Wednesday, 28 May 2025
विद्या भारती के नागौर स्थित शारदा बालिका निकेतन की छात्रा पूजा चौधरी ने दसवीं बोर्ड में 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफा पहनाकर आशीर्वाद दिया। राजस्थान में 939 विद्यालयों में तीन लाख विद्यार्थी अध्यनरत।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा राजस्थान के नागौर में संचालित शारदा बालिका निकेतन की छात्रा पूजा चौधरी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। यह संयोग ही रहा कि शिक्षा बोर्ड ने 28 मई को जब दसवीं का परिणाम घोषित किया, जब संघ प्रमुख मोहन भागवत नागौर के इसी शारदा बालिका निकेतन में तीन दिवसीय प्रवास पर थे। इस विद्यालय परिसर में ही संघ के कार्यकर्ताओं का 20 दिवसीय विकास वर्ग (प्रथम शिविर) चल रहा है। जब भागवत को छात्रा पूजा चौधरी की उपलब्धि की जानकारी हुई तो उन्होंने पूजा को बुलाया और राजस्थानी परंपरा के अनुरूप साफा बांध। साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। भागवत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि विद्या भारती से जुड़े विद्यालयों के विद्यार्थी भी 99 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर भागवत ने पूजा चौधरी से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। पूजा ने बताया कि किस प्रकार कड़ी मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंक हासिल की है। इस उपलब्धि में विद्यालय के शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा है। विद्यालय में अनुशासन का जो पाठ पढ़ाया जाता है, उसकी वजह से भी सभी विद्यार्थी पूरी लगनता के साथ पढ़ाई करते हैं। विद्या भारती के राजस्थान केंद्र के संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने बताया कि राजस्थान भर में इस समय विद्या भारती की 393 विद्यालय संचालित है। जिनमें करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। विद्यालय के कार्यव्यनिष्ठ और सेवा भावी शिक्षकों की वजह से सभी विद्यार्थी पूरी तरल लग्न के साथ अध्ययन करते हैं। समाज के मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चों को पढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस भी जनसहयोग से भी ली जाती है। विद्यालयों में पढ़ाई के साथ साथ परंपरागत खेलों का अभ्यास भी कराया जाता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (29-05-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment