Saturday 30 September 2017

भूपेन्द्र यादव ने गुजरात में की विजयादशमीं पर पूजा तो नरेश सालेचा दिल्ली में दलाई लामा से मिले। =========

#3088
भूपेन्द्र यादव ने गुजरात में की विजयादशमीं पर पूजा तो नरेश सालेचा दिल्ली में दलाई लामा से मिले।
=========
अजमेर से जुड़े राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने 30 सितम्बर को विजयादशमीं पर गुजरात के बोटाद जिला स्थित स्वामी नारायण सम्प्रदाय के कष्ट भंजन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। यादव ने इस अवसर पर मंदिर की परंपरागत पौषाक धोती पहनी। मंदिर के प्रतिनिधियों ने यादव को स्वामी नारायण सम्प्रदाय के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के धार्मिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मंदिर में पूजा अर्चना करता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। मालूम हो कि यादव केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ गुजरात के चुनाव प्रभारी हैं और इन दिनों गुजरात में ही डेरा जमाए हुए हैं। चुनाव आयोग कभी भी गुजरात में चुनाव की घोषणा कर सकता है। 
सालेचा दम्पत्ति मिले दलाई लामा सेः
अजमेर डीआरएम रहे नरेश सालेचा और उनकी पत्नी निर्मला सालेचा ने 27 सितम्बर को दिल्ली में बोध धर्म गुरु और नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त दलाई  लामा से मुलकात की। सालेचा ने कहा कि दलाई लामा से मुलाकात करना उनके लिए गर्व की बात है। बातचीत में लगा ही नहीं कि वे एक विश्व स्तरीय धर्म गुरु से मिल रहे हैं। इस मुलाकात में दलाई लामा ने सालेचा दम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मालूम हो कि सालेचा वर्तमान में रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 
एस.पी.मित्तल) (30-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

तो अब वसुंधरा सरकार के मंत्रियों पर होने लगे हैं हमले। कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाए आत्म विश्लेषण करें मंत्री-विधायक।

#3089
तो अब वसुंधरा सरकार के मंत्रियों पर होने लगे हैं हमले। कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाए आत्म विश्लेषण करें मंत्री-विधायक।
========
29 सितम्बर की रात को राजस्थान के पीडब्ल्यूडी और परिवहन मंत्री यूनुस खान जब अपने गृह जिले नागौर के गांव छोटी खाटू से गुजर रहे थे कि तभी उनके सरकारी वाहन पर हमला किया और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में यूनुस खान बड़ी मुश्किल से बच पाए। हमले के बाद यूनुस खान का आरोप रहा कि यह कांग्रेस की साजिश है। यूनुस खान कुछ भी कहें, लेकिन राजस्थान का राजनीतिक माहौल अभी ऐसा नहीं हुआ है, जिसमें एक दल दूसरे पर जानलेवा हमला करवावे। यूनुस खान को आरोप लगाने से पहले आत्म विश्लेषण करना चाहिए। यह आत्म विश्लेषण राज्य की भाजपा सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों को करना चाहिए। सत्ता के नशे में डूबे मंत्री और विधायक माने या नहीं, लेकिन उनके प्रति लोगों में नाराजगी है। यह सही है कि यूनुस खान पर हुए हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता। हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर प्रदेश में इतनी विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न क्यों हो रही है? जबकि नागौर तो भाजपा का गढ़ है। नागौर से यूनुस खान, अजय क्लिक जैसे मंत्री हैं तो सीआर चौधरी केन्द्र सरकार के मंत्री हैं। यूनुस खान को यह भी समझना चाहिए कि छोटी खाटू उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में आता है। यदि मंत्रियों को अपने ही घर में हमले का शिकार होना पड़े तो हालातों का अंदाजा लगा लेना चाहिए। 
आनंदपाल से जुड़ा हो सकता है हमलाः
मंत्री पर हमले के आरोप में पुलिस ने राजपूत समाज से जुड़े कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है।  ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि हमला आनंदपाल एनकाउंटर से जुड़ा हुआ है। इस एनकाउंटर को लेकर प्रदेश भर में राजपूत समाज का जो आंदोलन हुआ उसमें नागौर ही केन्द्र बिन्दू रहा। पूरे आंदोलन में यूनुस खान की भूमिका को लेकर भी सरकार के प्रति राजपूत समाज में नाराजगी है। हालांकि इस नाराजगी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से भी अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यूनुस खान पर हमला यह बताता है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों का समाज पर कोई असर नहीं हो रहा है।
मंत्री और विधायक आचरण सुधारेंः
भाजपा के मंत्री और विधायकों को अपने आचरण को सुधारने की जरुरत है। घमंडी आचरण की वजह से अधिकांश मंत्रियों और विधायकों के प्रति नाराजगी है। अगले वर्ष राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा के विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं के साथ सीधा संवाद करना चाहिए। 
एस.पी.मित्तल) (30-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

दरगाह के सामने स्वयं सेवकों का हुआ कदम ताल। पुष्प वर्षा भी हुई। अजमेर में विजयादशमीं पर संघ का पथ संचलन। =======

#3091
दरगाह के सामने स्वयं सेवकों का हुआ कदम ताल। पुष्प वर्षा भी हुई। अजमेर में विजयादशमीं पर संघ का पथ संचलन।
=======
इसे अजमेर में कौमी एकता का मिजाज ही कहा जाएगा कि 30 सितम्बर को विजयादशमीं के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हजारों स्वयं सेवकों ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के सामने कदम ताल किया। दरगाह बाजार में खड़े अनेक मुसलमानों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की। जब स्वयं सेवक कदम ताल करते हुए दरगाह के सामने से गुजर रहे थे, तब लोगों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। पूरा माहौल साम्प्रदायिक सद्भावना से भरा हुआ था। हालांकि प्रशासन ने अपने स्तर पर दरगाह के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन माहौल को देखते हुए साफ प्रतीत हो रहा था कि अजमेर में कट्टरता पर सद्भावना भारी है। अजमेर में वर्ष भर में ऐसे कई अवसर आते हैं, जब दरगाह के बाहर कौमी एकता का मंजर नजर आता है। चेटीचंड के जुलूस में शामिल हजारों लोगों के सिर पर दरगाह के बाहर मौलाई कमेटी के चीफ सैयद अब्दुल गनी गुर्देजी और उनसे जुड़े खादिम दस्तार बंदी करते हैं।
शानदार रहा पथ संचलनः
30 सितम्बर को संघ के महानगर का पथ संचलन शानदार रहा। महानगर के संघ चालक सुनील दत्त जैन की अगुवाई में निकले इस पथ संचलन में स्वयं सेवकों ने देश भक्ति के संकल्प का जोरदार प्रदर्शन भी किया। जैन ने बताया कि इस बार 93 वर्ष हो गए जब संघ ने अपना स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया है। संघ की स्थापना के समय जो संकल्प लिया गया था, वह पूरा हो रहा है। संघ आज समाज के हर वर्ग में अपनी भूमिका निभा रहा है। आज के पथ संलचन को दो भागों में विभाजित किया गया था। कॉलेज के विद्यार्थियों और तरुण वर्ग के स्वयं सेवकों का पथ संचलन मोइनिया इस्लामिया स्कूल से शुरू हुआ जो मदार गेट, नया बाजार, दरगाह बाजार, नला बाजार होता हुआ पुनः इसी स्कूल पर समाप्त हुआ। बालक वर्ग के स्वयं सेवकों ने केसरगंज क्षेत्र में पथ संचलन किया।
राष्ट्रवाद की भावना जरूरी-वेद माथुरः
पथ संचलन से पूर्व मोइनिया स्कूल के मैदान पर संघ की ओर से शक्ति पूजन का समारोह रखा गया। इसमें शस्त्र पूजन के बाद मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक वेद माथुर ने कहा कि आज देश में राष्ट्रवाद की भावना जरूरी हो गई है। यह भावना हमारे नैतिक चरित्र से ही आएगी। देश के किसी भी नागरिक के लिए देश भक्ति सबसे पहले होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ न केवल चरित्र निर्माण कर रहा है, बल्कि युवाओं को जागरुक कर राष्ट्र भक्ति की भावना भी प्रबल कर रहा है। समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए चित्तौड़ प्रांत के शारीरिक शिक्षण प्रमुख कार्तिकेय नागर ने संघ की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
देवनानी, गहलोत और पलाड़ा आदि भी दिखेः
संघ के समारोह में स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा आदि भी उपस्थित रहे।
एस.पी.मित्तल) (30-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

आज के बाबा रावण से भी बढ़कर हैं-तरुण सागर।

#3093
आज के बाबा रावण से भी बढ़कर हैं-तरुण सागर।
=====
कवड़े वचनों के लिए विख्यात जैन संत तरुण सागर महाराज ने कहा कि आज के बाबा रावण से भी बढ़कर हैं। तरुण सागर इन दिनों राजस्थान के सीकर में चातुर्मास कर रहे हैं। 30 सितम्बर को श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए तरुण सागर ने कहा कि रावण ने सीता जी के अपहरण का अपराध किया था, लेकिन अपहरण के बाद कोई बदसलूकी नहीं की। लेकिन हम देख रहे हैं कि आज के बाबा महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे घिनौने कृत्य कर रहे हैं। आज के बाबा रावण से भी बढ़कर अपराधी हैं। समाज को ऐसे बाबाओं से सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को धर्म का अनुसरण तो करना चाहिए, लेकिन अंध भक्त होकर नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी साधु-संत का जीवन तपस्या का होता है। यदि कोई साधु संत ऐशो आराम की जिन्दगी जीता है तो फिर वह धर्म के अनुरूप आचरण नहीं करता। 
एस.पी.मित्तल) (30-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Thursday 28 September 2017

आखिर सुरेन्द्र सिंह शेखावत भाजपा में शामिल हुए। इधर पायलट अजमेर आए, उधर जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने निलम्बन रद्द किया। ============

#3083
आखिर सुरेन्द्र सिंह शेखावत भाजपा में शामिल हुए। इधर पायलट अजमेर आए, उधर जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने निलम्बन रद्द किया।
============
28 सितम्बर को जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने अजमेर के बागी नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत को भाजपा में फिर से शामिल कर लिया। परनामी ने उम्मीद जताई कि शेखावत अब पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अजमेर में भाजपा को मजबूत  करने का काम करेंगे। माना जा रहा है कि अजमेर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर शेखावत को भाजपा में शामिल करवाने में अजमेर दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की सक्रिय भूमिका रही है। शेखावत को भाजपा में शामिल करवाने में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का भी दबाव रहा है। हालाकि शेखावत के भाजपा में शामिल होने से उत्तर क्षेत्र के विधायक व स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी खुश नहीं होंगे। क्योंकि शेखावत पूर्व में भी उत्तर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी जता चुके है। देवनानी और शेखावत की लड़ाई जग जाहिर रही है। शेखावत के भाजपा में आने से अब श्रीमती भदेल को भी राजनैतिक दृष्टि से मजबूती मिलेगी।
बागी उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था मेयर का चुनाव :
मालूम हो कि शेखावत ने वर्ष 2015 में भाजपा के बागी उम्मीदवार के तौर पर अजमेर नगर निगम में मेयर का चुनाव लड़ा था। तब शेखावत ने कांग्रेस के पार्षदों की मदद से 60 में से 30 मत प्राप्त कर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार धर्मेन्द्र गहलोत की बराबरी कर ली लेकिन बाद में जब लॉटरी की पर्ची से परिणाम घोषित किया गया तो गहलोत की जीत हो गई। हालाकि इस परिणाम को शेखावत ने अदालत में चुनौती भी दी लेकिन अदालत का फैसला भी गहलोत के पक्ष में रहा। बगावत करने की वजह से ही शेखावत को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलम्बित कर दिया गया।
चम्पालाल महाराज ने कराया समझौता :
मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और शेखावत के बीच पिछले दिनों राजगढ़ स्थित मसाणियां भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने समझौता करवाया था। भैरव धाम पर गहलोत  और शेखावत ने महाराज के सामने यह संकल्प लिया कि वह भविष्य में कभी भी झगड़ा नहीं करेंगे। इस सुलह के बाद ही शेखावत का भाजपा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया था।
पायलट को झटका :
शेखावत के भाजपा में शामिल होने से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को भी झटका लगा है। मेयर के चुनाव में भाजपा में बगावत करने के पीछे पायलट की ही भूमिका थी। यदि कांग्रेस के दो-तीन पार्षद क्रॉस वोटिंग न हीं करते तो आज कांग्रेस की मदद से ही शेखावत अजमेर के मेयर होते। भाजपा ने 28 सितम्बर को शेखावत को तब भाजपा में शामिल किया जब पायलट अजमेर शहर में साइकिल रैली कर रहे थे।
एस.पी.मित्तल) (28-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

साइकिल पर सवार होकर पायलट ने अजमेर में जीत की संभावनाओं को तलाशा। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियों में उत्साह भरा। =======

#3079
साइकिल पर सवार होकर पायलट ने अजमेर में जीत की संभावनाओं को तलाशा। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियों में उत्साह भरा।
=======
28 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अजमेर में साइकिल पर सवार होकर लोकसभा के उपचुनाव में अपनी जीत की संभावनाओं को तलाशा। हालांकि कांग्रेस की ओर से 28 सितम्बर को प्रदेश भर में महंगाई और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया गया। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पायलट ने अजमेर में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके लिए साइकिल रैली निकाली गई। पायलट ने स्वयं साइकिल चलाई और यह संदेश देने का प्रयास किया कि महंगाई और पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोग अब साइकिल चलाने को मजबूर हंै। लेकिन इस साइकिल रैली के पीछे पायलट की उपचुनाव की रणनीति भी रही। कांग्रेस का आम कार्यकर्ता चाहता है कि लोकसभा के उपचुनाव में अजमेर से पायलट ही उम्मीदवार हों। हालांकि पायलट ने अभी तक भी चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया है। लेकिन पायलट पहले अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होना चाहते हैं। यही वजह रही कि 28 सितम्बर को साइकिल पर सवार होकर पायलट ने यह जाना कि अजमेर के लोगों में उनके प्रति कितनी हमदर्दी है। रणनीति के अनुसार जिले भर से कार्यकर्ताओं को अजमेर बुलाया गया। ताकि पायलट की हौंसला अफजाई हो सके। देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ और शहर अध्यक्ष विजय जैन ने इस बात के भरपूर प्रयास किए कि लोगों की अधिक से अधिक उपस्थिति रखा जाए।
उत्तर और दक्षिण के क्षेत्रों में हुई रैलीः
चुनाव गणित के हिसाब से ही पायलट की साइकिल रैली अजमेर शहर के दक्षिण और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में की गई। रैली की शुरुआत दक्षिण क्षेत्र के राजा साइकिल चैराहे से हुई और समापन उत्तर क्षेत्र में आने वाले गांधी भवन चैराहे पर हुआ। यहां पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना भी की। पायलट ने राज्य की भाजपा सरकार को भी कोसा।
जीत कांग्रेस की होगी-पायलटः
रैली के दौरान मीडिया से संवाद करते हुए पायलट ने कहा कि अजमेर से कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव लड़े, लेकिन जीत कांग्रेस की ही होगी। यदि हाईकमान कहेगा तो मैं स्वयं भी चुनाव लड़ूंगा। मैं पहले भी दो बार अजमेर से चुनाव लड़ चुका हंू। अजमेर के आम लोगों से मेरा सीधा संबंध है। मैंने सांसद और फिर केन्द्रीय मंत्री रहते हुए अजमेर का जो विकास करवाया, उसे पिछले साढ़े तीन वर्ष में रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह पता है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता मेरी उम्मीदवारी की घोषणा का इंतजार कर रहा है। आज जिस तरह कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली में उत्साह दिखाया है उससे यह तय हो गया है कि न केवल उपचुनाव में बल्कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी।
रैली में साइकिल रिक्शे का उपयोगः
कांगे्रस के जो बुजुर्ग और अस्वस्थ नेता साइकिल नहीं चला सके, उन्हें साइकिल रिक्शाओं का उपयोग करना पड़ा। हालांकि पायलट के साथ देहात और शहर कमेटी के अध्यक्षों ने साइकिल चलाई, लेकिन वहीं पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, पूर्व विधायक रघु शर्मा, श्रीमती नसीम अख्तर, डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, ललित भाटी आदि ने साइकिल रिक्शे का उपयोग किया। दक्षिण क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार हेमंत भाटी के नेतृत्व में युवाओं ने बड़ी संख्या में साइकिल चलाई।
डूडी भी साथ रहेः
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी भी पायलट की साइकिल रैली में साथ रहे। डूडी ने भी कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की वजह से आम लोग परेशान है। अब तो केन्द्र सरकार की नीतियों पर भाजपा के नेता भी खिलाफ बोलने लगे हैं।
एस.पी.मित्तल) (28-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

कश्मीर में रमजान अहमद और म्मांयार में हिन्दुओं की सामूहिक हत्याओं पर अब रोहिंग्या मुसलमानों के हिमायती चुप क्यों हैं? =======

#3080
कश्मीर में रमजान अहमद और म्मांयार में हिन्दुओं की सामूहिक हत्याओं पर अब रोहिंग्या मुसलमानों के हिमायती चुप क्यों हैं?
=======
28 सितम्बर को कश्मीर घाटी के बांदीपोरा में बीएसएफ के जवान रमजान अहमद को सुपुर्दे-ए- खाक कर दिया गया। रमजान अहमद का पूरा परिवार गमगीन और महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था। आतंकवादियों ने रमजान अहमद को इसलिए मारा क्योंकि वह बीएसएफ में नौकरी कर रहा था। आतंकवादी नहीं चाहते कि कश्मीर का कोई युवक देश के सुरक्षा बलों में काम करें, इसलिए पहले लेफ्टिनेंट कर्नल उमर फैयाज और कश्मीर पुलिस के डीएसपी पंडित अयूब को भी मौत के घाट उतार दिया गया। पिछले दो दिनों में मीडिया में यह बात भी सामने आई है कि म्मांयार में हिन्दुओं की सामूहिक हत्याएं की गई। हिन्दुओं की हत्याएं उन इलाकों में हुई जहां रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या ज्यादा थी। सवाल उठता है कि देश में जो लोग रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने की हिमायत कर रहे हैं वे रमजान अहमद और हिन्दुओं की समूहिक हत्याओं पर चुप क्यों है? क्या रमजान अहमद और म्मांयार में रहने वाले हिन्दू इंसान नहीं हैं? जबकि न तो रमजान अहमद और न म्मांयार के हिन्दुओं ने कोई अपराध किया। म्मांयार में सिर्फ दहशत फैलाने के लिए हिन्दुओं को मौत के घाट उतारा गया तो रमजान अहमद को सुरक्षा बल में काम करने की सजा दी गई। क्या किसी कश्मीरी को इसलिए मार डाला जाएगा कि वह सुरक्षा बलों में काम करता है? रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले प्रशांत भूषण की भी बोलती बंद है। रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में देश भर में मौन जुलूस निकाले गए। लेकिन रमजान अहमद के हत्या के विरोध में एक मोमबत्ती भी नहीं जलाई जा रही है।
एस.पी.मित्तल) (28-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

आखिर पिता यशवंत सिन्हा को जवाब देने के लिए बेटे जयंत सिन्हा को आना ही पड़ा। बेटे के हमले के बाद नरम पड़े यशवंत।

#3081
आखिर पिता यशवंत सिन्हा को जवाब देने के लिए बेटे जयंत सिन्हा को आना ही पड़ा। बेटे के हमले के बाद नरम पड़े यशवंत।
========
मैंने पहले भी लिखा है कि मैं न तो भविष्यवेत्ता हंू और न ही दिल्ली में बैठ कर हाई लेवल की पत्रकारिता करता हंू। मैं तो राजस्थान की धार्मिक नगरी अजमेर में बैठकर रोजाना अपने तीन-चार ब्लाॅग लिखता हंू। 27 सितम्बर को जब दिन भर देश के प्रमुख हिन्दी और अंग्रेजी न्यूज चैनलों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक आर्टिकल को लेकर चर्चा हो रही थी, तब मैंने अकेले ने देश के सामने यशवंत सिन्हा के बेटे और केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का मुद्दा रखा। मैंने साफ-साफ कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि यशवंत सिन्हा आर्थिक नीतियों पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार की आलोचना करें और उनका बेटा जयंत सिन्हा उसी सरकार में मंत्री बने रहें। हालांकि मेरे 27 सितम्बर के ब्लाॅग पर कुछ लोगों ने प्रतिकूल टिप्पणी भी की, लेकिन 28 सितम्बर को मुझे इस बात का संतोष रहा कि मैंने अजमेर में बैठकर जयंत सिन्हा का जो मुद्दा उठाया, उसी के अनुरूप दिल्ली में राष्ट्रीय राजनीति में विचार हुआ। 28 सितम्बर को जयंत सिन्हा का एक आर्टिकल टाइम्स आॅफ इंडिया में प्रकाशित हुआ है। इस आर्टिकल में जयंत सिन्हा ने उन सभी सवालों का जवाब दिया है जो उनके पिता यशवंत सिन्हा ने अपने आर्टिकल में उठाए थे। जयंत ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी गेम चेंजर साबित होंगे। सरकार की वर्तमान आर्थिक नीति नए भारत के निर्माण के लिए है। छह माह में देश की अर्थव्यवस्था का आंकलन किया जाना उचित नहीं है। आने वाले दिनों में नोटबंदी और जीएसटी के सुखद परिणाम सामने आएंगें।
यशवंत सिन्हा नरम पड़ेः
जयंत सिन्हा ने जिस अंदाज में अपने पिता को जवाब दिया, उसके बाद यशवंत सिन्हा नरम पड़ गए। 28 सितम्बर को टाइम्स आॅफ इंडिया में अपने बेटे का जवाब पढ़ने के बाद यशवंत सिन्हा ने एएनआई न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर को बुलाकर सरकार के प्रति अपना नरम रुख रखा। यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैंने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की योग्यता पर कोई सवाल नहीं उठाया। मेरा तो इतना ही कहना था कि जेटली के पास वित्त मंत्रालय के अलावा भी दूसरे मंत्रालयों का काम रहता है, इसलिए वह अपने मंत्रालय को पूरा समय नहीं दे पाते। जहां तक जीएसटी के लागू करने का सवाल है तो में स्वयं भी इसका पक्षधर हंू, लेकिन मैं चाहता था कि जीएसटी को एक अप्रैल 2018 से लागू किया जाता। चूंकि सरकार ने गत वर्ष नवम्बर में नोटबंदी की थी, इसलिए एक जुलाई से जीएसटी को लागू नहीं किया जाना चाहिए था। चूंकि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया गया है, इसलिए व्यापारी वर्ग को परेशानी हो रही है। अर्थव्यवस्था नोटबंदी के झटके से उभर भी नहीं पाई थी कि सरकार ने जीएसटी लागू का एक और झटका दे दिया।
एस.पी.मित्तल) (28-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Wednesday 27 September 2017

लगातार दूसरे दिन भी सरकारी कार्यशाला में नहीं आईं जिला प्रमुख। अजमेर की जिला परिषद के सदस्यों की भी रुचि नहीं।

#3078
लगातार दूसरे दिन भी सरकारी कार्यशाला में नहीं आईं जिला प्रमुख। अजमेर की जिला परिषद के सदस्यों की भी रुचि नहीं।
======
सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में लगातार दूसरे दिन 27 सितम्बर को भी जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया नहीं आईं। जिला प्रमुख की अनदेखी के चलते ही परिषद के सदस्यों ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई। जबकि सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण थी। इस कार्यशाला में विकास योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उसकी क्रियान्विति और पात्र व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी गई। पंचायती राज विभाग ने इस दो दिवसीय कार्यशाला पर लाखों रुपया खर्च भी किया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के जिन जानप्रतिनिधियों को इसका लाभ उठाना था वे ही नहीं आए। ऐसे में दोपहर के भोजन के पैकेट का लुत्फ जिला परिषद के कर्मचारियों ने ही उठाया। अजमेर में जिला परिषद के 32 सदस्य हैं। इनमें से 22 सत्तारुढ़ भाजपा के हैं। कम से कम भाजपा की जिला प्रमुख और सदस्यों को तो इस कार्यशाला में उपस्थिति दर्ज करवानी ही चाहिए थी।
नाराज है जिला प्रमुखः
जानकार सूत्रों के अनुसार जिला परिषद के अधिकारियों से जिला प्रमुख वंदना नोगिया नाराज हैं। सूत्रों की माने तो कार्यशाला की वजह से ही नोगिया 26 और 27 सितम्बर को जिला परिषद ही नहीं गई। नोगिया ने स्वीकार किया कि कार्यशाला की अध्यक्षता उन्हें ही करनी थी, लेकिन अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने की वजह से कार्यशाला में भाग नहीं ले सकीं। सवाल उठता है कि जिस कार्यशाला का आयोजन सरकार की ओर से ही किया गया है, उस कार्यशाला में भाग लनेे से बड़ा और क्या कार्यक्रम हो सकता है? जिला प्रमुख का ऐसा व्यवहार तब सामने आ रहा है जब कुछ ही दिनों में अजमेर में लोकसभा के उपचुनाव होने हैं। पंचायती राज व्यवस्था में जिला प्रमुख का पद पूरे जिले में सबसे बड़ा है। ऐसे में उपचुनाव में भी भाजपा के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिला प्रमुख की ही होगी। देखना है कि छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने वाली जिला प्रमुख नोगिया लोकसभा उपचुनाव की बड़ी चुनौती का सामना कैसे करती हैं? गत वर्ष सरकारी वाहन पर लाल बत्ती को लेकर हुआ विवाद भी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा।
एस.पी.मित्तल) (27-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

मोदी सरकार के कार्यकाल में तीसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक कितने मायने रखती है। म्मांयार में फिर किया आतंकी कैम्पों पर हमला।

#3077
मोदी सरकार के कार्यकाल में तीसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक कितने मायने रखती है। म्मांयार में फिर किया आतंकी कैम्पों पर हमला।
=====
27 सितम्बर को तड़के भारतीय सेना ने एक फिर म्मांयार की सीमा में घुसकर आतंकी कैम्पों को नष्ट किया। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली तीन वर्ष पूरानी सरकार में यह तीसरा अवसर है जब हमारी सेना ने किसी दूसरे देश की सीमा में घुसकर हमला किया है। दो वर्ष पहले म्मांयार में तथा फिर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैम्पों पर हमला बोला था। 27 सितम्बर के हमले में नागा उग्रवादी निशाने पर रहे। जानकार सूत्रों के अनुसार म्मांयार में 15 किलो मीटर तक घुसकर सेना ने लांग्खू गांव के निकट नागा उग्रवादियों को भारी नुकसान पहुंचा। इसमें हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ। म्मांयार में यह कार्यवाही तब क गई जब म्मांयार के रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए भारत में वाद-विवाद हो रहा है। मोदी सरकार ने सुप्रमी कोर्ट में हलफनामा देने रोहिंग्या मुसलमानों के एक गुट के संबंध पाक के आतंकवादियों से होना बताए हैं। इसलिए रोहिंग्या मुसलमानों को शरण नहीं दी जा रही। जहां एक ओर मोदी सरकार ने रोहिंग्याओं को शरण देने से इंकार कर दिया, वहीं 27 सितम्बर को म्मांयार में सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि विदेशी धरती पर आतंकियों ने कोई साजिश की तो ऐसे आतंकियों को उसी देश सबक सिखाया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (27-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

तो यशवंत सिन्हा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल अपने बेटे जयंत सिन्हा को क्यों नहीं समझाते? अखबार में लेख लिखने से कुछ नहीं होगा।

#3076
तो यशवंत सिन्हा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल अपने बेटे जयंत सिन्हा को क्यों नहीं समझाते? अखबार में लेख लिखने से कुछ नहीं होगा।
=====
27 सितम्बर को इंडियन एक्सप्रेस अखबार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का एक लेख प्रकाशित हुआ है। इस लेख में जहां नोटबंदी की आलोचना की गई है, वहीं जीएसटी लागू करने को अर्थव्यवस्था में गिरावट का कारण बताया गया है। सब जानते हैं कि यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हैं। यदि यशवंत सिन्हा को आम व्यक्ति की परेशानियों की इतनी ही चिंता है तो उन्हें सबसे पहले अपने बेटे से मंत्री पद से इस्तीफा दिलवाना चाहिए। यदि जयंत सिन्हा नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हैं तो फिर नरेन्द्र मोदी पर भी दबाव बनेगा। यशवंत सिन्हा के किसी अखबार में लेख लिखने के बाद टीवी चैनलों पर कितनी भी बहस हो जाए उसका कोई असर नहीं होगा। यशवंत सिन्हा माने या नहीं, लेकिन आज उनका बेटा जयंत ही उनकी बात से सहमत नहीं है, तो फिर लेख लिखने का क्या फायदा? ऐसा नहीं हो सकता कि जयंत सिन्हा मंत्री की हैसियत से सरकार की सुविधाओं का उपभोग भी करते रहे और यशवंत सिन्हा अपने बेटे की सरकार की आलोचना करते रहे। यशवंत सिन्हा आज भी भाजपा में बने हुए हैं। सवाल यह उठता है कि जब उन्हें सरकार की नीतियों पर ऐतराज है तो फिर भाजपा से इस्तीफा क्यों नहीं देते? यह माना कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से व्यापारी वर्ग परेशान है, बाजार में भीषण मंदी का दौर है। यशवंत सिन्हा के मन में परेशान लोगों की इतनी ही हमदर्दी है तो उन्हें सबसे पहले अपने बेटे से इस्तीफा दिलवाना चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (27-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

अजमेर में भक्तों ने भजन गायक नरेन्द्र चंचल को माता के स्वरूप में माना। यह है भारत की सनातन संस्कृति।

#3075

=====
26 सितम्बर की रात को देश के सुविख्यात भजन गायक नरेन्द्र चंचल ने अजमेर के आजाद पार्क में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। सब जानते हैं कि चंचल न तो कोई संत है और न ही धर्मगुरु। लेकिन इसके बाद भी अजमेर के भक्तों ने चंचल को नवरात्र में माता का स्वरूप माना। लोगों ने चंचल को माता की चुनरी ओढाई और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। चंचल भी इस आदर और सम्मान  से अभीभूत नजर आए। यही वजह रही जो चुनरी उन्हें ओढाई गई उन्हें चंचल ने माता के प्रसाद के तौर पर भक्तों को बांट दिया। जिन भक्तों को चंचल द्वारा पहनाई गई चुनरी मिली वह स्वयं को भाग्यशाली समझ रहे थे। भक्तों को ऐसा लगा जैसे स्वयं माता रानी ने चुनरी भेजी है। जिन लोगों ने चंचल की चुनरी ओढी वे स्वयं को गौरवांवित समझ रहे थे। मैं यह सब बातें इसलिए लिख रहा हंू ताकि युवा पीढ़ी को हमारी सनातन संस्कृति का अहसास हो। जब हम एक भजन गायक को माता के स्वरूप में देख सकते हैं तो फिर हमें उन सब बुराईयों से बचना चाहिए, जिनकी वजह से हम अनेक परेशानियां झेल रहे हैं। नरेन्द्र चंचल पर माता रानी की कृपा ही कहा जाएगा कि वह पिछले 37 वर्षों से लगातार माता के भजन गा रहे हैं। जब सिर्फ भजन गाने से ही चंचल माता के स्वरूप में देखे जाते हैं तो फिर माता रानी की शक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। हमारी सनातन संस्कृति में माता के नौ प्रमुख स्वरूप माने गए हैं। इसलिए नवरात्र का उत्सव 9 दिनों तक मनाया जाता है। दसवें दिन भले ही रावण को जलाया जाता हो, लेकिन असली ताकत नवरात्र में मात की पूजा अर्चना से ही मिलती है।
मेहंदी खोला मंदिर का आभारः
नवरात्र के दिनों में नरेन्द्र चंचल जैसे महंगे भजन गायक को अजमेर में बुलाने के लिए शास्त्री नगर स्थित श्राइन बोर्ड मेहंदी खोला का आभार प्रकट किया जाना चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, पंकज टांक, विकास टांक, योगेन्द्र भाटी, पार्षद ज्ञान सारस्वत, संदीप भार्गव आदि ने पूरे आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की। आजाद पार्क के विशाल मैदान में आकर्षक मंदिर बना कर माता रानी की प्रतिमा स्थापित की और चंचल की प्रसिद्धि के अनुरूप स्टेज बनाया। पूरा आजाद पार्क खचाखच भरा था। हालांकि चंचल स्टेज पर रात 11 बजे आए। लेकिन आते ही भजनों की झड़ी लगा दी। बिना रुके एक के बाद एक लोकप्रिय भजन गाए तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इससे पहले हरियाणा के भजन गायक नरेश सेन और अजमेर के विमल गर्ग ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। शास्त्री नगर में ही मेहंदी खोला का भव्य मंदिर बना हुआ है।
एस.पी.मित्तल) (27-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

135 करोड़ की येाजना के शिलान्यास पर भी ब्यावर में भाजपा की फूट चैराहे पर। विधायक शंकर सिंह रावत की वजह से कोई मंत्री भी नहीं आया।

#3074
135 करोड़ की येाजना के शिलान्यास पर भी ब्यावर में भाजपा की फूट चैराहे पर। विधायक शंकर सिंह रावत की वजह से कोई मंत्री भी नहीं आया।
=======
आमतौर पर लाख दो लाख की योजना के शिलान्यास या उद्घाटन के मौके पर सत्तारुढ़ राजनीतिक दल के नेता श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन 26 सितम्बर को अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में जब 135 करोड़ की सीवरेज योजना का शिलान्यास समारोह हुआ तो क्षेत्रीय भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ही सर्वेसर्वा बने रहे। विधायक ने अपनी समर्थक नगर परिषद के सभापति श्रीमती बबीता चैहान को बुलाकर शिलान्यास समारोह सम्पन्न करवा लिया। संगठन पदाधिकारी के नाम पर मंडल अध्यक्ष जय किशन बल्दुआ और दिनेश कटारा ही उपस्थित रहे। सवाल उठता है कि जब 135 करोड़ की सीवरेज योजना का शिलान्यास हो रहा था तो राज्य की भाजपा सरकार का कोई मंत्री क्यों नहीं आया ? हालांकि इसमें केन्द्र सरकार अमृत योजना में धनराशि देगी, लेकिन राज्य सरकार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इतनी बड़ी योजना के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री नहीं तो कम से कम नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी को तो आना ही चाहिए था। लेकिन अजमेर जिले के मंत्री वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल तक उपस्थित नहीं रहीं। भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम और सुरेश रावत संसदीय सचिव भी हैं, लेकिन इन्हें भी आमंत्रित नहीं किया गया। इतना ही नहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष बीपी. सारस्वत भी अनुपस्थित रहे। सारस्वत तो हर विधायक के कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं। यदि सारस्वत को सम्मान पूर्वक बुलाया जाता तो वे जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते। भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी भी समारोह में उपस्थित नहीं थे।
विधायक रावत का रवैयाः
असल में भाजपा के विधायक रावत के रवैए की वजह से मंत्री और संगठन के पदाधिकारी ब्यावर आने से कतराते हैं। रावत ब्यावर से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। लेकिन फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहली बार विधायक बने पुष्कर के सुरेश रावत को संसदीय सचिव बना दिया। इससे भी शंकर सिंह रावत असंतुष्ट बताए जाते हैं। इसलिए ब्यावर में जो भी सरकारी कार्य होता है उसमें विधायक ही सर्वेसर्वा होते हैं। अपने रवैए की वजह से ही रावत ने दोनों मंडल अध्यक्ष पद पर अपने चेहतों को बैठा दिया है। ऐसे में जिला संगठन अथवा अग्रिम संगठनों की भी परवाह विधायक को नहीं है। भले ही ऐसे समारोहों में आम लोग व कार्यकर्ता न आए। हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के समारोह में पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने जो कार्यक्रम किए उसमें ज्यादा भीड़ देखी गई। लेकिन विधायक रावत भूतड़ा को भाजपा का बागी बता कर मेहनत पर पानी फेर देते हैं। भले ही भूतड़ा ने पिछला चुनाव बागी उम्मीदवार के तौर पर लड़ा हो, लेकिन आज भी भूतड़ा और उनके हजारों समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर चलते हैं। विधायक रावत को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हैं। उनके समर्थकों को कहना है कि रावत तो तीसरी बार भी रावत मतों के दम पर जीतेंगे। चूंकि ब्यावर में ग्रामीण क्षेत्रों में रावत मतदाता अधिक हैं, इसलिए चुनाव की रणनीति में शंकर सिंह का पलड़ा भारी रहता है। इसमें कोई दो राय नहीं अपने विधानसभा क्षेत्र के रावत मतदाताओं पर विधायक की पकड़ मजबूत है। इसलिए वे ब्यावर के शहरी मतदाताओं की परेशानियों को दूर करने में कोई रुचि नहीं रखते हैं। सीवरेज का फायदा भी सिर्फ ब्यावर शहर के लोगों को होगा।
एस.पी.मित्तल) (27-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

आज तक का आॅपरेशन पद्मावती राजस्थान में राजपूत समाज की एकता को कमजोर करेगा।

#3070
आज तक का आॅपरेशन पद्मावती राजस्थान में राजपूत समाज की एकता को कमजोर करेगा।
========
26 सितम्बर को टीवी न्यूज चैनल आजतक ने आॅपरेशन पद्मावती का जो प्रसारण किया, उससे राजस्थान में राजपूत समाज की एकता प्रभावित होगी। पहले फिल्म पद्मावती का विरोध और फिर आनंदपाल के एनकाउंटर के मामले में राजपूत समाज की एकता देखने को मिली थी। फिल्म पद्मावती के मामले में जहां निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली को लिखित में समझौता करना पड़ा, वहीं आनंदपाल के मामले में राज्य सरकार भी नरम दिखी। लेकिन राजपूत समाज की इस एकता को आॅपरेशन पद्मावती से धक्का लगेगा। इस आॅपरेशन में करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी और अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बीच तो दीवार खींची है साथ ही यह भी प्रतीत होता है कि डेढ़ करोड़ के लालच में समाज के सम्मान का सौदा किया गया। हालांकि आज तक के स्टिंग में पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ, लेकिन करणी सेना के महाराष्ट्र के प्रभारी उम्मेद सिंह ने साफ-साफ कहा कि यदि डेढ़ करोड़ की राशि दे दी जाए तो कोई भी निर्माता किसी भी प्रकार की फिल्म बना सकता है। यह स्टिंग मुगल शासक औरंगजेब के जीवन पर बनने वाली तथाकथित फिल्म को लेकर हुआ था। गंभीर बात यह है कि इस स्टिंग में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने भी संवाद किया और औरंगजेब पर फिल्म बनाने से पहले मुम्बई में उम्मेद सिंह से बात करने को कहा। सुखदेव सिंह ने कहा कि उम्मेद सिंह जो बात करेगा उस पर राजस्थान में करणी सेना सहमत होगी। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का भी कोई विरोध न हो, इसके लिए भी दोनों राजपूत नेताओं ने बात की। राजस्थान में राजपूत समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। अपनी आन बान शान के लिए समाज के लोगों ने बड़ी कुर्बानी दी है। चित्तौड़ के महाराणा प्रताप की वीरता इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है। ऐसे में यदि समाज का कोई प्रतिनिधि जन भावनाओं के विरुद्ध कोई काम करता है तो इससे समाज की एकता प्रभावित होगी ही। अच्छा हो जिन लोगों के नाम आॅपरेशन पद्मावती में आए हैं वे अपने पक्ष को समाज के समक्ष रखें ताकि एकता बनी रहे।
एस.पी.मित्तल) (26-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Tuesday 19 September 2017

#3043
स्मार्ट सिटी में बातें ज्यादा काम कम हो रहा है। स्वायत्त शासन मंत्री कृपालनी की उपस्थिति में देवनानी और अजमेर के अन्य जनप्रतिनिधियों ने जताया असंतोष।
============
19 सितम्बर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने अजमेर जिले की स्थानीय निकाय संस्थाओं के प्रमुखों, विधायकों तथा भाजपा संगठन प्रमुख, प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। अजमेर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना था, लेकिन निकायों के प्रमुखों, विधायकों और भाजपा के पदाधिकारियों का कहना रहा कि अफसरशाही की वजह से निकायों का काम संतोषजनक नहीं है। 
स्मार्ट सिटी में काम कम बाते ज्यादा-देवनानी:
बैठक में अजमरे उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने स्पष्ट कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बानने की योजना में काम कम और बातें ज्यादा हो रही हैं। यदि कार्यों की गति इसी प्रकार रही तो अजमेर को स्मार्ट बनाने में वर्षों लग जाएंगे। उन्होंने मंत्री कृपलानी को सुझाव दिया कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें ताकि कामों का गति मिल सके। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में लगे अधिकारी और इंजीनियर बातें बहुत करते हैं, लेकिन मौके पर काम बहुत कम होता है।
स्ट्रीट लाइट पर नाराजगी:
जनप्रतिनिधियों ने सबसे ज्यादा गुस्सा स्ट्रीट लाइट का संचालन करने वाली ईएसएल कंपनी पर उतारा। अजमेर नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, पुष्कर के पालिकाध्यक्ष कमल पाठक आदि का कहना रहा कि कंपनी के कर्मचारी जन शिकायतों का समाधान नहीं करते हैं। चूंकि कंपनी पर राष्ट्रीय स्तर पर कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए कर्मचारी कोई परवाह नहीं करते। संवाद में यह बात भी सामने आई कि अजमेर जिले में स्ट्रीट लाइट का ठेका इस कंपनी को दिलवाने में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह की भूमिका रही है। इसलिए कंपनी के कर्मचारी किसी से भी नहीं डरते हैंं। स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, विधायक भागीरथ चौधरी आदि ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा। संवाद में देहात भाजपा के अध्यक्ष प्रो.बी.पी.सारसस्वत और शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने विचार रखे। यादव ने कहा कि निकाय अधिकारियों का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। यादव का यह भी कहना रहा कि बैठक में एजेंडे के विपरित संवाद हो रहा है। अधिकारी वर्ग अपनी मनमर्जी कर रहा है। इस पर मंत्री कृपलानी ने यादव को इशारों में समझाया कि वे उनसे अलग से बात कर लें। 
दो माह से लगातार जल रही है लाइट-सरस्वत:
बैठक में देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रो.बी.पी.सारस्वत ने कहा कि सिविल लाइन स्थित उनके आवास के बाहर स्ट्रीट लाइट पिछले दो माह से लगातार जल रही हैं। दिन में भी लाइट जलने की शिकायत उन्होंने नगर निगम से लेकर सरकार के पोर्टल तक पर दर्ज कराई, लेकिन आज तक भी सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जब मेरे घर के बाहर ही स्ट्रीट लाइट का ये हाल है तो फिर जिले में हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। सारस्वत की बात सुनते ही मंत्री कृपलानी ने तत्काल मौके पर भेज कर सच्चाई पता लगाया। 
नालों को कवर करें-भदेल:
श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि उनके दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खुले नालों को कवर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना ऐसी बनाई जाए जिसमें उनके विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी सुविधाएं मिल सके। 
नहीं आए तीन विधायक :
बैठक में केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम, पुष्कर के सुरेश सिंह रावत तथा मसूदा की श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा नहीं आईं। इन तीनों विधायकों की गैर मौजूदगी संवाद में चर्चा का विषय बनी रही। 
हर समस्या का समाधान होगा-कृपालनी :
बैठक में श्रीचंद कृपलानी ने अजमेर के जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहती हैं कि अजमेर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो, इसलिए अजमेर को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का कभी अंत नहीं होता। लेकिन हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने लाया जाए। अब जब अजमेर में उपचुनाव होने हैं तो फिर सरकार की उपलब्धियां भी सामने आनी चाहिए। उन्होंने विधायकों और स्थानीय निकायों के प्रमुखों से कहा कि वे अपनी समस्याएं लिखित में उन्हें दे दें वे सबका का समाधान करवाएंगे। 
एस.पी.मित्तल) (19-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3042
नोबल शांति पुरस्कार विजेता सू ची ने भी माना की रोहिंग्या मुसलमानों में आतंकी भी हैं। अंतर्राष्ट्रीय दबाव में नहीं आएगा म्मांयार।
==========
19 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ की सभा में म्मांयार की स्टेट काउंसलर और नोबल शांति पुरस्कार आंग सांग सू ची की ओर से स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि म्मांयार अंतर्राष्ट्रीय दबाव में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के आराकान इलाके में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के बीच आतंकी भी हैं जो हमारे देश का माहौल बिगड़ रहे हैं। सरकार की ओर से हाल ही में ऐसे तत्वों के विरुद्ध जो कार्यवाही की गई है वह उचित है। उन्होंने माना कि मानवाधिकार का उल्लंघन ठीक नहीं है, लेकिन रोहिंग्या मुसलमानों का एक वर्ग पुलिस बलों पर हमले और देश विरोधी काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो शरणार्थी लौटना चाहते हैं वे जांच के बाद म्मांयार आ सकते हैं। सू ची के ताजा बयान से भारत के रुख को भी मदद मिली है। एक दिन पहले ही केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर रोहिंग्या मुसलमानों की उपस्थिति को गैर कानूनी करार दिया था। केन्द्र सरकार का कहना रहा कि रोहिंग्या मुसलमानों के एक वर्ग के संबंध पाकिस्तान के आतंकवादी गुटों से है, इसलिए इन्हें भारत में शरण नहीं दी जा सकती है। अब जब नोबल शांति पुरस्कार विजेता सू ची ने भी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सख्त टिप्पणी की है तब भारत के रुख को समर्थन मिला है। मालूम हो कि म्मांयार में लोकतंत्र की बहाली के लिए सू ची ने लम्बा संघर्ष किया। उन्हें कई वर्षों तक जेल में भी रहना पड़ा। लोकतंत्र के लिए किए गए संघर्ष पर ही उन्हें शांति का नोबल पुरस्कार मिला। ऐसे में रोहिंग्या मुसलमानों पर सू ची का दिया गया बयान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में महत्व रखता है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरी दुनिया में आवाज उठ रही है।
एस.पी.मित्तल) (19-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3041
सीएम वसुंधरा राजे ने संघ प्रमुख भागवत को दी सरकार की रिपोर्ट। नासाज तबीयत के बारे में ली जानकारी। 
========
19 सितम्बर को जयपुर के भारती भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने मुलाकात की। भागवत तीन दिन के जयपुर प्रवास पर हंै। 19 सितम्बर को प्रवास का अंतिम दिन रहा। फाइल का फोल्डर लेकर पहुंची राजे ने भागवत के सामने अपनी सरकार के काम काज और विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संघ के काम काज की दृष्टि से सीएम की मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया है। संघ प्रमुख के प्रवास के समय संबंधित प्रांत के प्रचारक और प्रमुख स्वयं सेवक अपने-अपने संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। चूंकि भाजपा भी संघ परिवार का सदस्य है। इस नाते सीएम राजे ने भी अपनी सरकार की रिपोर्ट दी। भागवत ने सीएम राजे के कथन को भी उसी अंदाज में सुना, जिसमें दूसरे संगठनों के प्रमुखों को सुना। आम तौर पर संघ प्रमुख कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, लेकिन सीएम राजे की तबीयत खराब होने के संबंध में भागवत ने सलाह दी कि वे पहले अपने स्वास्थ का ख्याल रखंे। सीएम ने बताया कि वे पिछले तीन दिन से बूंदी जिले के दौरे पर थीं। आसोज की झुलसा देने वाली गर्मी में गांव-ढाणी के दौरे तथा लगातार जनसुनवाई व सरकारी बैठकों की वजह से थकावट कुछ ज्यादा ही हो गई। भागवत और राजे की मुलाकात का माहौल भी अच्छा रहा। इस मुलाकात में जयपुर के रामगंज क्षेत्र में हाल ही में हुई आगजनी और कफ्र्यू की घटना पर विचार हुआ। सीएम ने बताया कि किन परिस्थतियों में हालात बिगड़े और प्रशासन ने किस सूझबूझ से नियंत्रण पाया। 
एस.पी.मित्तल) (19-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3040
सीकर में गैंगरेप, जोधपुर में व्यापारी की हत्या जैसी घटनाएं सरकार की छवि खराब कर रही हैं। बड़े अफसर भी खुले आम झगड़ रहे हैं।
=========
19 सितम्बर को राजस्थान का जोधपुर शहर बंद रहा, तो सीकर में दिनभर हंगामा होता रहा। जोधपुर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक वासुदेव इसरानी की सरेआम हत्या और सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक व शिक्षक द्वारा 12वीं की एक छात्रा के साथ गैंगरेप जैसी घटनाएं राजस्थान में सरकार की छवि खराब कर रही हैं। यह छवि तब खराब हो रही है, जब राजस्थान में भाजपा की सरकार को लोकसभा  के दो और एक विधानसभा के उपचुनाव की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जोधपुर में सरेआम व्यापारी की हत्या पर तो हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर और विनीत कुमार ने पुलिस और सरकार के कामकाज पर बेहद ही सख्त टिप्पणी की है। दोनों न्यायाधीशों ने व्यापारी की हत्या पर कहा कि यदि हम पुलिस कमिश्नर होते तो अब तक इस्तीफा दे देते। या तो पुलिस नाकारा है या फिर अपराधियों से मिली भगत है। पुलिस नाम की कोई चीज नहीं है। शहर भाग्य भरोसे चल रहा है। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी से राजस्थान में पुलिस महकमे का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना है कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चल रही सरकार हाईकोर्ट की टिप्पणी को कितनी गंभीरता के साथ लेती है। 
सीकर के स्कूल में गैंगरेप: 
गुरुग्राम के रेयान स्कूल में एक सात वर्षीय मासूम छात्र की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र में चलने वाले जनता बाल निकेतन स्कूल की 12वीं की छात्रा के साथ स्कूल के प्रबंधक जगदीश यादव, शिक्षक जगत सिंह गुर्जर के द्वारा गैंगरेप करने का गंभीर मामला उजागर हो गया। अब 18 वर्षीया पीड़िता जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। शर्मनाक बात तो यह है कि बार-बार बलात्कार करने के बाद छात्रा का गर्भपात शाहपुरा राजनीश अस्पताल में करवाया गया और तभी छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि पुलिस ने दोनों बलात्कारियों को हिरासत में लेकर अस्पताल के डाॅक्टर रजनीश और डाॅक्टर कानन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन आखिर सवाल उठता है कि हमारी बेटियां स्कूलों में सुरक्षित क्यों नहीं है? असल में अपराधी पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को भी शिक्षा के मंदिर चलाने के लाइसेंस दे दिए जाते हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस स्कूल का मालिक ही छात्रा से बलात्कार कर रहा है तो उस स्कूल के हालात कैसे होंगे? यूं दिखाने को राजस्थान में सरकार ने महिला आयोग बना रखा है, लेकिन जाहिर है कि इस आयोग की कोई प्रभावी भूमिका नहीं है। आपराधिक तत्वों में कानून का भय नहीं है। 
झगड़ रहे हैं अफसर: 
एक ओर जहां हाईकोर्ट सरकार के काम काज पर प्रतिकूल टिप्पणी कर रहा है, तो वहीं सरकार में बैठे आईएएस स्तर के अधिकारी आपस में झगड़ रहे हैं। आयुर्वेद विभाग के शासन सचिव आर वेकेटश्वरन अपने अधिनस्थ मेडिशनल प्लांटस बोर्ड के सदस्य सचिव भरत तेमनी को सस्पेंड करने की धमकी देते हैं। तो तेमनी का कहना है कि वेकेटश्वरन मेरे बाॅस नहीं हैं। असल में दो अफसरों के झगड़े में भी सरकार की लापरवाही ही है। तेमनी 1987 बैच के आईएसएफ अधिकारी हैं। जबकि उन्हें 1990 बैच के आईएएस वंेकटेश्वरन के अधीन नियुक्त किया गया। यदि सरकार में बैठे लोग थोड़े भी समझदार होते तो एक सीनियर को जूनियर के नीचे नियुक्ति नहीं देते।
उपचुनाव की है चुनौतियां:
हालांकि राजस्थान में अगले वर्ष नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन इससे पहले भाजपा सरकार को इसी वर्ष होने वाले दो लोकसभा (अजमेर और अलवर) और एक विधानसभा का (भीलवाड़ा के माडलगढ़) के उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा। सरकार में बैठे लोग माने या नहीं, लेकिन ये तीनों उपचुनाव चुनौती भरे हैं। ऐसे में जहां सरकार की उपलब्धियां सामने आनी चाहिए वहां सरेआम हत्या, गैंगरेप, जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
एस.पी.मित्तल) (19-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Monday 18 September 2017

#3038
भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या मुसलमान। केन्द्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा। पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्यों नहीं लेते शरण।
==========
18 सितम्बर को केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा पेश कर रोहिंग्या मुसलमानों को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा माना है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक रोहिंग्या मुसलमानों के सम्पर्क पाकिस्तान के अनेक आतंकी संगठनों से हैं। इतना ही नहीं खूंखार आतंकी संगठन आईएस से भी तार जुड़े हुए हैं। हवाला के जरिए भी रोहिंग्या मुसलमानों को मदद मिलती है, मानव तस्करी में भी लिप्त हैं। हलफनामे में गृह मंत्रालय ने रोहिंग्य मुसलमानों की उपस्थित को भारत में गैरकानूनी माना है। 16 पन्ने के हलफनामे में कहा गया है कि अनेक रोहिंग्या मुसलमानों ने भारत में मतदाता पहचान पत्र तथा पेन कार्ड तक बनवा लिए हैं। हलफनामे में कहा गया कि यदि रोहिंग्य मुसलमानों को भारत में शरण दी जाती है तो भारत के नागरिकों के अधिकारों का हनन होगा। मालूम हो कि म्मांयार से 40 हजार रोहिंग्या मुसलमान भारत में आ चुके हैं। इनमें से 10 हजार से ज्यादा आतंकवाद ग्रस्त कश्मीर में हैं। 
प्रशांत भूषण की है याचिकाः
आम आदमी के संस्थापक सदस्य रहे प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि म्मांयार में इन मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे पर अब प्रशांत भूषण से जवाब मांगा गया है। इस मामले में 3 अक्टूबर को सुनवाई होगी। 
पाक-बांग्लादेश क्यों नहीं देते शरण?ः
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सुब्रह्मणय स्वामी ने सवाल उठाया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान और बांग्लादेश शरण क्यों नहीं देते हैं? यदि मुसलमानों को अपने समुदाय के लोगों की इतनी ही चिंता है तो उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश पर दबाव बनाकर रोहिंग्या मुसलमानों को वहां बसाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि जब पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे मुस्लिम राष्ट्र ही रोहिंग्य मुसलमानों को शरण देने को तैयार नहीं है तो फिर भारत में शरण देने का माहौल क्यों बनाया जा रहा है? रोहिंग्या मुसलमानों ने म्मांयार में जो कृत्य किया उसी की वजह से उन्हें म्मांयार से भगाया गया है। रोहिंग्य मुसलमानों को भारत में रहने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। स्वामी ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि रोहिंग्य मुसलमानों को शरण दिलवाने के लिए जुम्मे की नमाज के बाद जुलूस निकाले जा रहे हैं। जबकि  कश्मीर घाटी से 4 लाख हिन्दुओं को पीट-पीट कर भगा दिया, लेकिन किसी ने भी हिन्दुओं की वापसी की मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि रोहिंग्य मुसलमानों पर बेवहज की राजनीति की जा रही है। भारत में रोहिंग्य मुसलमानों को किसी भी स्थिति में शरण नहीं दी जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (18-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3037
अजमेर के अमित वाजपेयी को मिला श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार।
============
राजस्थान पत्रिका के जयपुर संस्करण के सम्पादकीय प्रभारी अमित वाजपेयी को श्रीफल पत्रकारिता से सम्मानित किया गया। वाजपेयी अजमेर के रहने वाले हैं और उन्होंने पत्रिका के अजमेर संस्करण में लम्बे समय तक कार्य किया है। 17 सितम्बर को बैंगलूरू में आचार्य पुष्प दंत सागर, मुनि प्रमुख सागर और मुनि पूज्य सागर के सान्निध्य में हुए भव्य धार्मिक समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया गया। यह पुरस्कार पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद कुलिश की स्मृति में दिए जाते हैं। इस वर्ष भी देश के 6 पत्रकारों को यह पुरस्कार दिया गया। प्रशंसा पत्र, श्रीफल और शाॅल के साथ-साथ 21 हजार रुपए की राशि दी गई। इससे पहले भी अखबार के प्रबंधन के साथ अच्छे संबंधों को लेकर भी वाजपेयी को सम्मानित किया जा चुका है। पत्रकारिता के क्षेत्र में वाजपेयी का उल्लेखनीय योगदान है। मोबाइल नम्बर 9571886633 पर वाजपेयी को बधाई दी जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (18-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Sunday 17 September 2017

#3033
कांग्रेस और भाजपा को अब राजस्थान में दो नहीं तीन उप चुनावों का सामना करना पड़ेगा। अलवर के भाजपा सांसद चांदनाथ का भी निधन।
====
17 सितम्बर को अलवर के भाजपा सांसद महंत चांदनाथ का भी निधन हो गया। चांदनाथ लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें कैंसर के जानलेवा रोग से नहीं बचाया जा सका। चांदनाथ के निधन के साथ ही अब राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस को तीन उपचुनावों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले अजमेर के भाजपा सांसद सांवरलाल जाट और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ की भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का स्वाइन फ्लू से निधन हो गया था। राजस्थान में अगले वर्ष नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में दोनों राजनीतिक दलों के लिए दो लोकसभा और विधानसभा का उपचुनाव महत्वपूर्ण होगा। जहां सत्तारुढ़ भाजपा को अपनी साख बचानी होगी, वहीं कांग्रेस को भी यह साबित करना होगा कि प्रदेश की जनता भाजपा शासन से परेशान है। भाजपा के लिए ये उपचुनाव  आसान नहीं होंगे। 
एस.पी.मित्तल) (17-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3036
एक सप्ताह में दूसरी बार अजमेर में रावत समाज ने दिखाई ताकत। लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज।
==========
17 सितम्बर को अजमेर जिले के बांदनवाड़ा कस्बे में रावत सेना का एक बड़ा सम्मेलन हुआ। एक सप्ताह में यह दूसरा अवसर रहा जब जिलेभर के रावत इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। हालांकि रावत सेना के सम्मेलन में मंच से बार बार कहा गया कि इसका उद्देश्य राजनीतिक नहीं है। लेकिन सब जानते हैं कि गत 10 सितम्बर को जब पुकर में रावत समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह हुआ था, तब अनेक रावत नेताओं ने मंच से खुलकर राजनीति की बातें की। सब जानते हैं कि भाजपा सांसद सांवरलाल जाट के निधन से अजमेर में लोकसभा के उपचुनाव होने हैं। ऐसे अजमेर का राजनीतिक माहौल पहले से ही गर्म है। एक सप्ताह में दूसरी बार रावतों के एकत्रित होने से प्रतीत होता है कि अन्य जातियों के मुकाबले रावतों ने भी अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया। पुष्कर स्थित रावत महासभा के अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत ने तो पुष्कर के सम्मेलन में स्पष्ट कहा था कि यदि रावत समुदाय को गुर्जरों की तरह आरक्षण के लिए विशेषदर्जा नहीं दिया गया तो उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
कुंदन सिंह रावत की रही भूमिकाः
बांदनवाड़ा में रावत सेना का सम्मेलन करवाने में महेन्द्र सिंह और गोपाल सिंह के साथ-साथ सेना के संयोजक कुंदन सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि कुंदन ने भी अपने संबोधन में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की बात कही, लेकिन सब जानते हैं कि कुंदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के विश्वास पात्रों में से हैं। पायलट की मेहरबानी से ही कुंदन कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठक बने हुए हैं। जब कोई राजनेता अपने समाज में भी सक्रिय होता है तो उसकी महत्वकांक्षा के बारे में सब जानते हैं। रावत सेना को मजबूत करने में कुंदन की भी भाग दौड़ रही है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ही 17 सितम्बर को कोई तीन सौ वाहनों  की रैली भी कुंदन के नेतृत्व में ही निकाली गई।
अजमेर में खासा महत्वः
यंू तो राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़ तथा जयपुर में रावत समुदाय के लोग हैं, लेकिन सबसे ज्यदा असर अजमेर जिले में है। उपचुनाव के मद्देनजर अजमेर संसदीय क्षेत्र से भले ही ब्यावर को अलग कर दिया गया हो, तो भी पुष्कर में 40 हजार, नसीराबाद में 25 हजार, मसूदा में 40 हजार तथा अजमेर शहर के निकटवर्ती गांवों में 20 हजार से ज्यादा रावत मतदाता माने जाते हैं। उम्मीदवारी जताने वाले रावतों का कहना है कि पहले भी पांच बार अजमेर से रासा सिंह रावत सांसद चुने गए हैं। 
सामाजिक कुरीतियां मिटाने का संकल्पः
सम्मेलन में सामाजिक एकता के संकल्प के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का निर्णय भी लिया गया। सम्मेलन में युवाओं को आगे लाने की बात कही गई। सम्मेलन में रावत समाज का प्रथम संत समागम, प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे समारोह करने का भी निर्णय लिया गया। रावत सेना से जुड़ने के लिए मोबाइल नम्बर 9414009085, 9929283257, 9413949259 तथा 9001437376 पर सम्पर्क करने के लिए कहा गया। इस सम्मेलन को सफल बनाने में रामकमल सिंह, शक्ति सिंह, चमन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, हरचंद राजोरिया, वेद प्रकाश मसूदा, युवाराज सिंह आदि की भी सक्रिय भूमिका रही।
एस.पी.मित्तल) (17-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3035
रक्तदान में अजमेर अग्रवाल समाज के युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
=======
17 सितम्बर को अजमेर में अग्रसेन जयंती के महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल पाठशाला भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ मैंने दीप प्रज्ज्वलित कर और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मेरे साथ जयंती महोत्सव के प्रमुख अशोक पंसारी, विष्णु मंगल, गोपालचंद गोयल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल आदि थे। शिविर संयोजक संदीप बंसल, मनोज गर्ग व नितेश बिंदल ने बताया कि रक्तदान के लिए युवाओं में भारी उत्साह है। इस उत्साह को देखते हुए ही जवाहर लाल नेहरू अस्पताल और मित्तल अस्पताल की चिकित्सा टीमों को बुलाया गया है। रक्तदान के प्रति युवाओं जागृती बढ़ी है। शिविर में मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरवाया गया। जयंती समारोह के दौरान ही कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
एस.पी.मित्तल) (17-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3034
राजेश टंडन के शो में अजमेर के सब अफसर पहुंचे। रिटायर डीजीपी मनोज भट्ट का शानदार हुआ इस्तकबाल।
=========
आम तौर पर यही माना जाता है कि प्रभावशाली व्यक्ति के बुलावे पर ही बड़े प्रशासनिक अधिकारी पहुंचते हैं। लेकिन 16 सितम्बर की रात को फाॅयसागर रोड स्थित होटल ग्रेंड जीनिया के खूबसूरत परिसर में राजेश टंडन के निमंत्रण पर प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद थे। टंडन ने हाल ही में डीजीपी के पद से रिटायर हुए मनोज भट्ट के सम्मान में समारोह रखा था। इसे टंडन पर बजरंग चैराहा स्थित अम्बे माता मंदिर की कृपा ही कहा जाएगा कि समारोह में रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, कलेक्टर गौरव गोयल, एसपी राजेन्द्र सिंह चैधरी, आईपीएस राममूर्ति, डीआरएम पुनीत चावला के साथ-साथ अनेक आरएएस और आरपीएस मौजूद थे। पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व सांसद रासा सिंह  रावत आदि भी उपस्थित रहे।
शानदार हुआ इस्तकबालः
टंडन ने मनोज भट्ट का नागरिक सम्मान करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़ी दोनों अंजुमनों के पदाधिकारियों और दरगाह के प्रमुख खादिम सैयद अब्दुल गनी गुर्देजी ने दस्तारबंदी कर भट्ट का सम्मान किया। गनी गुर्देजी ने जहां भट्ट को नोटों का हार पहनाया, वहीं अंजुमन के अध्यक्ष मोईन सरकार, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, मुन्नवर चिश्ती, इकबाल चिश्ती, शेखजादा जुल्फीकार चिश्ती आदि ने शाॅल ओढ़ाया। कोई एक घंटे तक माला पहनाने वालों की लाइन लगी रही। पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने भी आशीर्वाद दिया।
अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे टंडन वर्तमान में किसी भी प्रभावी पद पर नहीं है, लेकिन फिर भी उनके संबंध समाज के सभी वर्गों के लोगों से हैं। 16 सितम्बर को भट्ट का अजमेर आना मुश्किल था, क्योंकि उनकी सास जयपुर में एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थीं, लेकिन भट्ट अपने पुराने साथी टंडन के आग्रह को टाल नहीं सके। बजरंगगढ़ चैराहा स्थित अम्बे माता मंदिर के संचालन और विकास में टंडन की मुख्य भूमिका है। मंदिर के माध्यम से वे जरुरतमंदों की सहायता भी करवाते हैं। टंडन के इल्म और व्यवहार के बारे में और अधिक जानकारी उनके मोबाइल नम्बर 9829071211 पर ली जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (17-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3032
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लम्बी उम्र के लिए ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश कर दुआ की। अजमेर में हुए अनेक कार्यक्रम।
=========
17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सूफी परंपरा के अनुरूप पवित्र मजार पर चादर पेश की गई। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों ने दरगाह में नरेन्द्र मोदी की लम्बी उम्र के लिए दुआ की। कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं। इस मौके पर मोर्चे के अध्यक्ष शफिक खान, अशफान चिश्ती, सरदार तेजपाल सिंह, जावेद शेख, मोइन खान आदि उपस्थित रहे।
दरगाह में चला स्वच्छता अभियानः
ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट ही बड़े पीर रोड स्थित 800 वर्ष पुरानी मीरा नातवांशाह की दरगाह में भी प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान चलाया गया। दरगाह से जुड़े सैयद मंसूर अली ने बताया कि बुजुर्ग कमर अली दरवेश के नेतृत्व में सम्पूर्ण दरगाह परिसर में सफाई की गई। इससे हाजी कुर्बान हुसैन आदि शामिल थे। 
ब्रेन ट्यूमर का हुआ आॅपरेशनः
अजमेर के वार्ड तीन के लोकप्रिय पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सार्थक बनाने के लिए 17 सितम्बर को सरकार की भामाशाह योजना में हनुमान प्रसाद के ब्रेन ट्यूमर का आॅपरेशन पुष्कर रोड स्थित प्राइवेट मित्तल अस्पताल में करवाया गया। डाॅ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आॅपरेशन सफल रहा है। पार्षद के अनुसार इतने बड़े और महंगे आॅपरेशन के लिए मरीज से कोई राशि नहीं ली गई है।
रंग भरो प्रतियोगिता व मिट्टी की प्रतिमा का निःशुल्क वितरणः
वार्ड 60 के भाजपा पार्षद चन्द्रेश सांखल के नेतृत्व में रीजनल काॅलेज चैराहे के निकट आनासागर चैपाटी पर बच्चों के लिए स्वच्छता प्रकल्प के अंतर्गत चित्रकला  तथा रंग भरो प्रतियोगिता की गई। बच्चों ने अपने मन से स्वच्छता और पर्यावरण पर चित्र बनाए और रंग भरे। इसी प्रकार लोगों को मिट्टी से बनी दुर्गा प्रतिमाएं निःशुल्क वितरित की गई। इससे पहले बच्चों ने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं पर रंग भी भरे। संकल्प से सिद्धि तक के अभियान में लोगों से स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलवाई गई। सांखला ने बताया कि बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साह रहा। करीब 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया, इस अवसर पर मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव आदि ने सांखला के प्रयासों की प्रशंस की। 
एस.पी.मित्तल) (17-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Saturday 16 September 2017

#3031
पेट्रोल मूल्य वृद्धि से क्या कार-स्कूटर वाले भूखे मर जाएंगे? केन्द्रीय मंत्री एल्फोंस का बयान कितना उचित। इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना।
==========
16 सितम्बर को केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के.जे.एल्फोंस का एक ऐसा बयान सामने आया है जो जले पर नमक छिड़कने वाली कहावत को चरितार्थ करता हैं। एल्फोंस ने पेट्रोल और डीजल की मूल्स वृद्धि के सवालों के जवाब में कहा कि पेट्रोल  और डीजल का उपभोग करने वाले कार और स्कूटर मालिक भूखे नहीं मर रहे हैं। जब आप कार और स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर टैक्स चुकाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यूपीए की सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए जबकि पूरा देश जानता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार टैक्स से एकत्रित राशि को गरीबों के कल्याण के लिए खर्च करती है। यह माना कि जो व्यक्ति पचास लाख या इससे भी अधिक की कीमत वाली कार का इस्तेमाल करता है वह 70 रुपए प्रति लीटर की दर पर भी पेट्रोल खरीद सकता है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री एल्फोंस को यह जमीनी हकीकत समझनी चाहिए कि डीजल और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि सिर्फ कार और स्कूटर वालों पर ही नहीं होती। इसका असर आम व्यक्ति पर पड़ता है। जब परिवहन खर्च बढ़ जाएगा तो परचूनी के सामान से लेकर फल-सब्जी तक महंगे होंगे। डीजल की मूल्यवृद्धि से किसानों पर भी आर्थिक भार पड़ेगा। इतना ही नहीं ट्रेनों और बसों से सफर करने वाले भी प्रभावित होंगें। पूरे देश में इस समय डीजल और पेट्रोल के मूल्य को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस समय एक बैरल कच्चा तेल मात्र 45 डाॅलर में मिल रहा है, और देश में डीजल 65 रुपए व पेट्रोल 75 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि यूपीए के कार्यकाल में जब एक बैरल तेल 110 डाॅलर में मिलता था, तब देश में पेट्रोल अधिकतम 72 रुपए प्रति लीटर में बिका। आज आम व्यक्ति के जहन में डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि को लेकर संशय हैं। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री एल्फोंस का बयान जले पर नमक छिड़कने वाला है। जब देश की जनता किसी मुद्दे पर सवाल उठा रही हैं तब सरकार के मंत्रियों को ऐसे बेतुके बयानों से बचना चाहिए। जहां तक एल्फोंस का सवाल है, जब वे 40 वर्षों आईएएस रहे तब भी उन्हें मुफ्त पेट्रोल मिलता था और आज भी मिल रहा है। जिस व्यक्ति को मुफ्त में पेट्रोल मिलता रहा है उसे आम व्यक्ति की पीड़ा समझ में नहीं आएगी।
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3030
तो शिक्षकों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल से किया परहेज। जबकि स्कूली शिक्षा मंत्री देवनानी ने एक दिन में चार-चार सम्मेलनों में लिया भाग।
==========
अब जब अजमेर में भाजपा को लोकसभा के उपचुनाव की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तब 15 व 16 सितम्बर को हुए शिक्षकों के सम्मेलनों में यह देखने को मिला कि अधिकांश शिक्षक संघों ने अपने सम्मेलन में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल से परहेज किया। जबकि स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक दिन में चार-चार शिक्षक सम्मेलनों में भाग लिया। देवनानी और भदेल अजमेर शहर से ही भाजपा के विधायक हैं और दोनों को ही बराबर सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बना रखा है, लेकिन दोनों मंत्रियों में चल रही राजनीतिक खींचतान से भाजपा का आम कार्यकर्ता भी वाकिफ है। यह खींचतान आए दिन देखने को मिलती है। इस खींचतान से भाजपा के बड़े नेता भी खासे परेशान हंै। 
15 सितम्बर को शिक्षक संघ राधाकृष्ण ने जवाहर रंगमंच पर और सियाराम ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वातानुकूलित सभागार में अपने-अपने सम्मेलन किए। इन दोनों सम्मेलनों में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। इन दोनों सम्मेलनों में स्कूली शिक्षा मंत्री देवनानी तो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, लेकिन शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने शहर की ही दूसरी मंत्री अनिता भदेल से परहेज किया। इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक सेवा प्रधानाध्यापक रेसला व रेस्टा ने भी देवनानी को ही आमंत्रित करने में बेहतरी समझी। वहीं किसी विवाद से बचने के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ने प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक जीवराम जाट को मुख्य अतिथि बना कर अपना सम्मेलन कर लिया। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी अपना सम्मेलन शिक्षाविद अशोक राव की उपस्थिति में सम्पन्न करवा लिया। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने मंत्रियों के विवाद से बचने के लिए पुष्कर के विधायक सुरेश रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा और पूर्व सांसद रासासिंह रावत को बुला लिया। ऐसा नहीं कि किसी भी शिक्षक संघ ने अनिता भदेल को बुलाया ही नहीं। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने इंडोर स्टेडियम में भदेल के साथ विधायक सुरेश रावत और डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी को बुलाया। वहीं शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अपने पीसांगन के सम्मेलन में भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष बी.पी.सारस्वत के साथ भदेल को बुलाया। शिक्षक राजनीति के जानकार समझ सकते हैं कि जिन दो सम्मेलन में भदेल की उपस्थिति रही उनकी सदस्य संख्या कितनी हैं।
बूंदवाल अब तक हैं प्रताड़ितः
अनिता भदेल को अपने स्कूल में एक समारोह में बुलाने वाले प्रधानाध्यापक बजेन्द्र बूंदवाल अभी तक भी प्रताड़ित हैं। पिछले एक वर्ष से बूंदवाल सस्पेंड चल रहे हैं। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी बूंदवाल को राहत नहीं मिल रही है। शिक्षक संघों के पदाधिकारियों को भी अजमेर शहर में ही नियुक्त रहना है तथा शिक्षकों के बीच नेतागिरी भी करनी है। ऐसेे में  अनिता भदेल से परहेज तो किया ही जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Friday 15 September 2017

#3028
तो सीएम वसुंधरा राजे ने बूंदी दौरे में दलित के घर भोजन भी किया और शासन की खामियों को भी जाना। 
=========
राजस्थान में अगल वर्ष होने वाले विधायक चुनाव के मद्देनजर 15 सितम्बर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आपका जिला आपकी सरकार अभियान के अंतर्गत राजस्थान के बूंदी जिले के दौरे पर रही। श्रीमती राजे ने एक साधारण महिला की हैसियत से गांव के एक दलित परिवार में जमीन पर बैठ कर खाना खाया। हालांकि थाली पर मक्खियां भी आ रही थीं, जिन्हें सीएम ने अपने ही हाथों से इधर-उधर किया। भोजन के दौरान ही सीएम ने परिवार की महिलाओं से हाल-चाल जाने और यह भी पूछा की सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सीएम को यह बताया गया कि गैस के जिस चूल्हे पर तैयार भोजन आपको कराया जा रहा है, वह उन्हें प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना में मिला है। सीएम गैस के चूल्हे के पास ही बैठीं ताकि गर्म-गर्म रोटियां खा सकें। सीएम ने स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की। 
अचानक पहुंची छात्रावास मेंः
सीएम राजे अपने दौरे में अचानक एक महिला छात्रावास में भी पहुंची। यहां रह रही छात्राओं से सीएम ने सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान सीएम ने आदर्श विद्यालय का अवलोकन किया। यहां के हालात देखकर सीएम ने निराशा व्यक्त की। छात्रों ने बताया कि कम्प्यूटर काम नहीं आ रहे हैं तथा विद्यालय में साफ-सफाई का इंतजाम नहीं है। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि एएनएम नहीं आती हैं तथा शुद्धि पानी के लिए आरओ भी नहीं लगा है। 
स्वर्गीय भाटिया के निवास पर भीः
बंूदी शहर में सीएम राजे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता स्वर्गीय स्वर्ण भाटिया के निवास पर भी गई। भाटिया जनसंघ के जमाने के कार्यकर्ता थे। सीएम ने परिजन से उनके हाल-चाल पूछे। सीएम ने कहा कि स्वर्गीय भाटिया के परिश्रम से ही आज भाजपा राज्य और केन्द्र में सत्ता में है। 
अधिकारियों से संवादः
शाम को सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से सीधा संवाद किया। सीएम ने कहा कि मैंने स्वयं यह सुना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पूरी तरह आम लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की क्रियान्विति की भी जानकारी ली। 
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3027
कलेक्टर गोयल ने फिर किया अजमेर का नाम रोशन। किशनगढ़ का मंुडोती गांव उन्नत भारत अभियान में चयनित।
======
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के मुंडोती को आदर्श गांव बनाने के लिए 14 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने अजमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले नोटबंदी के दौरान कैशलैस स्कीम को सफल बनाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोयल को सम्मानित किया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि गोयल ने अजमेर में अनेक नवाचार किए हैं। जिसमें सेनेटरी नैपकीन वेडींग मशीन, टाय बैंक, नेकी की दीवार, पुष्कर के ऐतिहासिक ब्रह्म मंदिर के आधुनिकीकरण की योजना आदि शामिल हैं। ब्रह्म मंदिर के महंत के निधन के बाद से ही गोयल ने मंदिर का काम काज भी संभाल रखा हैं। सरकार ने जो प्रबंध कमेटी बनाई उसके अध्यक्ष कलेक्टर गोयल ही हैं। कलेक्टर के कार्यकाल में मंदिर की आय में भी कई गुना वृद्धि हुई हैं। कलेक्टर द्वारा तैयार मंदिर विकास की योजना का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संभवतः इसी माह में करेंगी।
जनप्रतिनिधियों में भी लोकप्रियः
कलेक्टर गोयल जिले के जनप्रतिनिधियों में भी लोकप्रिय हैं। भाजपा के विधायकों और नेताओं में भले ही आपसी खींचतान हो, लेकिन कलेक्टर के मुद्दे पर सभी एक हैं। कलेक्टर जब कभी अपने स्तर पर कोई सरकारी कार्यक्रम करते हैं, तो जिले के सभी मंत्री और विधायक आ जाते हैं। विपक्षी दलों के नेता भी कलेक्टर के व्यवहार से खुश है।
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3026
दैनिक भास्कर के संवाददाता को लहूलुहान करने वाले आरोपियों पर 22 दिन बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। आखिर क्या चाहती है नागौर पुलिस।
==========
इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण कहा जाएगा कि 22 दिन गुजर जाने के बाद भी नागौर पुलिस ने उन व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है, जिन्होंने 23 अगस्त की रात को थांवला के भास्कर संवाददाता नरपत सिंह नरुका को तलवारों, लाठियों, सरियों आदि से लहूलुहान कर दिया। इस प्राणघातक हमले की नामजद रिपोर्ट नरुका की ओर से थांवला पुलिस स्टेशन पर दर्ज करवाई गई। थानाधिकारी महावीर सिंह आरोपी चेतन सिंह उदावत, रणजीत सिंह उदावत, मनोहर सिंह एवं उनके साथियों को गिरफ्तार करते, इससे पहले ही नागौर के एसपी परिस अनिल देशमुख ने थांवला थाने से जांच छीन कर डेगाना के डीएसपी अंतर सिंह को सौंप दी। नागौर पुलिस को भास्कर के संवाददाता को न्याय दिलवाना था, लेकिन जांच बदलने से आरोपियों को फायदा हो गया। अब भास्कर का संवाददाता तो इधर-उधर भटक रहा है और तीनों प्रमुख आरोपी गांव में धड़ल्ले से घूम रहे हैं। इतना ही नहीं देश के सबसे बड़े अखबार के संवाददाता को धमकी भी दी जा रही है। नागौर पुलिस आरोपियों को बचा रही है, इसका पता इससे भी लगता है कि अभी तक भी पीड़ित पत्रकार के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।
खबर से नाराजः
पत्रकार नरुका का कहना है कि विगत दिनों एक आरोपी चेतन उदावत के खिलाफ पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर खबर लिखी थी। इस खबर में थांवला पुलिस की सूचना पर बताया गया कि काॅलेज की एक छात्रा ने उदावत की कोरडी निवासी पुष्पसिंह के पुत्र चेतन उदावत और उनके साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई है। भास्कर में प्रकाशित इस खबर से नाराज होकर ही चेतन ने अपने दो भाईयों और साथियों के साथ 23 अगस्त की रात को प्राणघातक हमला किया। वारदात के समय भी वह खुंडियास मेले के कवरेज के लिए जा रहा था।
पत्रकारों ने की निंदाः
भास्कर के संवाददाता पर प्राणघातक हमले की नागौर के पत्रकारों ने एकजुट होकर निंदा की है। इस हमले को प्रेस की आजादी पर हमला बताया है। साथ ही पुलिस के रवैये पर निराशा व्यक्त की है। इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में और अधिक जानकारी पीड़ित पत्रकार नरुका से उनके मोबाइल नम्बर 9413223348 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (15-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Thursday 14 September 2017

#3025
तीन-तीन मंत्रियों का भी कहना नहीं मान रहे अजमेर डिस्काॅम के एमडी महीराम विश्नोई।
=========
अजमेर में भाजपा को लोकसभा के उपचुनाव की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, वहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्काॅम) के एमडी महीराम विश्नोई ने सरकार के तीन-तीन मंत्रियों के निर्देश मानने से इंकार कहर दिया है। एमडी विश्नोई नहीं चाहते कि अजमेर शहर में बिजली व्यवस्था संभालने वाली टाटा पावर कंपनी को डिस्काॅम के तकनीकी कर्मचारियों को लेना पड़े। एमडी के लिए सरकार से पहले एक निजी कंपनी के हित जरूरी है। प्रस्तावित उपचुनाव को देखते हुए ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राजावत ने भी अजेर शहर में जनसुनवाई की थी। इस जनसुनवाई में शहर के दोनों मंत्री वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनीता भदेल ने यह मांग रखी कि शहर में कार्यरत रहे 42 तकनीकी कर्मचारियों को टाटा पावर में समायोजित किया जाए। अनुबंध की शर्तों के अनुसार डिस्काॅम का जो कर्मचारी टाटा पावर में काम करने का इच्छुक होगा उसे कंपनी को लेकर ही पड़ेगा। जनसुनवाई में उपस्थित एमडी विश्नोई से तीनों मंत्रियों ने तकनीकी कर्मचारियों को शहर में ही समायोजित करने के लिए कहा। भाजपा के पार्षद नीरज जैन और चन्द्रेश सांखला का तो यहां तक कहना रहा कि कार्यकाल पूरा होने के बाद एमडी विश्नोई तो चले जाएंगे जबकि हमें अजमेर में ही रहना है। पार्षदों ने विश्नोई पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। लेकिन इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी एमडी विश्नोई ने तकनीकी कर्मचारियों का समायोजन अभी तक भी टाटा पावर में नहीं करवाया। इससे तकनीक कर्मचारी बेहद परेशान हैं। वहीं शहर के दोनों मंत्री एमडी के व्यवहार से खफा हैं। कर्मचारियों का समायोजन टाटा पावर में नहीं करवा कर एमडी विश्नोई ने यह दर्शा दिया है कि वह मंत्रियों की परवाह नहीं करते हैं। विश्नोई अपने विभाग के मंत्री से कितने नाराज हैं इसका अंदाजा एमडी की जनसुनवाई से भी लगता है। ऊर्जा मंत्री राणावत ने विश्नोई को निर्देश दिए थे कि वह सप्ताह में एक बार अपने कक्ष में जनसुनवाई करें। मंत्री के निर्देश पर विश्नोई सिर्फ जनसुनवाई का नाटक कर रहे हैं। विश्नोई जनसुनवाई के दिन भी अधिकारियों की बैठक लेते रहते हैं। जनसुनवाई में किसी भी उपभोक्ता की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
एस.पी.मित्तल) (14-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3024
अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए जयुपर की चिंतन बैठक में भाजपाई गंभीर। क्या जाट बिरादरी से बाहर से भी दिया जा सकता है टिकट।
========
14 सितम्बर को जयपुर की एक पांच सितारा होटल में भाजपा की चिंतन बैठक हुई। इस बैठक के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, संगठन महासचिव चन्द्र शेखर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेशभारी वी.सतीश आदि बड़े नेता उपस्थित रहे। हालांकि इस बैठक का मकसद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करना था। हर नेता का कहना रहा कि यदि बूथ मजबूत रहा तो विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। लेकिन इसके साथ ही अजमेर लोकसभा और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार पर भी विचार हुआ। सभी नेताओं का यह मानना रहा कि इन दोनों उपचुनाव में कोई जोखिम नहीं ली जा सकती। उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा जिसकी जीत निश्चित हो। हाल ही में मंत्रियों को भेज कर जो जानकारी एकत्रित की गई उसे भी बैठक में सांझा किया गया। बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि क्या अजमेर में जाट बिरादरी से बाहर भी किसी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है? उल्लेखनीय है कि दिवंगत भाजपा सांसद सांवरलाल जाट जाट समुदाय से ही थे। जाट के निधन के बाद यह माना जा रहा था कि उनके परिवार अथवा जाट समुदाय के किसी प्रभावशाली नेता को ही उम्मीदवार बनाया जाए। लेकिन समय गुजरने के साथ जैसे-जैसे राजनीतिक हालातों में बदलाव आया, उससे अब यह सवाल भी उठने लगा है कि जाट बिरादरी से बाहर भी उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जा सकता है। हालांकि भाजपा में टिकट मांगने वालों की कोई कमी नहीं है। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्दर चैधरी ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलकर अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। चैधरी का डेयरी की वजह से जिलेभर में नेटवर्क है। डेयरी से बड़ी संख्या में गुर्जर और रावत समुदाय के लोग भी जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही स्वर्गीय जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा ने तो स्वयं को उम्मीदवार मान कर गांव-गांव में प्रचार भी शुरू कर दिया है। भाजपा के देहात जिलाअध्यक्ष वी.पी. सारस्वत किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चैधरी, भाजपा के युवा नेता और मसूदा की विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा, केकड़ी के विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम को भी मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। हालांकि 14 सितम्बर की चिंतन बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ, लेकिन बैठक में उपस्थित सभी भाजपाई उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर गंभीर थे।
एस.पी.मित्तल) (14-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3023
अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम 16 सितम्बर से। इस बार धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती।
=========
इस बार अजमेर में अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, सीताराम गोयल, शंकर बंसल, विष्णु चैधरी, शिवशंकर फतेहपुरिया, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, लक्ष्मीनारायण हटूका, विष्णु मंगल विनीत लोहिया और दिनेश परनामी ने 14 सितम्बर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महोत्सव की शुरुआत 16 सितम्बर को प्रातः 7 बजे साइकिल व वाहन रैली से होगी। सामाजिक एकता और सद्भावना के उद्देश्य से निकाली जाने वाली यह रैली सीताराम बाजार से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल पर समाप्त होगी। समापन के समय ही प्रातः9 बजे अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में मुख्य अतिथि रमेश चंद गर्ग ध्वजा रोहण करेंगे। 
रक्त दान शिविर:
17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से पाठशाला सभा भवन में ही रक्तदान शिविर रखा गया है। इस अवसर पर मरणोंपरांत नेत्रदान करवाने का संकल्प भी करवाया जाएगा। इसी दिन प्रातः 9 बजे कैरम व शतरंज प्रतियोगिता भी रखी गई है। 17 सितम्बर की शाम को अग्रसेन मेला रखा गया है। इस मेले के समारोह के मुख्य अतिथि राधेश्याम गर्ग होंगे।
महिला खेलकूदः
18 सितम्बर को दोपहर दो बजे से महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेणू मित्तल और श्रीमती एकता मित्तल होंगी। इसमें केसरगंज स्थित विपुल इंटरप्रइजेज का विशेष सहयोग है। इसी दिन सायं साढ़े सात बजे कल्याणमल ढाणी के मुख्य आतिथ्य में अंताक्षरी का कार्य़क्रम रखा गया है।
महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताः
खाईलैंड मार्केट स्थित एनसीलीरिज के सहयोग से 19 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे महिलाओं के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गई है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा बंसल और श्रीमती रेखा बंसल होंगी।
ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता/कवि सम्मेलनः
बच्चों के लिए 20 सितम्बर को दोपहर तीन बजे ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें समाज से जुड़े परिवारों के बच्चे ही भाग ले सकेंगे। 20 सितम्बर को ही रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रखा गया हैं। इसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि सम्पत सरल (जयपुर), दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), सुदीप भोला (जबलपुर), भगवान मकरंद (भरतपुर), डाॅ.रुचि चतुर्वेदी (आगरा), गौरवदुबे (डीग), बुद्धि प्रकाश दाधीच (केकड़ी) भाग लेंगे। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल होंगे, जबकि अध्यक्षता भगवानदास प्रसन्न कुमार पालड़ीवाला करेंगें।
शोभायात्राः
21 सितम्बर को दोपहर तीन बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा ब्ल्यूकेसल स्थित बद्री प्रसाद गोयल ट्रस्ट धर्मशाला से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रसेन नगर पर समाप्त होगी। 
सांस्कृतिक संध्याः
22 सितम्बर को सायं 7ः30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल होंगी। जबकि अध्यक्षता सुबोध जैेन मित्तल और श्रीमती मधु जैन मित्तल करेंगी।
सामूहिक प्रसादीः
23 सितम्बर को सायं 6 बजे सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया है। प्रसादी में समस्त अग्रवाल परिवारों के सदस्य आमंत्रित हैं।
प्रतिभाओं का होगा सम्मानः
महोत्सव के दौरान ही अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया है, सीए, सीएस, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल, आईएएस, आरएएस आदि की सेवाओं में सफलता अर्जित की है, ऐसे सभी विद्यार्थी अपने आवश्यक दस्तावेज 17 सितम्बर तक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के कार्यालय में जमा करा देवें। महोत्सव के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414003159, 9414004757, 9829070050, 9414280962, 9414708821 पर ली जा सकती है। महोत्सव के सभी कार्यक्रम अग्रवाल पाठशाला भवन में होंगे।
एस.पी.मित्तल) (14-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3022
पुष्कर विधायक सुरेश रावत को युवा रावत रत्न से नवाजा।
========
हाल ही में सम्पन्न हुए एक समारोह में पुष्कर से भाजपा के विधायक सुरेश सिंह रावत को युवा रावत रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुष्कर स्थित रावत मंदिर के महंत सावरपुरी रावत, राजपूत महासभा ब्यावर के प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह चैहान, रावत राजपूत महासभा पुष्कर के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत आदि ने कहा कि सुरेश सिंह रावत ने विधायक बनने के बाद रावत समाज में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।रावत समाज के अधिकांश लोग कृषि और पशुपालन के कार्य में हैं। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया है। न केवल पुष्कर विधानसभा बल्कि सम्पूर्ण मगरा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाया है। समाज का जब भी कोई व्यक्ति समस्या लेकर जाता है, तब सुरेश सिंह रावत हाथों हाथ समाधान करवाते हैं। इस अवसर पर ज्ञान सिंह रावत का कहना रहा कि सुरेश सिंह को अब रावत समुदाय को ओबीसी वर्ग में विशेष दर्जा दिलवाने का भी प्रयास करना चाहिए। जब अन्य जातियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए ओबीसी वर्ग में विशेष दर्जा है तो फिर रावत समाज को भी इसी तरह का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुरेश सिंह इस संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगें। इस मुद्दे पर सम्पूर्ण रावत समाज सुरेश सिंह के साथ हैं।
आभार जतायाः
समाज द्वारा रावत युवा रत्न से सम्मानित करने पर विधायक रावत ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, उसके पीछे रावत समाज की एकता भी है। उन्हें समाज के प्रतिनिधियों ने जब भी कोई काम बताया है, तब उन्होंने प्राथमिकता के साथ किया है। यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं बल्कि समाज के सभी युवाओं का है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अनिवार्य तौर पर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। समाज का हर बच्चा स्कूल काॅलेज में पढ़े इसकी जिम्मेदारी सभी अभिभावकों की है। महासभा की ओर से भी युवाओं को उच्च शिक्षा दिलवाने में आगे आना चाहिए। इसके साथ ही युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए। यहां तक कि तम्बाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (14-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Wednesday 13 September 2017

#3021
अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत सहित चार वकीलों की गिरफ्तारी पर 15 सितम्बर तक रोक। पुलिस की एफआईआर में केन्द्रीय मंत्री सीआर चैधरी की पुत्री शिल्पा चैधरी की अहम भूमिका।
========
13 सितम्बर को अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदत्त शर्मा ने मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला लोक अभियोजक अजय वर्मा, वकील नितेश अत्रे तथा रणजीत सिंह की गिरफ्तारी पर 15 सितम्बर तक के लिए रोक लगा दी है।
अभियुक्तों की ओर से पैरवी करते हुए वकील अब्दुल रशीद, रमेश शर्मा, प्रशांत यादव और सलीमुद्दीन ने अदालत से कहा है कि पुलिस 9 वर्ष पुराने एक मामले में गिरफ्तार करने पर उतारु है, जबकि पुलिस ने अपने अनुसंधान में जो तथ्य एकत्रित किए हैं वे सही नहीं हंै। 7 जनवरी 2008 को कलेक्ट्रेट परिसर में जो घटना हुई, उसमें धर्मेन्द्र गहलोत सहित 15 वकीलों को राजकाज में बाधा पहुंचाने का दोषी माना है। जबकि एक वकील की हैसियत से सभी आरोपी कलेक्ट्रेट परिसर में जाने का हक रखते थे। सुनवाई के दौरान ही अन्य आरोपी वकीलों की ओर से आग्रह किया गया कि सभी मामलों की सुनवाई एक साथ की जाए। इस पर अपर लोक अभियोजक राशि प्रकाश इंदोरिया ने भी सहमति जताई। इंदोरिया का कहना रहा कि यह पूरा मामला वकील समुदाय से जुड़ा हुआ है। सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश शर्मा ने 15 सितम्बर तक आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। अब इस मामले में 15 सितम्बर को सुनवाई होगी।
केन्द्रीय मंत्री की बेटी है शिकायतकर्ताः
वकील समुदाय से जुड़े इस मामले में गंभीर बात यह है कि केन्द्रीय मंत्री सी.आर.चैधरी की पुत्री शिल्पा चैधरी की एफआईआर में अहम भूमिका है। घटना के समय शिल्पा चैधरी ही कलेक्ट्रेट क्षेत्र की डीएसपी थीं। शिल्पा ने भी वकीलों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर सख्त बयान दिए हंै। पुलिस अब इस मामले में जो चालान पेश करने जा रही है उसमें शिल्पा चैधरी के बयान अहम हैं।
यह है मामलाः
7 जनवरी 2008 को जब कलेक्ट्रेट के परिसर में वकील और पुलिस में भिड़ंत हुई तब भी धर्मेन्द्र गहलोत अजमेर के मेयर थे। तब पहला विवाद नगर निगम से ही शुरू हुआ था, निगम के कर्मचारी कलेक्ट्रेट में कचरा लेकर भी पहुंच गए थे, बाद में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जिसमें मेयर गहलोत भी जख्मी हुए। इस घटना को लेकर वकीलों की ओर से भी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
एस.पी.मित्तल) (13-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3020
राजनीतिक मायने रखता है नरेन्द्र मोदी का जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद की सीदी मस्जिद में जाना। सुन्नी वक्फ बोर्ड से जुड़ी मस्जिद में दोनों प्रधानमंत्रियों का इस्तकाबाल भी।
========
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी दो दिवसीय अहमदाबाद की यात्रा के दौरान 13 सितम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अहमदाबाद की सीदी सैयद मस्जिद का अवलोकन भी कर रहे हैं। हालांकि दोनों प्रधानमंत्री 14 सितम्बर को अहमदाबाद से मुम्बई तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के काम का शिलान्यास करेंगे, लेकिन 13 सितम्बर को सीदी मस्जिद का दौरा चर्चा में बना रहा। इस दौरे की खास बात यह है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड से जुड़ी सीदी मस्जिद में मोदी ने आबे के गाइड की भूमिका निभाई। मोदी ही मस्जिद के इतिहास के बारे में बताएंगे। इस मस्जिद का निर्माण 1573 में  मुगल काल के दौरान हुआ। मोदी मस्जिद के जालीदार वास्तुकार की विस्तृत जानकारी देंगे। इतिहासकार इस मस्जिद को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक मानते हैं। मस्जिद की दीवारों के तौर पर जो नक्काशी का काम हो रहा है, उसमें कल्पवृक्ष के साथ-साथ खजूर के वृक्ष का भी चित्रांकन किया गया है। जानकारों के अनुसार अहमदाबाद की ऐतिहासिक मस्जिद के बारे में मोदी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड से पहले विस्तृत जानकारी हासिल की थी। 
राजनीति फिर गरमाईः
जापान के पीएम के साथ एक मस्जिद में जाने के साथ ही देश में राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। टीवी चैनलों पर इस दौरे को लेकर डिबेट भी होने लगी है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही म्मांयार की यात्रा के दौरान मोदी ने भारत के अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी सूफी परंपरा के अनुसार पुष्प अर्पित किए थे। प्रधानमंत्री मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल में यह दूसरा अवसर रहा जब मोदी किसी मुस्लिम धर्मिक स्थल पर गए। लोगों को उम्मीद है कि अब अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए आएंगे।
दोनों प्रधानमंत्रियों का इस्तबालः
सीदी सैयद मस्जिद में दोनांे प्रधानमंत्रियों का इस्तकाबाल भी होगा। इसके लिए मस्जिद से जुड़े लोगों ने व्यापक तैयारियां की हैं। मस्जिद से जुड़े खादिमों का कहना है कि अभी तक भी कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं आया है। लेकिन अब दो-दो प्रधानमंत्री एक साथ आ रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (13-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
#3019
रावत महासभा के समारोह में भाजपा और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत को खरी-खरी।
संयोजक राजेन्द्र सिंह ने कहा किसी नेता की जेब में नहीं है रावत।
=========
अजमेर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर 10 सितम्बर को पुष्कर में रावत महासभा की ओर से प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हालांकि इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, लेकिन इसके साथ ही उपचुनाव को देखते हुए रावत समाज की ताकत का प्रदर्शन करना भी था। समारोह में उस समय माहौल गर्म हो गया, जब संयोजक राजेन्द्र सिंह रावत ने मंच पर बैठे पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत और भाजपा को खरी-खरी सुनाई। रावत ने कहा है कि कोई नेता और विधायक स्वयं को समाज से ऊपर नहीं समझे। क्योंकि समाज के दम पर ही नेता और विधायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ चमचे यह कहने लगे हैं कि हमने सुरेश रावत को विधायक बनवाया है। ऐसे चमचों से विधायक को सावधान रहना चाहिए। कोई यह नहीं समझे कि रावत वोट उसकी जेब मे हैं। रावत ने कहा कि मुझे पता चला है कि कुछ चमचे लिस्ट बना रहे हैं।
इस लिस्ट में विधायक और भाजपा का विरोध करने वालों का नाम लिखा जा रहा है। मेरे लिए भी यह कहा जा रहा है कि में कांग्रेस की पूर्व विधायक श्रीमती नसीम अख्तर के साथ समारोह में उपस्थित रहता हंू। रावत ने कहा कि मैं पुष्कर क्षेत्र से ही जिला परिषद का सदस्य रहा हंू, इसलिए समारोहों में भी जाता हंू। यदि किसी समारोह में श्रीमती अख्तर मिल जाए तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं कांग्रेस का समर्थक हंू। उन्होंने कहा कि में सबसे पहले रावत समाज का हंू। वर्ष 2004 के विधानसभा चुनाव में जब रावत समाज ने एकजुट होकर श्रवण सिंह रावत को खड़ा किया तो मैं पूरी तरह समाज के साथ था। इसलिए श्रवण सिंह को 20 हजार से भी ज्यादा वोट मिले। रावत बहुल्य मतदान केन्द्रों पर भाजपा को 100 वोट भी नहीं मिले। भले ही श्रवण सिंह चुनाव हार गए हो, लेकिन रावत समाज की जीत हुई। कुछ लोग आज अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण बबूल  बो रहे हैं, ऐसे लोग समय आने पर आम की इच्छा  नहीं रखें। जब बूरे दिन आते हैं तो ऊंट पर बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता काट लेता है। मैंने 2005 में रावत समाज की एकता के लिए काम किया। लेकिन अब मुझे भाजपा का विरोधी बताया जा रहा है। उन्होंने समाज के नेताओं से कहा कि अजमेर में होने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा की ओर से रावत को ही उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। इसके लिए किसी नेता को किसी के घर जाने की जरुरत नहीं है। हमें अपने ही समाज में एकता दिखानी है।
समाज के साथ हंू-विधायकः
पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत ने अपने भाषण में कहा कि वह अपने समाज के साथ हैं। विधायक बनने के बाद उन्होंने समाज के विकास के लिए अनेक काम किए हैं। उन्होंने कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे समाज को नुकसान होता हो।
रावत समाज में हलचलः
रावत महासभा में राजेन्द्र सिंह रावत को युवाओं का भारी समर्थन माना जाता है। रावत ने जिस तीखे अंदाज में भाषण दिया, उससे समाज में खलबली मची हुई है। अजमेर जिले में रावत मतदाताओं की संख्या दो लाख से भी ज्यदा मानी जाती है। रावत मतदाता पुष्कर और ब्यावर में अधिक हैं। इसीलिए इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं। लेकिन अजमेर संसदीय क्षेत्र में ब्यावर के बजाए दूदू है, इसलिए दबाव की राजनीति में रावत समुदाय का पक्ष कुछ कमजोर हो गया है।
शेष प्रतिभाओं का सम्मान 24 सितम्बर कोः
रावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत ने एक बयान जारी कर कहा है कि 10 सितम्बर को 50 से भी अधिक पात्र प्रतिभाओं का सम्मान नहीं हो सका, इसीलिए अब 24 सितम्बर को अजमेर में पुलिस लाइन स्थित रावत धर्मशाला में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में शेष बची प्रतिभाओं का सम्मान होगा।
एस.पी.मित्तल) (13-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)