Wednesday, 3 December 2025
3 लाख रूपये से ज्यादा का दान कर अजमेर के समाजसेवी कालीचरण खण्डेलवाल अपना 85 वां जन्मदिन मनायेगें।
अजमेर के प्रमुख समाजसेवी और शिवचरण दास खंडेलवाल 4 दिसम्बर को सेवाभाव से अपना 85 वां जन्मदिन मनायेंगे। खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल का जन्मदिन मनाने के लिए खंडेलवाल के प्रशंसकों ने कोटड़ा के दाहर सेन स्मारक के निकट जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम और नागफणी स्थित आनन्द गोपाल गौशाला में विशेष प्रबन्ध किए है। अपनी सेवा भाव की भावना के अनुरूप खंडेलवाल ने जन्मदिन पर 2 लाख 11 हजार रुपये वृद्ध आश्रम और एक लाख रुपए गोशाला को दान देने की घोषणा की है। खंडलेवाल का कहना रहा कि उनका पूरा जीवन सेवा को समर्पित है। इसलिए वह अपना जन्मदिन वृद्धाश्रम में बेसहारा लोगों के बीच मना रहे है। 4 दिसम्बर को सुबह साढ़े दस बजे कोटडा के वृद्धाश्रम में सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर भजन गायक अशोक तोषनीवाल राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति भी देगें। खंडेलवाल का कहना रहा कि आश्रम में रह रहे 89 बेसहारा लोगों के चेहरे पर जो खुशी देखने को मिलेगी वही उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा। इसी प्रकार गौशाला में गायों को जब वे हरा चारा और गुड़ खिलायेगें तो उन्हें जीवन का परम सुख प्राप्त होगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि गौशालाओं के प्रति खंडेलवाल शुरू से ही संवेदनशील रहे है। मकर संक्राति के दिन गांधी भवन चौराहे पर बैठकर गौ माता के लिए धन संग्रह करते है हालांकि खंडेलवाल का दवाओं का बड़ा कारोबार है लेकिन गौ माता के संरक्षण के लिए वे चौराहे पर बैठने को भी तत्पर रहते है। वृद्धाश्रम और गौशालाओं का सहयोग करने में खंडेलवाल, पीछे नहीं रहते । यही वजह है कि कोटडा के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के लिए लिफ्ट तक की सुविधा है। यहां एक सामान्य घर से भी ज्यादा सुविधाएं बुजुर्गो को उपलब्ध करवायी जा रही है। खंडेलवाल के सहयोगी उमेश गर्ग ने बताया कि खंडेलवाल दो बार अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के अध्यक्ष रह चुके है। महासभा का अध्यक्ष रहते हुए उन्होनें देश भर में खंडेलवाल परिवारों को एकजुट करने को काम किया। महासभा के कामकाज को न केवल पारदर्शी बनवाया बल्कि जरूरतमंद परिवारों की मदद भी की। आज भी अजमेर में अनेक जरूरतमंद परिवारों को प्रतिमाह खाद्य साम्रगी का पैकेट उपलब्ध करवा रहे है। मोबाइल नम्बर 9414003357 पर कालीचरण खंडेलवाल को जन्मदिन की बधाई दी जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-12-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment