Tuesday, 4 March 2025
अजमेर में 27 मार्च से होगा चार दिवसीय थियेटर फेस्टिवल। अपना थियेटर संस्था की प्रभावी पहल।
सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी अजमेर में 27 मार्च से चार दिवसीय अजमेर थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य अजमेर के रंगकर्मियों को नाट्य की अलग अलग विधाओं से अवगत कराना और शहर वासियों को नाट्य विधा के प्रति जागरूक करना है। आयोजक संस्था अपना थियेटर के योबी जॉर्ज ने बताया कि भले ही टीवी के इस दौर में नाट्य विधा कमजोर हुई हो, लेकिन आज भी ऐसे लोग है जो मंच पर अपनी आंखों से नाटकों को देखना चाहते हैं। अजमेर के लोगों की रुचि को देखते हुए ही 27 से 30 मार्च तक थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में देश के ख्याति प्राप्त नाट्य कलाकारों ने भाग लेने की अनुमति दे दी है। इनमें भीलवाड़ा के गोपाल आचार्य, बीकानेर के सुदेश व्यास, जोधपुर के अरुण व्यास व ख्याति व्यास, भोपाल के सौरभ अनंत आदि शामिल है। गोपाल आचार्य भोपा, भैरूनाथ, सुरेश व्यास, दुलारी बाई, अरुण व्यास खांचे तथा सौरभ अनंत चूड़ामणि जैसे प्रसिद्ध नाटकों की प्रस्तुति देंगे। योबी जॉर्ज और उनके साथी निरंजन कुमार, राजेंद्र सिंह गजेंद्र प्रसाद, सतीश चंद्र उज्जवल मित्र विष्णु अवतार भार्गव बताते हैं कि एक समय था जब सूचना केंद्र के खुले रंगमंच पर होने वाले नाटकों को देखने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में एकत्रित होते थे। उसी माहौल को दोबारा से जागृत करने के लिए थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414258642 पर नाट्य कर्मी योबी जॉर्ज से ली जा सकती है ।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
अजमेर के बावलो का खेड़ा में होने वाले सामूहिक मृत्युभोज (बावनी) को रुकवाने के लिए गुर्जर समाज के पूर्व आरएएस रामसुख गुर्जर आगे आए। मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आरएएस रामसुख गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर पांच मार्च को अजमेर के नसीराबाद गांव देवपुरा के बावलो का खेड़ा में होने वाले सामूहिक मृत्यु भोजन (बावनी) को रुकवाने की मांग की है। गुर्जर ने बताया कि इस बावनी में सौ से भी अधिक नाबालिग बच्चों के विवाह भी होंगे। बावन गांवों के परिवारों के लोग शामिल होंगे। इस मृत्यु भोजन की बड़े पैमाने पर तैयारियां हो रही है। गुर्जर ने अपने पत्र में कहा कि सामूहिक मृत्यु भोज सामाजिक कुरीति है। भले ही इस समारोह को मितव्ययिता का नाम दिया जाता हो, लेकिन मायरे जैसी रस्म को पूरा करने के लिए परिवारों को कर्ज लेना होता है। वेसे भी बाल विवाह कानूनी अपराध है। इसी प्रकार सरकार ने मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 बना रखा है। जो ऐसे प्रतिबंधों पर रोक लगाता है। गुर्जर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जब वह प्रशासनिक सेवा में थे, तब भी ऐसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाते रहे। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनका दायित्व है कि वे ऐसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाए। गुर्जर ने अपने पत्र के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बावनी के आमंत्रण पत्र की फोटो प्रति भी मुख्यमंत्री को भेजी है। इस निमंत्रण पत्र में 5 मार्च को प्रात: 9 बजे से बावला खेड़ा में मृत्यु भोजन की शुरुआत होने की बात लिखी गई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रति अजमेर के कलेक्टर और एसपी को भी दी गई है। इस प्रकरण से जुड़ी और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414354751 पर रामसुख गुर्जर से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Monday, 3 March 2025
राजस्थान में अवैध खनन और बजरी माफियाओं के खिलाफ सीबीआई का जांच से इंकार। पुलिस ही करवा रही है अवैध खनन-भाजपा विधायक अजय किलक।
3 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में न्यायाधीश समीर जैन की अदालत में सीबीआई की ओर से कहा गया है कि अवैध खनन और बजरी माफियाओं के दर्ज प्रकरणों की जांच करने में असमर्थ है। सीबीआई की ओर से कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ सबूत एकत्रित करने में राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। हालांकि सीबीआई की इस लाचारी पर न्यायाधीश जैन ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन 17 मार्च को सीबीआई के निदेशक को अदालत में तलब किया है। निदेशक व्यक्तिगत अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं। 3 मार्च को हाईकोर्ट में सीबीआई ने जो कहा उससे राजस्थान पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठते हैं। इस गंभीर मामले में आग में घी डालने का काम सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री अजय किलक ने किया है। 3 मार्च को ही विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान बहस के दौरान किलक ने अपने निर्वाचन जिले नागौर के पुलिस अधीक्षक और थांवला के थानाधिकारी सूरजमल पर गंभीर आरोप लगाए। किलक ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी ने अवैध बजरी खनन की लिखित में शिकायत दी, लेकिन फिर भी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिस वन अधिकारी ने शिकायत की उसे ही डराया धमकाया जा रहा है। पुलिस अवैध खनन रोकने के बजाए अवैध खनन करने वालों को ही संरक्षण दे रही है। यानी हाईकोर्ट से लेकर विधानसभा तक में राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। ऐसे आरोप कांग्रेस अथवा विपक्ष के किसी नेता की ओर से नहीं बल्कि सरकारी संस्था और सत्तारूढ़ विधायक की ओर से ही लगाए जा रहे है, यह दावा किया जाता है कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इन्हीं दावों के बीच हाईकोर्ट में सीबीआई और विधानसभा में सत्ताधारी दल के विधायक के आरोप बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा माने या नहीं, लेकिन सीबीआई और भाजपा विधायक के कथन से डबल इंजन की सरकार की छवि खराब हो रही है।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
विजयनगर फोटो ब्लैकमेल कांड में कांग्रेसी विचारधारा वाले वकील ही सरकार की ओर से पैरवी कर रहे हैं। सर्व हिंदू समाज ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल। एसआईटी के बजाए सीबीआई से जांच की मांग।
राजस्थान के बहुचर्चित विजयनगर अश्लील फोटो वीडियो ब्लैकमेल कांड में कांग्रेसी विचारधारा वाले वकील ही सरकार की ओर से अदालतों में पैरवी कर रहे है। एक ओर जहां भाजपा और सर्व हिन्दू समाज पुलिस पर प्रभाव जांच न करने का आरोप लगा रहे है तो वहीं अदालतों में भी सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी नहीं होने की आशंकाए व्यक्त की जा रही है। यही वजह है कि अब सर्व हिंदू समाज के शशि प्रकाश इंदोरिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। इंदौरिया ने बताया कि राजस्थान में भाजपा का शासन को एक वर्ष से ज्यादा गुजर गया, लेकिन अभी तक भी नए सरकारी वकीलों की नियुक्ति नहीं हुई है। कांग्रेस के शासन में जो वकील नियुक्त हुए वे ही सरकार की ओर से पैरवी कर रहे है। विजयनगर ब्लैकमेल कांड में भी कांग्रेसी विचारधारा वाले वकील ही पैरवी कर रहे है। इंदौरिया ने मुख्यमंत्री से मांग की है जब तक नए वकीलों की नियुक्ति न हो तब तक इस प्रकरण में स्पेशल पीपी नियुक्त किया जाए। इंदौरिया ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि पुलिस विजयनगर ब्लैकमेल कांड में प्रभावी जांच नहीं कर रही है। पुलिस के रवैये के कारण ही गिरफ्तार दस आरोपियों में से 9 जेल जा चुके है। जबकि पुलिस को रिमांड लेकर आरोपियों से और पूछताछ करनी चाहिए थी। इंदौरिया ने कहा कि इस कांड के सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय के युवक है। एफआईआर में पीडि़ताओं ने आारेप लगाया कि उन पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव डाला, लेकिन पुलिस अब धर्म परिवर्तन के एंगल पर जांच नहीं कर रही। पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल से प्रतीत होता है कि अदालत में मजबूत तथ्य प्रस्तुत नहीं हुए। पुलिस ने अदालत में खुद कहा है कि अब हमें आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं करनी है। एक ओर संपूर्ण समाज में आरोपियों के खिलाफ गुस्सा है तो वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं जुटा पा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो और वीडियो तैयार करना और फिर फोटो दिखाकर देहशोषण करना बहुत ही घिनौना कृत्य है। इंदौरिया ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाए। उन्होंने एसआईटी से जांच करवाने की मांग को भी खारिज कर दिया। इंदौरिया ने कहा कि एसआईटी में राजस्थान पुलिस के अधिकारी ही नियुक्त होंगे। ऐसे अधिकारियों से प्रभावी जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सीबीआई वैज्ञानिक तरीके से सबूत एकत्रित करती है। इसलिए सीबीआई की जांच ज्यादा प्रभावी होगी। इंदौरिया ने प्रदेश भर की अदालतों में नए सरकारी वकील भी नियुक्त करने की मांग की। विजय नगर प्रकरण की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414666374 पर राशि प्रकाश इंदौरिया से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
अल्लाह बख्श के मेवाड़ी चित्रों में महाभारत के प्रसंग भी। 350 वर्ष पुराने चित्रों की खोज अब पद्मश्री सीपी देवल ने की। अजमेर फोरम की पहल पर हुआ ऐतिहासिक कार्यक्रम।
2 मार्च को अजमेर के सूचना केंद्र के सभागार में अजमेर फोरम संस्था की ओर से एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुगल काल के चित्रकार अल्लाह बख्श की संयोजक और दैनिक भास्त के संपादक रहे डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि 1680 से 1698 के बीच चित्रकार अल्लाह बख्श ने अनेक चित्र बनाए। 350 वर्ष बाद अब इन चित्रों का अजमेर निवासी और देश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार पद्मश्री सीपी देवल ने विस्तृत अध्ययन किया है। मुगलकाल के इन चित्रों और पद्मश्री देवल की मेहनत को ध्यान में रखते हुए ही अजमेर फोरम की ओर से यह कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में डॉ. देवल ने बताया कि अल्लाह बख्श के यह चित्र बेहद दुर्लभ है। चित्रों के अध्ययन से पता चला कि अल्लाह बख्श ने उस समय भी महाराज के प्रसंगों पर अनेक चित्र बनाए। इन चिों को लेकर जो पुस्तक तैयार की है उसमें 2 हजार चित्र शामिल है। अंग्रेजी में चार खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक के सह लेखक आलोक भल्ला है। उन्होंने कहा कि महाभारत भारतीय संस्कृति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रंथ है। अल्लाह बख्श ने भी भारतीय संस्कृति को महत्व देते हुए महाभारत के चित्रों को शामिल किया है। कार्यक्रम में डॉ. देवल ने पुस्तक के चित्रों को भी दिखाया। इस पुस्तक के बारे में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9928140717 पर डॉ. देवल से ली जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रमजीवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनंत भटनागर ने बताया कि अल्लाह बख्श के चित्रों पर आधारित यह संकलन बहुत मूल्यवान है। इसमें महाभारत पर आधारित पांच सौ चित्र है, चित्रों के साथ मेवाड़ी भाषा में लिखा गया है। जिसे हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद भी किया गया है। अजमेर फोरम के संयोजक डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम संस्था की ओर से निरंतर किए जाते रहेंगे। अजमेर फोरम की गतिविधियों की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9672913168 पर डॉ. रमेश अग्रवाल से ली जा सकती है। कार्यक्रम में अजमेर फोरम के लोगो का परिचय गुरजिंदर सिंह बिरदी ने किया, अंत में वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने अतिथियों का आभार जताया।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
यूक्रेन रूस युद्ध में अब अमेरिका की प्रतिष्ठा दांव पर । यह पहला अवसर है, जब युद्ध के मैदान में अमेरिका रूस साथ-साथ। तो क्या अब तीसरा विश्व युद्ध होगा।
27 फरवरी को जब व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी झड़प हुई, तब ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की मदद के बगैर यूक्रेन दो सप्ताह भी रूस के साथ युद्ध नहीं कर सकता। यानी अमेरिकी हथियार न दें तो यूक्रेन रूस के साथ युद्ध नहीं कर पाएगा। ट्रंप के इस कथन के मात्र दो दिन बाद ही यूक्रेन ने स्पष्ट कर दिया कि वह अमेरिका की मदद के बगैर ही रूस से युद्ध करता रहेगा। दो मार्च को यूरोपीय यूनियन में शामिल 44 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की एक बैठक ब्रिटेन में हुई। यह बैठक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीरस्टारमर की पहल पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि यूक्रेन को अकेले नहीं छोड़ा जा सकता भले ही अमेरिका अब मदद न करे, लेकिन यूनियन में शामिल सभी देश यूक्रेन की मदद करेंगे। बैठक में रूस के आक्रमणकारी रवैए की भी निंदा की गई। अमेरिका की मदद के बगैर यूरोपीय यूनियन के दम पर यूक्रेन कितने दिनों तक रूस के साथ युद्ध कर सकता है, यह तो आने वाले कुछ महीनों में ही पता चल जाएगा, लेकिन दुनिया में यह पहला अवसर है, जब किसी युद्ध के मैदान में रूस और अमेरिका एक साथ खड़े हैं। चाहे इराक का मैदान हो या फिर अफगानिस्तान का। रूस और अमेरिका हमेशा आमने सामने रहे हैं। कहा यहां तक जा सकता है कि मध्य पूर्व खासकर गाजा में मुस्लिम चरमपंथी संगठनों को मदद भी रूस की ओर से मिलती रही। लेकिन यूक्रेन पहला ऐसा मैदान है, जहां अब रूस और अमेरिका एक साथ नजर आ रहे है। असल में डोनाल्ड ट्रंप चाहते थे कि यूक्रेन रूस के साथ युद्ध को समाप्त कर दे, लेकिन जेलेंस्की ने मीडिया के सामने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब तक यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी, तब तक वह रूस के साथ युद्ध करता रहेगा। 27 फरवरी को हुई झड़प में जब जेलेंस्की ने युद्ध समाप्त नहीं करने की बात कही थी, तब ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन अब दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जा रहा है। 2 मार्च को जिस प्रकार यूरोपियन यूनियन ने रूस के साथ युद्ध को जारी रखने की घोषणा की है उससे तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका उत्पन्न हो गई है। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो वर्ष से जो युद्ध चल रहा है, उसमें अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के देशों ने हथियार तो दिए है, लेकिन यूक्रेन को अपनी सेना उपलब्ध नहीं करवाई है। अब जब अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार देने से मना कर दिया है, तब सवाल उठता है कि क्या ब्रिटेन, फ्रांस जैसे शक्तिशाली देश यूक्रेन को अपने सैनिक भी उपलब्ध करवाएंगे। रूस ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि यदि किसी भी देश का सैनिक यूक्रेन में आया तो रूस उस देश पर भी हमला कर देगा। ऐसे में तीसरा विश्व युद्ध तय माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के झगड़े के बाद रूस और ताकतवर हो गया है। अमेरिका युद्ध में भले ही सीधे तौर पर रूस की मदद न करे, लेकिन युद्ध के मैदान से अमेरिका के हट जाने से रूस अब यूक्रेन पर अब और हमला होगा। यूरोप के कई देश रूस के तेल और गैस पर निर्भर है। ऐसे में देखना होगा कि ब्रिटेन में हुई यूरोपीय यूनियन की एकजुटता कितने दिन यूक्रेन के प्रति देखने को मिलती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
2028 में होने वाले उज्जैन महाकुंभ की तैयारियां अभी से। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी। शिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन। भोपाल में जैसलमेर के लोक कलाकार दीना खान की आवाज गुंजी।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मुझे पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी के सानिध्य में 27 फरवरी को उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। हालांकि भस्म आरती के बाद महाकाल के दर्शन बेहद मुश्किल थे, लेकिन महाकाल की कृपा ही वजह से ज्योतिर्लिंग के दर्शन सुगमता के साथ हो सके। यह दर्शन इसलिए भी चमत्कारिक रहे कि मेरे साथ भंवरलाल जी जैसे आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य मौजूद थे। मेरे लिए यह खास रहा कि मुझे पिछले छह माह में आदि कैलाश, प्रयागराज में महाकुंभ और उज्जैन में महाकाल के दर्शन का अवसर मिला। उज्जैन में मैंने देखा कि चार वर्ष होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप हरिद्वार प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में प्रत्येक चार वर्ष में एक बार महाकुंभ का आयोजन होता है। प्रयागराज के बाद वर्ष 2028 में 27 मार्च से 27 मई तक उज्जैन में महाकुंभ होगा। इन साठ दिनों की अवधि में 9 अप्रैल से लेकर मई तक तीन शाही स्नान भी होंगे। उज्जैन में जहां 12 में से एक ज्योर्तिलिंग है वहीं शिप्रा नदी भी बह रही है। यानी उज्जैन के महाकुंभ में श्रद्धालु क्षिप्र नदी में स्नान के बाद ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इसलिए प्रयागराज के महाकुंभ के मुकाबले में उज्जैन के महाकुंभ का ज्यादा महत्व माना जा रहा है। प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। उज्जैन में तैयारियां सिंहस्थ महाकुंभ के नाम से ही जा रही है। शिप्रा नदी पर अधिक से अधिक श्रद्धालु स्नान कर सके और फिर सुगमता के साथ महाकाल के दर्शन कर सके। इसके लिए सड़कों के साथ साथ फ्लाई ओवरों का निर्माण भी किया जा रहा है। चूंकि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, इसलिए यातायात से लेकर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की जानकारी मध्यप्रदेश के अधिकारी यूपी से प्राप्त कर रहे हे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निर्देश दिए है कि उज्जैन के महाकुंभ की तैयारियों में कोई कसर न छोड़ी जाए। 2028 के मई माह में जब उज्जैन में महाकुंभ का समापन होगा तो नवंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इसके छह माह बाद 2029 में लोकसभा के चुनाव होंगे। यानी उज्जैन के महाकुंभ की गूंज मध्यप्रदेश के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी रहेगी।
भोपाल में गूंज:
उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद मुझे भोपाल में पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के उपासक और आध्यात्मिक गुरु भंवरलाल जी के बेटी खुशबू के विवाह में शामिल होने का अवसर भी मिला। इस विवाह की खास बात यह रही कि जैसलमेर के लोक कलाकार दीना खान की आवाज पूरे भोपाल में गूंजी। विवाह समारोह में दीना खान को उनकी टीम के साथ खासतौर से बुलाया गया। ठेठ राजस्थानी भाषा में जब दीना खान ने प्रस्तुति दी तो उपस्थित लोग वाह वाह करने को मजबूर हुए। दीना खान ने फिल्मी संगीत का राजस्थानी गायन के साथ शानदार तालमेल बैठाया। यह समारोह भोपाल बाइपास रोड स्थित पांच सितारा रिसोर्ट आमेर ग्रीन में संपन्न हुआ।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-03-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Posts (Atom)