Friday 17 March 2023

इतना संवेदनहीन प्रशासन अजमेर में कभी नहीं देखा।टूटी सड़कें ही कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने के लिए काफी हैं। आखिर किसने ओढ़ रखी है बेशर्मी की चादर?किशनगढ़ की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर विधायक सुरेश टांक ने डीजीपी को ज्ञापन दिया।

 
टांक का ज्ञापन:
अजमेर के किशनगढ़ उपखंड की बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में 16 मार्च को क्षेत्रीय विधायक सुरेश टांक ने राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डीजीपी को एक ज्ञापन भी दिया गया। इस ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुलिस की विफलता की वजह से किशनगढ़ उपखंड में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि सरे आम गोलियां भी चल रही है। अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है। ज्ञापन में पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं की जानकारी भी दी गई। इस पर डीजीपी मिश्रा ने तत्काल अजमेर के पुलिस अधीक्षक से बात कर कानून व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।  किशनगढ़ की बिगड़ी कानून व्यवस्था के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414010882 पर सुरेश टांक से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (16-03-2023)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment