Monday, 26 May 2025
आखिर ब्यावर के हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह के घर पर चल ही गया बुलडोजर। जेसीबी पर याकूब काठात को उल्टा लटका कर पीटने का मामला।
आखिर कर अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह के रायपुर स्थित आवास पर बुलडोजर चल ही गया। प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर के गुडिय़ा गांव के मकान पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी धराशायी कर दिया। यह कार्यवाही 26 मई को सुबह सुबह की गई। तेजपाल सिंह पर युवक याकूब काठात को जेसीबी पर उल्टा लटका कर बुरी तरह पीटने का आरोप है। हिस्ट्रीशीटर के मकान पर बुलडोजर चलाने का मुद्दा 25 मई को लिखे ब्लॉग में उठाया गया था। आमतौर पर ऐसे मामलों में पुलिस आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाती है। युवक याकूब काठात की पिटाई के मामले को भी प्रशासन और पुलिस ने गंभीरता से लिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तेजपाल सिंह के मकान के पर भी बुलडोजर चलाया। इससे पहले 25 मई को तेजपाल सिंह को गिरफ्तार किया और बाजार में जुलूस निकाला गया। ब्यावर के लोगों ने देखा कि जो तेजपाल याकूब काठात को बेरहमी से पीट रहा था, उसी तेजपाल सिंह को सड़क पर चलने में कठिनाई हो रही थी। कहा जा सकता है कि पुलिस ने तेजपाल सिंह की गुंडाई की हवा निकाल दी। प्रशासन और पुलिस ने यह संदेश दिया है कि यदि कोई दबंग व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो कि डीजल चोरी के शक में तेजपाल सिंह ने युवक याकूब की बेरहमी से पिटाई की थी। 7 अप्रैल की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 24 मई को वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद ही घटना की जानकारी का पता चला। जिस अमानवीयता के साथ याकूब को पीटा गया उसका वीडियो राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर प्रसारित हुआ। सरकार पर जो दबाव बना उसी का नतीजा रहा कि ब्यावर प्रशासन को हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह का जुलूस निकालना पड़ा और अगले दिन मकान पर बुलडोजर भी चलाया गया।
S.P.MITTAL BLOGGER (26-05-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment