Wednesday 24 August 2016

छात्र संघ चुनाव परिणाम से राजस्थान में कांग्रेस को मिली संजीवनी।

#1691
छात्र संघ चुनाव परिणाम से राजस्थान में कांग्रेस को मिली संजीवनी।
--------------------------------------------
24 अगस्त को छात्रसंघ चुनावों के परिणाम से राजस्थान में कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है। गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जहां कांगे्रस का सूपड़ा साफ हो गया था, वहीं छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा की बराबरी कर ली है। कई जिलों में तो कांग्रेस के एनएसयूआई के उम्मीदवार भाजपा के एबीवीपी से आगे रहे हैं। पिछले चुनावों के परिणाम की वजह से कांग्रेस मृत प्राय: थी, लेकिन छात्र संघ चुनावों में जिस प्रकार एनएसयूआई के उम्मीदवार विजयी हुए हैं, उससे प्रतीत होता है कि राजस्थान में माहौल तेजी से बदल रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं कि छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सक्रिय भूमिका निभााई है। सत्ता में होने के कारण भाजपा के एबीवीपीके उम्मीदवारों को जितवाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश भर में एनएसयूआई के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक ही है। ऐसे में यही विद्यार्थी अगले विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। भाजपा को अब यह विचार करना चाहिए कि मात्र ढाई वर्ष में माहौल क्यों बदल रहा है। 

(एस.पी. मित्तल)  (24-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

No comments:

Post a Comment