान को लोकप्रिय बना रहा है। यदि संस्थान के संचालक आम नागरिक को अलग कर देंगे तो फिर संस्थान का कोई महत्व नहीं रहेगा। संस्थान के संचालकों को ऐसे आयोजन करने चाहिए जिससे आम आदमी का जुडाव हो। S.P.MITTAL BLOGGER (28-08-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment