Sunday 27 January 2019

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के बेरोजगारों की मांगे पूरी कर कांग्रेस सरकार।



लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के बेरोजगारों की मांगे पूरी कर कांग्रेस सरकार। विधानसभा चुनाव में किया था वायदा।
=======

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को एक ज्ञापन भेज कर कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पहले राजस्थान के बेरोजगारों की मांगों को पूरा किया जाए। यादव ने इस ज्ञापन में गहलोत और पायलट को याद दिलाया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों के लिए अनेक वायदे किए थे। आज प्रदेश का बेरोजगार चाहता है कि लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे सभी वायदों को सरकार पूरा करें। वायदे के मुताबिक मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं में मायूसी और निराशा का माहौल है। यादव ने उम्मीद जताई कि गहलोत और पायलट युवाओं की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। ज्ञापन में वायदे के मुताबिक प्रदेश के बेरोजगारों को 3 हजार 500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगार बोर्ड का गठन, कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं का किराया माफ करने, भर्तियों का कलेंडर जारी करने प्रत्येक विभाग में रिक्त पदों पर प्रतिवर्ष भर्ती निकालने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट की मेरिट के आधार पर चयनित करने राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा कम करने आदि की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। 
एस.पी.मित्तल) (27-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment