आरएलपी के प्रमुख और कांग्रेस के समर्थन से नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने 18 नवंबर को जोधपुर में आरएएस व देवली के एसडीएम अमित चौधरी को तीन चार थप्पड़ मारने की बात कही। इतना ही नहीं बेनीवाल ने नरेश मीणा द्वारा अमित चौधरी को थप्पड़ मारने को भी जायज ठहराया। बेनीवाल ने कहा कि अमित चौधरी पीटने लायक ही है। अमित ने नागौर में रहते हुए आरएलपी के कार्यकर्ताओं को भी तंग किया था। नरेश मीणा ने तो एक थप्पड़ मारा, मैं होता तो तीन चार मारता। मालूम हो कि देवली विधानसभा के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। तब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ मारा था। हालांकि अब नरेश मीणा पुलिस रिमांड पर है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या अब अमित चौधरी के लिए जाट समुदाय हनुमान बेनीवाल के खिलाफ आंदोलन करेगा? यह सवाल इसलिए उठा है कि विगत दिनों जब नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के समक्ष अजमेर सर्किट हाउस में भाजपा विधायक अनिता भदेल ने अजमेर विकास प्राधिकरण में नियुक्त उपायुक्त भरत राज गुर्जर (आरएएस) को पीटने की बात कही थी। भदेल ने भले ही उपायुक्त की कार्यशैली पर ऐतराज जताया, लेकिन गुर्जर समाज ने भदेल की धमकी को समाज की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया। भदेल के खिलाफ अजमेर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया गया। यहां तक धमकी दी गई कि यदि भदेल ने गुर्जर समाज से माफी नहीं मांगी तो प्रदेश के उपचुनाव में गुर्जर मतदाता भाजपा को वोट नहीं देंगे। गुर्जर समाज के साथ साथ आरएएस एसोसिएशन ने भी भदेल के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। अब जब हनुमान बेनीवाल ने एक आरएएस अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कही है तब अब आरएएस एसोसिएशन का रुख भी देखना होगा।
S.P.MITTAL BLOGGER (19-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment