Friday 31 August 2018

भाजपा के राज में शिक्षक की नौकरी पाने वाले अब 5 सितम्बर को जयपुर में सीएम वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा करेंगे।

भाजपा के राज में शिक्षक की नौकरी पाने वाले अब 5 सितम्बर को जयपुर में सीएम वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा करेंगे। अमरुदों के बाग में सरकारी खर्चे पर जुटेंगे 50 हजार शिक्षक। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक का वेतन कटेगा।
======




राजस्थान में दिसम्बर 2013 के बाद जिन युवाओं को शिक्षक की नौकरी मिली है वे अब 5 सितम्बर को जयपुर में अमरुदों के बाग में जुटेंगे और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा करेंगे। मालूम हो कि राजे ने 13 दिसम्बर 2013 को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि भाजपा राज में नौकरी पाने वाले शिक्षकों को 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने का बहाना है, लेकिन सिर्फ भाजपा राज के शिक्षकों को ही बुलाने से जाहिर है कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है। चूंकि सभी शिक्षक सरकारी खर्चे पर जुटेंगे, इसलिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से 11 करोड़ रुपए की राशि इस सम्मेलन के लिए स्वीकृत कराई है। दिसम्बर 2013 के बाद आरपीएससी से भी चयनित शिक्षकों को शामिल कर लिया जाए तो जयपुर में कोई 50 हजार शिक्षक जुट जाएंगे, इसलिए चुनावी वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जयपुर में अमरुदों के बाग में किया जा रहा है। सभी शिक्षकों को यात्रा व्यय के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 
यह कैसा सम्मान?
कहने को तो सरकार शिक्षको का सम्मान करने की बात कह रही है, लेकिन जिस तरीके शिक्षकों को जयपुर बुलाया जा रहा है उससे शिक्षकों के सम्मान पर सवालिया निशान लग गया है। सरकार की ओर से जो आदेश जारी किया है उसमें साफ कहा गया कि पांच सितम्बर को जयपुर में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को एक दिन का वेतन नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं पांच सितम्बर को जयपुर आने वाले पात्र शिक्षकों को 4 सितम्बर को ही संबंधित शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इसी दिन शिक्षा अधिकारी की ओर से समारोह का निमंत्रण पत्र भी दिया जाएगा। इस निमंत्रण पत्र को गले में टांगने पर ही 5 सितम्बर को अमरुदों के बाग में प्रवेश मिलेगा। इस निमंत्रण पत्र के आधार पर ही शिक्षा अधिकारी जयपुर में उपस्थिति दर्ज करेंगे। बाद इसी आधार पर सम्मान पत्र दिया जाएगा। पिछले चार दिनों से शिक्षा विभाग में निमंत्रण पत्रों पर पात्र शिक्षकों के नाम लिखने का कार्य हो रहा है। शिक्षा अधिकारियों को मौखिक तौर पर पाबंद किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से शिक्षकों को लाने और ले जाने के लिए बसों का इंतजाम करें। बस का किराया शिक्षकों को मिलने वाले यात्रा व्यय में वसूला जाएगा। जिला अधिकारियों को ही निर्धारित 120 रुपए में खाने के पैकेट उपलब्ध करवाने हैं। सरकार ने खाने के पैकेट तैयार करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को 33 लाख रुपए की राशि आवंटित कर दी है। 
काले रंग से डरः
शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी शिक्षक काले रंग के कपड़े पहन कर समारोह में नहीं आए। यहां तक कि मोजे भी काले रंग के नहीं होने चाहिए। कोई अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिला अधिकारी को ही जिम्मेदार माना जाएगा। सरकार को डर है कोई शिक्षक काले कपड़े दिखा कर मुख्यमंत्री का विरोध कर सकता है।
अधिकांश शिक्षक तो नाराजः
युवाओं को शिक्षक की नौकरी देकर सरकार वाहवाही लूटना चाहती है, लेकिन जानकारों की माने तो प्रदेश के अधिकांश शिक्षक सरकार की नीतियों से नाराज है। वेतनमान में कटौती करने के बाद सातवें वेतनमान की सुविधा दी गई है। चुनावी वर्ष में पांच सितम्बर को यात्रा व्यय हाथों हाथ दिया जा रहा है, जबकि शिक्षकों एवं शिक्षाकर्मियों का यात्रा व्यय, मेडिकल बिल आदि पिछले 8 वर्ष से बकाया है। नए शिक्षकों को 2 वर्ष तक तो स्थिर वेतन ही मिलता है। शिक्षक पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। देखना है कि शिक्षकों की नाराजगी के चलते सरकार का सम्मान समारोह कितना सफल होता है। 5 सितम्बर के समारोह को लेकर सरकार ने जो आदेश जारी किए हैं उन्हे मेरे फेसबुक पेज www.facebook.com/SPMittalblog पर देखा जा सकता है। 
एस.पी.मित्तल) (31-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

सरकार और पलाड़ा की उपलब्धियों पर लोक गीतों की सीडी का विमोचन।

सरकार और पलाड़ा की उपलब्धियों पर लोक गीतों की सीडी का विमोचन। 1 सितम्बर को अजमेर में भजन संध्या।
====


राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की उपलब्धियों को लेकर तीन लोक गीतों की एक सीडी तैयार की गई। इस सीडी का विमोचन 30 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पाली जिले के रणकपुर में किया। इस सीडी में बिजयनगर के बाल कलाकार अनिकेत सांड ने अपनी मधुरवाणी में योजनाओं को पिरोया है। अनिकेत बिजयनगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशीष सांड के पुत्र हैं। अनिकेत की इस उपलब्धि पर कैलाश गुर्जर, महिपाल चूंडावत, मनीष वैष्णव, टीकम हेमनानी आदि ने बधाई दी है। 
एक सितम्बर को भजन संध्याः
श्री श्याम सेवक कल्याण संघ अजमेर की ओर से एक सितम्बर को सायं आठ बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि आनासागर सर्रकूलर रोड स्थित शिव मंदिर के सामने भजन संध्या रखी गई है। जिसमें कोटा की ट्ंिवकल शर्मा अजमेर के विमल गर्ग, जयपुर के कमलेश शर्मा और निजाम एंड पार्टी की ओर से कृष्ण जन्माष्टी पर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9352000510 पर डीडवानिया से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (31-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

तो कश्मीर में मुसलमानों को पुलिस की नौकरी भी नहीं करने देंगे आतंकी।

तो कश्मीर में मुसलमानों को पुलिस की नौकरी भी नहीं करने देंगे आतंकी। 10 पुलिस कर्मियों के रिश्तेदार अगवा। सुप्रीम कोर्ट में 35ए पर सुनवाई टली।
=====

28 अगस्त को कश्मीर में चार मुस्लिम पुलिस कर्मियों की हत्या का गम अभी दूर भी नहीं हुआ था कि तीस अगस्त की रात को कश्मीर के 10 पुलिस कर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकियों ने अगवा कर लिया है। 28 अगस्त को जिन चार पुलिस कर्मियों को अगुवा किया था उनके परिवार वालों खास कर मां बहन, पत्नी आदि ने रो रो कर आग्रह किया कि पुलिस कर्मियों को जिंदा छोड़ दिया जाए। लेकिन सबने देखा कि 29 अगस्त को चारों पुलिस कर्मियांे के शव सड़क पर मिले। आतंकियों ने अब जिन दस पुलिस कर्मियों के रिश्तेदारों को अगुवा किया है उनके परिजन भी रो रो कर आतंकियों से रहम की अपील कर रहे हैं। पूरा देश चाहता है कि अगवा होने वाले रिश्तेदार जिंदा रहे। लेकिन आतंकियों की बेरहमी का सभी को पता है। इससे पहले भी आतंकी कश्मीर पुलिस के अधिकारियों और जवानों की इसी तरह हत्या करते रहे हैं। पहले एक दो पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतारा जाता था, लेकिन अब सामूहिक तौर पर अपहरण किया जाता है और उनके शव सड़क पर फंेक दिए जाते हैं। असल में पाकिस्तान से प्रशिक्षित होकर आए आतंकी नहीं चाहते कि कश्मीर पुलिस में कोई मुसलमान काम करे। इसलिए पुलिस में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। आतंकियों को यह भी शक है कि पुलिस कर्मी ही सुरक्षा बलों को गोपनीय सुचनाएं देते हैं। आतंकियों का मकसद सुरक्षा बलों को कश्मीर में पुलिस से अलग करना है। यह वैसा ही काम है जैसा पूर्व में कश्मीर घाटी से हिन्दुओं को पीट पीट कर भगाया गया। पहले घाटी को हिन्दू विहीन किया गया और अब आतंकियों का मकसद घाटी को पुलिस विहीन करना है। यदि आतंकी अपने मकसद में कामयाब होते है तो आने वाले दिनों में घाटी के हालात और बिगड़ेंगे। 
सुनवाई टलीः
कश्मीर घाटी में जो हालात हैं उन्हें देखते हुए ही 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट अनुच्छे 35ए की वैधता पर सुनवाई टल गई है। सरकार की ओर से कहा गया कि इस मुद्दे पर सुनवाई होती है तो कश्मीर के हालात और बिगड़ेंगे। कहा गया कि कश्मीर में सितम्बर में पंचायतीराज के चुनाव होने हैं। हालांकि अब अगले वर्ष 8 जनवरी को सुनवाई निर्धारित की गई है, लेकिन जनवरी में सरकार के पास मई में होने वाले लोकसभा चुनाव का बहाना होगा। असल में केन्द्र सरकार नहीं चाहती कि इस संवेदनशील मुद्दे पर कोर्ट में सुनवाई हो। मालूम हो कि भाजपा के नेता अश्विनी उपाध्याय ने एक जनहित याचिका दायर कर कश्मीर में अनुच्छेद 35ए को समाप्त करने की मांग की है। यह अनुच्छेद भी 370 से जुड़ा हुआ है। जो कश्मीरियों को विशेषाधिकार देता है।
एस.पी.मित्तल) (31-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

अब किशनगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट 8 अक्टूबर से। बुकिंग शुरू।

अब किशनगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट  8 अक्टूबर से। बुकिंग शुरू।
======

अजमेर के निकट किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट आगामी 8 अक्टूबर से शुरू होगी। किशनगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि स्पाइक जेट की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो गई है। पहले यह फ्लाइट 1 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए फ्लाइट 8 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व घोषित समय में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। अब दिल्ली से उड़ान सायं 4ः10 पर होगी और हवाई जहाज 5ः10 बजे किशनगढ़ पहुंचेगा। 72 सीटर वाला विमान सायं 5ः30 बजे किशनगढ़ से उड़ान भरेगा जो करीब 6ः30 बजे दिल्ली पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल किराया 2 हजार से ढाई हजार रुपए तक आ रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में किशनगढ़ एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी, लेकिन यात्रीभार नहीं मिलने की वजह से थोड़े दिनों में ही इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। एयरपोर्ट के निदेशक कपूर ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के लिए यात्रीभार उपलब्ध होगा। 
एस.पी.मित्तल) (31-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

राजस्थान पत्रिका के 25 वर्षों तक अजमेर में प्रभारी रहे पत्रकार जेपी गुप्ता का निधन।

राजस्थान पत्रिका के 25 वर्षों तक अजमेर में प्रभारी रहे पत्रकार जेपी गुप्ता का निधन।
=====

राजस्थान पत्रिका के 25 वर्षों तक अजमेर में सम्पादकीय प्रभारी रहे जेपी गुप्ता का 31 अगस्त को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गुप्ता का अंतिम संस्कार शाम को ही पुष्कर रोड स्थित शमशान स्थल पर किया गया। स्वर्गीय गुप्ता के भतीजे और शिक्षा बोर्ड उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय गुप्ता टाइम्स आॅफ इंडिया, पीटीआई, आॅल इंडिया रेडियों के प्रतिनिधि भी रहे। स्वर्गीय गुप्ता ने लम्बे समय तक अजमेर में पत्रकारिता का कार्य किा। पत्रिका के संस्थापक सम्पादक स्वर्गीय कुर्परचंद कुलीश से उनके दोस्ताना संबंध रहे। गुप्ता लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। अजयमेरु प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रताप सनकत, महासचिव विनीत लोहिया आदि ने गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
एस.पी.मित्तल) (31-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

गौरव यात्रा के पहुंचने से पहले बाड़मेर के हालात तनावपूर्ण।

गौरव यात्रा के पहुंचने से पहले बाड़मेर के हालात तनावपूर्ण।
पुलिस ने घरों पर भी लगाई पाबंदियां। जसवंत सिंह को लेकर राजपूत समाज में नाराजगी।
=======


राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा 1 सितम्बर को जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले में पहुंचेगी। यात्रा के पहुंचने से पहले ही बाड़मेर और यात्रा वाले कस्बों में तनावपूर्ण हालात हो गए हैं। हंगामे की आशंका से सिर्फ लोगों को ही पाबंद नहीं किया जा रहा, बल्कि घरों पर भी अनेक पाबंदिया लगाई गई है। बाड़मेर के कोतवाली थानाधिकारी ने बाकायदा एक नोटिस जारी कर घरों के मालिकों को पाबंद किया है कि एक सितम्बर को मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में प्रवेश नहीं दिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि परिवार का कोई भी सदस्य छत पर चढ़ कर काले झंडे न दिखाए और न ही सरकार विरोधी नारे लगाए। नोटिस में साफ-साफ कहा गया कि आपके घर का उपयोग मुख्यमंत्री के विरोध के लिए नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो इसे अवांछनीय गतिविधि माना जाएगा। बाड़मेर के लोगों के यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस तरह के नोटिस क्यों दिए गए हैं। 
राठौड़ का विरोधः
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पिछले कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे जसवंत सिंह को लेकर राजपूत समाज में जो नाराजगी है उसे समाप्त करने के लिए 29 अगस्त को प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बाड़मेर का दौरा किया। दो दिनों में राठौड़ ने अनेक राजपूत प्रतिनिधियों से बैठके की, लेकिन इन बैठकों में भी विरोध का सामना करना पड़ा। एक बैठक में इतना विरोध हुआ कि पुलिस को दखल देना पड़ा। बाद में पुलिस ने राजपूत समाज के कई प्रतिनिधियों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद भी किया। यानि राठौड़ ने जो प्रयास किए, उसके परिणाम उल्टे सामने आए। असल में गत लोकसभा के चुनाव में जसवंत सिंह और प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में सीधा विवाद हो गया था। हालात इतने बिगड़े कि जसवंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा लेकिन वसुंधरा ने भाजपा के उम्मीदवार कर्नल सोनाराम की जीत करवा दी। हालांकि यह राजनीतिक लड़ाई थी, लेकिन बाड़मेर के राजपूत समाज ने इसे जसवंत सिंह के विरोध में माना। इस हार से जसवंत सिंह सदमे में आ गए और आज तक बेहोशी की हालत में हैं। इससे राजपूत समाज में सीएम को लेकर नाराजगी है। राजपूत समाज  ही नहीं बल्कि अन्य समाजो के लोग भी प्रशासन को ज्ञापन देकर गौरव यात्रा का विरोध कर रहे हैं। 
प्रशासन के लिए चुनौतीः
बाड़मेर में गौरव यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से निकालना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि लगातार सख्ती कर हालात को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस सख्ती के बाद भी हालात नियंत्रण में नहीं हो रहे। सख्ती की वजह से लोगों में खासकर राजपूत समाज में नाराजगी बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जोधपुर संभाग में ही पीपाड़ सिटी में गौरव यात्रा पर पत्थर बाजी हो चुकी है। 
एस.पी.मित्तल) (31-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

Thursday 30 August 2018

अजमेर के दोनों बड़े सरकारी काॅलेजों में विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा दांव पर।

अजमेर के दोनों बड़े सरकारी काॅलेजों में विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा दांव पर। अपने ही दे रहे हैं चुनौती।
=====

अजमेर के 8 हजार छात्र-छात्राओं वाले सम्राट पृथ्वीराज च ौहान राजकीय महाविद्यालय और कोई साढे़ तीन हजार छात्राओं वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ के चुनाव में विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। छात्रसंघ चुनाव के लिए 31 अगस्त को मतदान होना है, जबकि मतगणना 11 सितम्बर को होगी। दोनों ही काॅलेजों में विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए जो उम्मीदवार मैदान में उतारे, उन्हें लेकर परिषद के कार्यकर्ता खुद हैरान हैं। सम्राट पृथ्वीराज च ौहान काॅलेज के अध्यक्ष के उम्मीदवार पीयूष सुवासिया कुछ दिन पहले तक कांग्रेस के एनएसयूआई से जुड़े हुए थे। कांग्रेस के नेता और अजमेर दक्षिण क्षेत्र से अगले चुनाव में उम्मीदवार माने जाने वाले बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी के सहयोग से छात्रों का एक कार्यक्रम भी किया। सभी मान रहे थे कि सुवासिया तो एनएसयूआई के उम्मीदवार होंगे, लेकिन अब सुवासिया विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय में पिछले दो माह से सक्रिय स्वास्ति आर्य को उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद थी। उम्मीद भी इतनी पक्की कि स्वास्ति ने विद्यार्थी परिषद वाले स्टीकर, बैनर आदि भी तैयार कर लिए थे। चूंकि स्वास्ति बाॅक्सिंग की चैम्पियन भी रही, इसलिए पूरे काॅलेज में जबर्दस्त लोकप्रियता है। लेकिन ऐन मौके पर हर्षा रावत को उम्मीदवार बना दिया। यहां एनएसयूआई ने सूरमा रावत को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में स्वास्ति आर्य को छात्राओं का समर्थन है। विद्यार्थी परिषद की विचारधारा वाली छात्राएं भी स्वास्ति आर्य को समर्थन दें रही हैं। हालांकि चुनाव भी जीतने के लिए विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मजेदार बात यह है कि अध्यक्ष पद की तीनों उम्मीदवारों ने प्रचार में लाखों रुपए के साधन झौंक रखे हैं। स्वास्ति के पिता यतीन्द्र शास्त्री राजस्थान आदर्श जाट महासभा के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए वे भी पूरी ताकत से लगे हुए हैं। स्वास्ति में जहां अपने पैनल में पूजा जांगिड़ को महामंत्री बनाया है, वहीं परिषद ने सुमन च ौधरी और एनएसयूआई ने रेखा को महामंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। पीआर चैहान काॅलेज में एनएसयूआई को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा रहा है। यहां अब्दुल फराह खान और रामपाल जाखड़ दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में एनएसयूआई के वोटों के विभाजन की उम्मीद है। यहां श्यांक यादव, आकाश राठौड़ और राकेश कुमार आदि भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, जबकि विद्यार्थी परिषद ने राजू गुर्जर को महामंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इसी प्रकार अब्दुल फराह खान ने दीपक मेघवंशी तथा रामपाल जाखड ने नवरत्न सिंह को अपना महामंत्री बनाया है। फिलहाल दोनों ही सरकारी काॅलेजों में मुकाबला रोचक है।
एस.पी.मित्तल) (30-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

स्मार्ट सिटी की सख्त शर्तों से अजमेर के छोटे ठेकेदार नाराज।

स्मार्ट सिटी की सख्त शर्तों से अजमेर के छोटे ठेकेदार नाराज। निगम आयुक्त को लिखा पत्र।
=====

केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों को करवाने वाली एजेंसी नगर निगम ने छोटे कार्यों के लिए भी जो सख्त शर्तें निर्धारित की है, उनसे अजमेर के छोटे ठेकेदार नाराज है। निगम आयुक्त को लिखे पत्र में ठेकेदार नौरतमल खंडेलवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, कपिल खंडेलवाल, रामगोपाल शर्मा, विजय तंवर आदि ने लिखा कि एक दो बड़े ठेकेदारों को ही फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर की शर्ते बनाई गई हैं। सुभाष उद्यान और आनासागर पाथवे पर बनने वाले फूडकोर्ट में सुरक्षा पार्किंग, मिनी टाॅयट्रेन,पेंडल बोट आदि के कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए के वार्षिक टर्नओवर की शर्तें हैं। इसी प्रकार मिनमन नेटवर्क 50 लाख रुपए रखा गया है। ऐसी अनेक सख्त शर्तों की वजह से अजमेर के छोटे ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा स्मार्ट सिटी परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की है। पत्र में मांग की गई है कि टेंडर की शर्तों को शिथिल बनाया जाए ताकि छोटे ठेकेदार भी रोजगार प्राप्त कर सके। वहीं इस संबंध में निगम के आयुक्त हिमांशू गुप्ता का कहना है कि टेंडर की शर्तों का निर्धारण समार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में हुआ है।
एस.पी.मित्तल) (30-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

सेवाभारती अजमेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 सितम्बर को सूचना केन्द्र में।

सेवाभारती अजमेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 सितम्बर को सूचना केन्द्र में।
=====

अजमेर में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही सेवाभारती की ओर से 2 सितम्बर को दोपहर दो बजे अजमेर के सूचना केन्द्र में श्याम तेरे कितने नाम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। संस्था के प्रांत महामंत्री मोहनलाल खंडेलवाल ने बताया कि सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ता समाज के पिछड़े वर्गों में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, स्वाबलम्बन आदि के क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। देश भर में एक लाख 75 हजार सेवा केन्द्र हैं, जबकि अजमेर में 20 सेवा केन्द्रों के माध्यम से समाज में समसरता बढ़ाई जा रही है।  कार्यकर्ताओं और सेवा कार्यों के लाभार्थियों के लिए ही सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक विकास पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी भुवनेश्वर मिश्रा, विष्णु गर्ग, पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज, मोहन सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, रामचरण बंसल, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। इस समारोह के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9352008347 पर मोहनलाल खंडेलवाल से प्राप्त की जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (30-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

सीबीएसई की परीक्षा में स्कूल में 30 में से 24 अंक, पर थ्यौरी में 70 में शून्य।

सीबीएसई की परीक्षा में स्कूल में 30 में से 24 अंक, पर थ्यौरी में 70 में शून्य। अजमेर की एक पब्लिक स्कूल में हो रहा है ऐसा कमाल।
=====





सीबीएसई ने वर्ष 2018 में अजमेर के वैशाली नगर स्थित लाॅरेंस एंड मेयो पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा का जो परिणाम घोषित किया है उसमें चैंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट के अनुसार स्कूल के एक छात्र को केमिस्ट्री विषय के प्रेक्टिकल में 30 में से 24 अंक दिए तो वहीं इसी छात्र को स्कूल के बाहर बने परीक्षा केन्द्र में थ्यौरी में 70 में से 00 अंक मिले हैं। इसी छात्र को फिजिक्स में 30 में से 27 जबकि थ्यौरी में मात्र 7 अंक प्राप्त हुए हैं। एक अन्य छात्र को इकाॅनोमिक्स में स्कूल में 20 में से 18 जबकि बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में 80 में से मात्र 11 अंक मिले हैं। इसी छात्र को बिजनस स्टडीज में 20 में 18 व 80 में से मात्र 5 अंक हैं तथा अकाउंटेंसी में 20 में से 18 व 80 में से मात्र 2 अंक प्राप्त हुए हैं। एक अन्य छात्र को फिजिक्स में 20 में से 24 व 70 में से 9, केमिस्ट्री में 30 में 22 व 70 में से मात्र 3 अंक मिले हैं। एक और अन्य छात्र को फिजिक्स में 30 में से 25 व 70 में से मात्र 6, केमिस्ट्री में 30 में से 22 व 70 में से 02 अंक ही मिले हैं। एक अन्य छात्र को फिजिक्स में 30 में से 21 व 70 में से 06, केमिस्ट्री 30 में से 22 व 70 में से मात्र 2, बायोलाॅजी में 30 में से 22 व 70 में से मात्र 11 अंक मिले हैं। ऐसे कई उदाहरण है, जिनसे पता चलता है कि सीबीएसई की स्कूल में होने वाली प्रेक्टिकल परीक्षा में विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत तक अंक मिले हैं, जबकि परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली लिखित परीक्षा में इन्हीं विद्यार्थियों को शून्य तक अंक मिले हैं। हालांकि उक्त सभी छात्र परीक्षा में फेल माने गए, लेकिन यह बात अपने आप में गंभीर है कि प्राप्तांकों में इतना अंतर है। जिन विद्यार्थियों को मेरिट में आना होता है, उनके लिए तो एक दो नम्बर ही बहुत मायने रखते हैं। इस संबंध में लाॅरेंस एंड मेयो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजीव शर्मा से कई बार सम्पर्क किया गया, यहां तक कि उन्हें एसएमएस भी किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं इस संबंध में सीबीएसई के सूत्रों का कहना है यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जाएगी। सीबीएसई के पास स्वयं का ऐसा कोई मैकेनिजम नहीं है जिसके अंतर्गत ऐसे मामलों को पकड़ा जा सके। इस मामले में स्कूलों में होने वाली प्रेक्टिकल परीक्षा लेने वाले सुपरवाइजरों की भूमिका को भी संदिग्ध माना जा रहा है। जो मामला उजागर हुआ है उसमें सीबीएसई की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है। 
एस.पी.मित्तल) (30-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

Wednesday 29 August 2018

देश की राष्ट्रीय राजनीति में भूपेन्द्र यादव का महत्व बढ़ा।

देश की राष्ट्रीय राजनीति में भूपेन्द्र यादव का महत्व बढ़ा।
=====

अजमेर से जुड़े राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव का अब राष्ट्रीय राजनीति में महत्व और बढ़ गया है। जानकारों की माने तो नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और अमितशाह के नेतृत्व वाले संगठन के प्रमुख फैसलों में यादव की सक्रिय भूमिका है। 28 अगस्त को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में हुई बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जो प्रेस काॅन्फ्रेंस की उसमें भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी यादव को उपस्थिति रही। संसद की अनेक कमेटियों के अध्यक्ष भी यादव बने हुए हैं। यादव को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के भरोसे का माना जाता है, इसलिए सत्ता और संगठन में यादव का असर है। पिछले एक वर्ष से यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही प्रवास कर रहे हैं। संगठन के बड़े फैसले यादव की सहमति से हो रहे हैं। अमितशाह के लिए सूचनाएं जुटाने का कार्य भी यादव बखूबी निभा रहे हैं। हाल में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश में संगठन स्तर पर प्रोग्राम। निर्धारित करने में यादव सक्रिय रहे। हालांकि पूर्व में यादव राजस्थान की राजनीति में भी सक्रिय थे, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में ज्यादा व्यस्त हो जाने की वजह से यादव ने राजस्थान में रुचि दिखाना कम कर दिया है।
शिया नेताओं से वार्ताः
यादव इन दिनों देश के प्रमुख मुस्लिम शिया नेताओं से वार्ता कर रहे हैं। इसके पीछे उस धारणा को समाप्त करना है, जिसमें कहा जाता है कि मुसलमान भाजपा के साथ नहीं हैं। हालांकि समय-समय पर शिया मुसलमान भाजपा के प्रति समर्थन जता चुके हैं, लेकिन अगले वर्ष होने वाले लोकसभा के चुनाव के मद्दे नजर मुसलमानों को लेकर एक नई रणनीति बनाई जा रही है। शिया समुदाय के अनेक प्रमुख नेता यादव के सम्पर्क में है।
विवादों से दूरः
इसे सफल राजनीति के गुण ही कहा जाएगा कि यादव विवादों से दूर रहते हैं। विवाद से दूर रहने के लिए ही यादव हर कीमत चुकान को तैयार हैं। सूत्रों की माने तो विवादों से बचने के लिए ही यादव केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। हालांकि अब उनका प्रयास किसी मंत्री के प्रभाव से कहीं ज्यादा है। सत्तारूढ़ पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में इतना दाखल होने के बाद भी यादव व्यवहार कुशल बने हुए हैं। आम कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों आदि तक से सद्व्यवहार करते हैं।
एस.पी.मित्तल) (29-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

लाख बुराईयों के बाद भी मीडिया का महत्व है।

लाख बुराईयों के बाद भी मीडिया का महत्व है। सीबीएसई के अजमेर कार्यालय में हुई कार्यशाला।
=======


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अजमेर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मंे 28 अगस्त को पत्रकारिता के महत्व पर एक कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में बोर्ड की ओर से मुझे मुख्य वक्ता के तौर पर बुलाया गया। चूंकि मैं ही एक मात्र मुख्यवक्ता था, इसलिए दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत के बाद कार्यक्रम की संचालक श्रीमती संदीपा माथुर ने बोलने के लिए मुझे ही आमंत्रित कर लिया। बोर्ड के उपसचिव आरआर मीणा, पूनम रानी, सुख दयाल सिंह, संजीव कुमार शर्मा, मोहन जुरान, आसिफ अली आदि की उपस्थिति में कार्यालय का अधिकांश स्टाफ मौजूद रहा। मुझे इस बात का आभास था कि समाचारों में रुचि रखने वाले लोग पत्रकारिता के बारे में क्या सोचते हैं। इसलिए मैंने बिना कोई भूमिका अथवा पत्रकारिता के इतिहास के बारे में कहने के बजाए यह सच्चाई स्वीकार कर ली कि अब पत्रकारिता भी व्यवसायिकता हो गई है। अखबार अथवा न्यूज चैनल एक उत्पाद हो गए हैं। जिस तरह एक व्यापारी अपने उत्पाद से अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहता है। उसी प्रकार मीडिया घराने के मालिक भी करते हैं। बात अब सरकार से रियायती दर पर जमीन लेने की ही नहीं, बल्कि विज्ञापनों के लिए पत्रकारिता का मोल तोल किया जाता है। अब तो मीडिया में औद्योगिक घरानों ने सीधे तौर पर प्रवेश कर लिया है। जब अखबार और न्यूज चैनल उत्पाद बनकर रह गए हैं, तब जागरुक पाठकों को ही पत्रकारिता की तलाश करनी होगी। जब पांच रुपए के अखबार के साथ 15 करोड़ के ईनाम बांटे जा रहे हों तो फिर पाठक को भी अपनी ललचाई नजर के बारे में सोचाना होगा। हालात इतने खराब हैं कि न्यूज चैनलों पर आधा आधा घंटे के विज्ञापन फीचर प्रसारित होते हैं तथा अखबार वाले तो मेले ठेले तक लगाने लगे हैं। अखबार के प्रभाव से सरकारी उद्यान आदि सस्ती दर पर किराए पर लेकर आम रास्ते की सड़क तक को पार्किंग के लिए ठेके पर दे दिया जाता है। मालिकों के इन हथकंडों में जो पत्रकार सहयोग करता है तो ही मीडिया में काम कर सकता है। इस सच का कार्यशाला में उपस्थित सभी ने स्वागत किया, लेकिन फिर भी जागरुक पाठकों का कहना रहा कि पत्रकारिता जिंदा रहनी चाहिए। मैं भी इस बात से सहमत था कि पत्रकारिता जिंदा रहनी चाहिए। इसलिए मैंने कहा कि लाख बुराईयों के बाद भी पत्रकारिता का महत्व है। भले ही मीडिया का व्यावसायिक करण हो गया हो, लेकिन मीडिया में हमें सूचनाओं से अवगत रखता है। न्यूज चैनल हमें जहां लाख प्रोग्राम दिखाते हैं, वहीं अखबार भी अपने शहर की नवीनतम घटनाओं से अवगत करवाते हैं। हर व्यक्ति को लगता है कि अखबार में खबर छप जाने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
सोशल मीडिया का भी महत्वः
प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के साथ-साथ अब सोशल मीडिया का भी महत्व हो गया है। जो पत्रकार मीडिया घरानों में काम नहीं कर पा रहे हैं वो सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार रख रहे हैं। अब पाठक भी जागरुक हो गया है। पाठक स्वयं भी फोटो आदि खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। खबरों की दुनिया में सोशल मीडिया का महत्व तेजी से बढ़ा है, इसलिए प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया वाले भी सोशल मीडिया के अनेक प्लेट फार्मों का उपयोग करने को मजबूर हैं। कुल मिला कर कार्यशाला में सभी ने माना कि पत्रकारिता का अपना महत्व है।
एस.पी.मित्तल) (29-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

गहलोत ने मुझ पर नहीं। राजस्थान की सात करोड़ जनता पर पत्थर फिंकवाए।

गहलोत ने मुझ पर नहीं। राजस्थान की सात करोड़ जनता पर पत्थर फिंकवाए। सीएम राजे के अब हमलावर तेवर। पायलट तो अभी नया बच्चा है।
=====

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने जोधपुर संभाग में दूसरे दौर की गौरव यात्रा का शुभारंभ 29 अगस्त को पाली जिले के जैतारण कस्बे से किया। जैतारण में आमसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि पीपाड़ सिटी में अशोक गहलोत ने जो पत्थर फिकवाए वो मुझ पर नहीं बल्कि राजस्थान की साढ़े सात करोड की जनता पर फिकवाए थे। सीएम की गौरव यात्रा आगामी 2 सितम्बर तक जोधपुर संभाग में ही रहेगी। लेकिन जैतारण में सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि वह डरने वाली नहीं है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत पर सीधे तौर पर हमला करते हुए राजे ने कहा कि सचिन पायलट (प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष) तो अभी नया नया बच्चा है। उन्हें राजस्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस आज हमसे  पूछ रही है कि पांच साल में क्या किया? मैं गहलोत से पूछना चाहती हूं कि विधानसभा में पिछले पांच वर्ष में एक शब्द भी बोला है? गहलोत विधायक हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी विधानसभा में समस्याओं को नहीं उठाया। गहलोत का कहना है कि राजस्थान के लिए कटोरा हाथ में लेकर पैसा मांगने में उन्हें कोई शर्म नहीं है। लेकिन मैं कहना चाहती हंू कि क्या कोई गरीब परिवार अपने घर की परेशानी को सार्वजनिक करता है? घर में यदि टेबल कुर्सी नहीं होती है तो हम पड़ौस से मांग कर अतिथि का स्वागत सत्कार कर देते हैं, लेकिन अपने घर की परेशानी हो बाहर नहीं आने देते। मुझ से पूछा जा रहा है कि गौरव यात्रा क्यों निकाल रही हंूं। मैंने पिछले पांच वर्षों में जो कार्य किया है उसका हिसाब देने के लिए गौरव यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस अपने पचास वर्ष और मेरे पांच वर्ष के काम काज की तुलना कर ले तो पता चल जाएगा कि विकास कैसे होता है। कांग्रेस ने पचास वर्ष में पांच मेडिकल काॅलेज खोले, जबकि मैंने पांच वर्ष में सात मेडिकल काॅलेज खोल दिए हैं, आने वाले दिनों में प्रदेश में डाॅक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी। कांग्रेस हम पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है। मैं बताना चाहती हंूं कि नाबालिग से बालात्कार के आरोपी को फांसी देने का कानून हमने ही बनाया है। यूपीए के शासन में जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था, तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सात दिनों तक चुप्पी साधे रहे। सीएम ने कहा कि भामाशाह कार्ड के माध्यम से प्रदेश के चैबीस लाख जरूरतमंद व्यक्तियों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज हुआ है। इसी प्रकार महिलाओं के खाते में विभिन्न योजनाओं के तहत 29 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं। गत सात जुलाई को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष लाभार्थियों का सम्मेलन करवा कर यह बताया गया कि राजस्थान में किस प्रकार से केन्द्र और राज्य की योजनाओं में लोगों को लाभ मिला है। लेकिन इसके बावजूद भी बार बार कांग्रेस की ओर से यह झूठ बोला जा रहा है कि राजस्थान में विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें गुजरात और मध्यप्रदेश की जनता से सबक लेना चाहिए। गुजरात में जहां पांचवीं लगातार भाजपा की सरकार बनी है वहीं मध्यप्रदेश में लगातार चैथी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान की जनता को भी विकास के लिए फिर से भाजपा की सरकार बनवानी चाहिए। 
समाधी के दर्शनः
सीएम ने जैतारण में जैन संत रूपमुनि महाराज की समाधी के दर्शन भी किए। उन्होंने इस अवसर पर संत समाज से आशीर्वाद भी लिया। जैतारण में गौरव यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। 
एस.पी.मित्तल) (29-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

Tuesday 28 August 2018

अजमेर में देवनानी के गढ़ में घनश्याम तिवाड़ी की दस्तक।

अजमेर में देवनानी के गढ़ में घनश्याम तिवाड़ी की दस्तक। भाजपा सरकार पर भी हमला।
=====

प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में 28 अगस्त को भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने जोरदार दस्तक दी। तिवाड़ी भाजपा के पिछले शासन में शिक्षामंत्री थे और देवनानी राज्यमंत्री। तब भी देवनानी और तिवाड़ी में छत्तीस का आंकड़ा रहा, लेकिन अब तिवाड़ी ने भाजपा से अलग होकर अपना नया राजनीतिक दल बना लिया है। 28 अगस्त को अजमेर प्रवास पर रहे तिवाड़ी का सारा जोर देवनानी के उत्तर क्षेत्र पर ही रहा। हालांकि तिवाड़ी के स्वागत के लिए भाजपा का तो कोई नेता आगे नहीं आया, लेकिन ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। देवनानी की नीतियों से दुःखी छोटे प्राइवेट स्कूलों के मालिकों ने भी तिवाड़ी कें प्रति जन समार्थन जताया। तिवाड़ी के स्वागत सत्कार की कमान पंडित सुदामा शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, कपिल व्यास, अशोक कश्यप आदि ने संभाल रखी थी। तिवाड़ी को घूघरा घाटी से बाहर रैली के साथ इंडोर स्टेडियम तक लाया गया। 28 अगस्त को जिस तरह तिवाड़ी के प्रति उत्साह देखा गया उससे प्रतीत होता है कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारत वाहिनी पार्टी का उम्मीदवार भी भाजपा उम्मीदवार को चुनौती देगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि देवनानी लगातार चैथी बार अजमेर उत्तर से भाजपा के उम्मीद होंगे, लेकिन यदि देवनानी उम्मीदवार बनते हैं तो तिवाड़ी की पार्टी का उम्मीदवार वोटों का गणित बिगाड़ सकता है। देवनानी द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति की गई प्रतिकूल टिप्पणी का मुद्दा भी चुनाव में उठेगा। गत वर्ष ब्राह्मण समाज के जिन लोगों ने देवनानी के खिलाफ आंदोलन चलाया था वो ही तिवाड़ी के स्वागत में आगे नजर आए। तिवाड़ी के दौरे ने अजमेर की राजनीति खास कर भाजपा की राजनीति में गर्माहट उत्पन्न कर दी है।
सरकार पर हमलाः
तिवाड़ी ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। तिवाड़ी ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार चरम पर है, वहीं आम लोगों की मुसीबत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। विपक्ष में रहते हुए दोनों एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो कोई कार्यवाही नहीं करते। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीसरे मोर्चे की संभावना बढ़ी है। हम अब ऐसी सरकार बनवाएंगे जो साफ सुथरी होगी। तिवाड़ी ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घमंडी बताते हुए कहा कि जनता ने राज बदलने का मन बना लिया है। मैंने भाजपा विधायक की हैसियत से कई बार राष्ट्रीय नेतृत्व का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने सरकार की मनमर्जी पर कोई अंकुश नहीं लगाया। तिवाड़ी ने कहा कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारत वाहिनी पार्टी अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी। तिवाड़ी ने अपनी पार्टी के संगठन की भी जानकारी दी।
एस.पी.मित्तल) (28-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

जोधपुर संभाग में दृढ़ता के साथ निकलेगी वसुंधरा की गौरव यात्रा।

जोधपुर संभाग में दृढ़ता के साथ निकलेगी वसुंधरा की गौरव यात्रा। न पत्थर, न काले झंडों से डरंेगी मुख्यमंत्री
===

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के राजनीतिक गढ़ माने जाने वाले जोधपुर संभाग में अब और दृढ़ता के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा निकलेगी। इस संभाग के दूसरे दौर की यात्रा 29 अगस्त को जैतारण से प्रातः 10 बजे शुरू होगी। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी से लेकर राज्य के बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने यात्रा के मार्ग की सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। खुद सीएम राजे ने भी साफ कहा है कि जोधपुर संभाग में गौरव यात्रा दृढ़ता के साथ निकलेगी। सीएम ने साफ  कर दिया है कि वे न पत्थरों से और काले झंडों के विरोध से डरेंगी। मालूम हो कि जोधपुर संभाग के पहले दौर में यात्रा पर पत्थरबाजी हुई तथा आमसभा में काले झंडे लहराए। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अशोक परनामी का कहना है कि गिरफ्तार अधिकांश लोग गहलोत समर्थक हैं। पत्थरबाजी और काले झंडों की घटनाओं के बाद भाजपा की ओर से जो तेवर दिखाए गए हैं उससे साफ है कि सीएम वसुंधरा राजे जोधपुर में दिलेरी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। बल्कि ज्यादा आक्रमक होकर कांग्रेस पर हमला करेंगी। इस बार पुलिस के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे। 
यह है कार्यक्रमः
गौरव यात्रा के मीडिया प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे सीएम की गौरव यात्रा जैतारण से शुरू होगी। सोजत और पाली में आम सभाएं करने के बाद सीएम फालना में रात्रि विश्राम करेंगी। इस दिन कोई डेढ़ किलो मीटर का रास्ता बसनुमा रथ से पूरा किया जाएगा। अगले दिन 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे फालना से रवाना होकर सुमेरपुर, सिरोही तथा स्वरूपगंज में आम सभाएं करने का कार्यक्रम है। रात्रि विश्राम आबूरोड में होगा। 31 अगस्त को हैलीकाॅप्टर से रानीवाड़ा पहुंचेगी और फिर बगरा, बिशनपुरा आदि में सभाएं होंगी। जैन ने बताया कि यात्रा का जगह जगह स्वागत होगा। यात्रा के दौरान सीएम राजे सरकार के विकास कार्यों की जानकारी भी आम लोगों को होगी।
एस.पी.मित्तल) (28-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

अजमेर में अब चंदीराम के जयपुर रोड वाले शो रूम पर भी होम फर्निशिंग और फेब्रिक की सुविधा।

अजमेर में अब चंदीराम के जयपुर रोड वाले शो रूम पर भी होम फर्निशिंग और फेब्रिक की सुविधा।
====
बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और नए कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए अजमेर के सुप्रसिद्ध संस्थान चंदीराम ने अब अपने जयपुर रोड स्थित सिटी पावर हाऊस के निकट वाले शोरूम पर भी होम फर्निशिंग और फेब्रिक की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई है। चंदीराम के मदार गेट वाले शो रूम पर होम फर्निशिंग और फेब्रिक की रेंज पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। स्मार्ट सिटी की भावनाओं के अनुरूप अब अजमेर के नागरिकों को भी होम फर्निशिंग और फेब्रिक के क्षेत्र में नई सामग्री और डिजाइन वाली चीजें उपलब्ध होंगी। रेमंड के शूटिंग शर्टिंग शूट लेंथ, गिफ्ट कोम्बी, शाॅल, कम्बल आदि के साथ-साथ होम फर्निशिंग में सोफा, पर्दे के कपड़े, वाॅल पेपर, गद्दे, बैडशीट, ब्लाइंडस, आर्टिटेक्ट आदि सामग्री भी उपलब्ध होगी। चंदीराम एंड संस के रमेश चंदीराम और भगवान चंदीराम ने बताया कि उनके पिता चंदीराम ने देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान से अजमेर आकर छोटे स्वरूप में कपड़े का कारोबार शुरू किया था। अजमेर के नागरिकों के विश्वास की वजह से आज हमारा संस्थान लोकप्रिय है। हमारे दोनों संस्थानों पर सभी प्रमुख कंपनियों के रेडीमेड परिधान और फेब्रिक उपलब्ध है।
कमरे की स्थिति के अनुरूप हो साज सज्जाः
अब वो जमाना लद गया, जब आप ड्राइंग रूम में अपनी मर्जी अथवा करीगर की सलाह पर सोफे और बैडरूम में पलंग आदि रखते थे। अब हर काम नए नजरिए से होता है, जिसमें कमरे की स्थिति के अनुरूप साज-सज्जा होती है। अजमेर भी अब महानगरों की श्रेणी में आ गया है, इसलिए सरकार अजमेर को स्मार्ट सिटी बना रही है। अजमेर में चंदीराम का प्रतिष्ठान पिछले साठ वर्षों से फ्रेब्रिक और रेडीमेड वस्त्रों का कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों से चंदीराम परिवार के युवा सदस्य सुरेश चंदीराम ने अजमेर क्षेत्र में मकान, बंगले आदि के इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी शुरू कर रखा है। सुरेश का कहना है कि कमरे में सोफा किस डिजाइन  का और कहां लगेगा, यह कमरे की स्थिति पर निर्भर करता है। कमरे की साइज के हिसाब से सोफे डिजाइन होने लगे हैं। सोफों के सामने टेबल कितनी बड़ी होगी, यह भी आर्ट है। इसी प्रकार बैडरूम में पलंग की डिजाइन और साइज भी कमरे की स्थिति पर निर्भर होती है। हालांकि बंगले का निर्माण करने वाले इंजीनियर खिड़की, दरवाजों आदि का ख्याल रखते हैं। लेकिन फिर भी ऐसी कमियां रह जाती है जिन्हें इंटीरियर डिजाइनिंग से दूर किया जा सकता है। दीवारों पर वाॅल पेपर कैसे लगेंगे यह भी अब कला हो गई है। छत को पांचवीं दीवार मानकर अलग-अलग रंग और डिजाइन के वाॅल पेपर लगाने होते हैं। आपका कक्ष आकर्षक और सुन्दर दिखे इसके लिए फेंसी आईटम का स्थान भी सोच समझ कर निर्धारित करना होता है। वाॅल पेपर के अनुरूप ही पर्दों और राॅड की डिजाइन तय होती है। यानि सभी वस्तुएं एक दूसरे से जुड़ी होती हैं। हमारे मदार गेट स्थित चंदीराम के प्रतिष्ठान पर ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधा और सलाह उपलब्ध करवाई जा रही है। नई-नई डिजाइनिंग की सामग्रियों की जानकार भी दी जा रही है। इतना ही नहीं वास्तुशास्त्र का ध्यान भी साज सज्जा में रखा जाता है। कई बार कोई सामग्री गलत दिशा में रख देने से परिवार के लिए फलदायक नहीं होती है। यानि साज-सज्जा में हर निर्णय का महत्व है। प्रतिष्ठान में प्रत्येक व्यक्ति को साज सज्जा की हर सामग्री दिखाई और समझाई जाती है। साज-सज्जा के बारे में और अधिकार जानकारी मोबाइल नम्बर 9414008596 पर सुरेश चंदीराम से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (28-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े