Sunday, 28 December 2014

टीवी चैनल अब क्यों दिखा रहे है रॉक स्टार बाबा के चमत्कार

टीवी चैनल अब क्यों दिखा रहे है रॉक स्टार बाबा के चमत्कार
देश के जब किसी बाबा के पापों का भंडाफोड़ होता है तो सबसे पहले टीवी न्यूज चैनल ही हो-हल्ला मचाते हैं। अपनी रिपोर्ट में अनुयायियों को ही दोषी ठहराते हैं। जहां तक बाबाओं की शरण मेें जाने वाले राजनेताओं को भी कोसा जाता है। एक भी चैनल यह नहीं कहता कि बाबा के प्रति आम लोगों का आकर्षण पैदा करने के लिए वे स्वयं भी जिम्मेदार हैं। इन दिनों अधिकांश न्यूज चैनलों पर डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम के इंटरव्यू प्रसारित हो रहे हैं। इस इंटरव्यू में बाबा के चमत्कारों का बखान किया जा रहा है। क्या यह आप लोगों के बीच बाबा का महिमामंडन नहीं है? ऐसे चमत्कारिक इंटरव्यू देखकर ही तो लोग बाबाओं के प्रति आकर्षित होते हैं। असल में जो इन्टरव्यू प्रसारित हो रहे हैं उन्हें बाबा राम रहीम ने पैसे देकर तैयार करवाया है। बाबा की एक फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लम्बे विज्ञापन टीवी चैनलों को दिए गए हैं। विज्ञापन के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले चैनल ही बाबा के चमत्कारिक इंटरव्यू दिखा रहे हैं। बाबा विज्ञापन इसलिए दे रहे है ताकि उनकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देखे। यह फिल्म भी बाबा के चमत्कारों से भरी है। जब लोग फिल्म में बाबा के चमत्कार देखेंगे तो स्वाभाविक ही अनुयाइयों की संख्या और दान की राशि बढ़ेगी ही। यानि सब लोग अपना-अपना धंधा कर रहे हैं। किसी को भी उस आदमी की चिंता नहीं है जो वाकई में सच जानना चाहता है। जहां तक बाबा राम रहीम का सवाल है तो वे हमेशा से ही विवादों में रहे हैं। स्वयं को भगवान मानने वाले इस बाबा ने अपनी फिल्म में स्वयं अभिनय किया है। अब तक तो फिल्मों में भगवान के प्रतीक ही चमत्कार करते थे, लेकिन अब तो स्वयं जिंदा भगवान ही चमत्कार करते नजर आएंगे। टीवी चैनल वाले बता सकते हैं कि आप लोगों को भ्रम में क्यों डाला जा रहा है, जबकि विवादों की वजह से ही सीबीआई ने बाबा के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है। सब जानते है कि जो चैनल निर्मल बाबा के आधे घंटे के कार्यक्रम को विज्ञापन के रूप में प्रकाशित करते हैं उन्हें अपने दर्शकों से कोई सरोकार नहीं है। बाबा भी अब चैनल वालों को समझ गए है। पैसा दो, तमाशा दिखाओ।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment