Saturday 10 December 2016

#2040
आखिर केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम बन ही गए संसदीय सचिव। 
अजमेर में एक और लालबत्ती।
=======================
अजमेर जिले में आठ में से सात भाजपा के विधायक हैं। इनमें से दो वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल पहले से ही स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री हैं। पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत पहले ही संसदीय सचिव बने हुए हैं। यनि सात में से तीन विधायक राज्यमंत्री की सुविधाओं का उपभोग कर रहे हैं। ऐसे में 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम को भी संसदीय सचिव के पद की शपथ दिलवा दी। गौतम का संसदीय सचिव बनना राजनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। यानि भाजपा के सात में से चार विधायक अब राज्यमंत्री की सुविधा का उपभोग करेंगे। जो तीन विधायक मंत्री की सुविधाओं से वंचित रह गए। उनमें मसूदा की श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, ब्यावर के शंकर सिंह रावत और किशनगढ़ के भागीरथ चौधरी हैं। हालांकि 10 दिसम्बर को सुबह भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी, लेकिन संसदीय सचिव की लॉटरी गौतम के नाम की खुली। माना जा रहा है कि गौतम ने केकड़ी में जिस तरह संगठन को मजबूत किया है, उसी की वजह से संसदीय सचिव बनाया गया है। असल में गौतम का मुकाबला आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा से कांग्रेस के उम्मीदवार रघु शर्मा से होगा। रघु शर्मा गत चुनाव हारने के बाद से ही केकड़ी में सक्रिय रहे हैं। गत कांग्रेस के शासन में रघु शर्मा विधानसभा में मुख्य सचेतक भी रहे। 
अजमेर में एक और लालबत्ती:
गौतम के संसदीय सचिव बनने से अजमेर जिले में एक और लालबत्ती आ गई है। इससे पहले विधायक देवनानी, भदेल व रावत के साथ-साथ संसद व राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत के पास भी सरकारी वाहन है। इतना ही नहीं मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया और एडीए के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा भी अपने सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती लगाने का अधिकार रखते हैं। 
एस.पी.मित्तल) (10-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=====================

No comments:

Post a Comment