Monday, 13 October 2025

राष्ट्र सेविका समिति की शोभायात्रा में मातृ शक्ति का प्रदर्शन।

राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने पर अजमेर में 12 अक्टूबर को शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा रामनगर से प्रारंभ होकर पंचोली चौराहे पर संपन्न हुई। मार्ग में विभिन्न चौराहों पर शस्त्र प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा के बाद विजयादशमी उत्सव मनाया गया जिसमें प्रांत सेवा प्रमुख दर्शना ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि श्रीराम ने रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की । साथ ही साथ आज का दिन हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि विजयादशमी पर ही सेविका समिति की 1936 में स्थापना हुई, इस प्रकार आज हम 90 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तेे जिस प्रकार पुरुषों का संगठन है उसी प्रकार राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं के बीच काम करती है । शाखा के माध्यम से यह संगठन अनुशासन] चरित्र निर्माण के साथ साथ देशभक्त सेविकाओं का निर्माण करते हुए समाज के भीतर सेवा के कई कार्य कर रही है । दर्शना ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए कुछ बिंदुओं को लेकर उनके मध्य जायेंगे, जिसे हमने पंच परिवर्तन का नाम दिया है । जैसे सामाजिक समरसता, पर्यावरण रक्षा, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन एवं स्व का जागरण। कुटुंब प्रबोधन द्वारा परिवार में दादा दादी, ताऊ ताई चाचा चाची थे परंतु अब परिवार पति -पत्नी तक ही सीमित रहने लगा है । अब आधुनिकता के नाम पर परिवार छोटे हो रहे हैं जो गलत है । पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमें जागरूकता की आवश्यकता है। आज बच्चे स्कूल में पानी की बोतल ले जाते हैं ए आने वाले दिनों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी ले जाना होगा । हम प्रत्येक वर्ष कम से कम 2 पेड़ अवश्य लगाएं ऐसा संकल्प लें । नागरिक कर्तव्य के विषय में बताया कि अधिकार तो सबको याद रहता है किंतु हमारे कर्तव्य भी सबको याद रखना आवश्यक है । भारत माता के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है । शोभायात्रा में रानी लक्ष्मीबाई एवं विभिन्न क्रांतिकारी महिलाओं के रूप में नवयुवतियां तलवारए दंड तथा यष्टि के साथ विभिन्न साहसिक प्रदर्शन कर रही थी, समाज ने कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । महानगर कार्यवाहिका पूनम राणा ने बताया कि समिति के स्थापना के 90 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था । जिसमें कई महिला संगठनों ने भी भाग लिया जिनका उन्होंने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में लीलामणि गुप्ता मंजू लालवानी, ऋतु परिहा, रतन देवी सीमा पाराशर, दीपिका गर्ग ने भाग लिया। शोभायात्रा का नेतृत्व वर्षा लालवानी एवं सृष्टि गर्ग ने किया । S.P.MITTAL BLOGGER (13-10-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment