Tuesday, 19 November 2024

सभापति हो तो पुष्कर के कमल पाठक जैसा। कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने ऐसा गठजोड़ है जो कभी अजमेर में वासुदेव देवनानी और धर्मेन्द्र गहलोत के बीच हुआ करता था।देवनानी की पहल पर खादिम टूरिस्ट बैंगलों का नाम अजयमेरु होटल।

18 नवंबर को पुष्कर नगर परिषद की साधारण सभा हुई। इस सभा में नामांतरण, निर्माण कार्यों की स्वीकृति, पट्टों का वितरण, विकास कार्यों की स्वीकृति आदि के प्रस्ताव एक मिनट में पारित कर दिए गए। विपक्षी कांग्रेस के पार्षद ऐतराज करते इससे पहले ही सभापति कमल पाठक ने राष्ट्रगान शुरू कर करवा दिया। सभापति ने जो अंदाजा दिखाया उसका समर्थन आयुक्त कीर्ति कुमावत ने भी किया। साधारण सभा में ऐसा इसलिए हो पाया कि सभापति कमल पाठक और पुष्कर के विधायक कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत के बीच हाथी छाप फेविकॉल वाला गठजोड़ है। यदि ऐसो मजबूत गठजोड़ नहीं होता तो आयुक्त कीर्ति कुमावत कांग्रेस पार्षदों के एतराज को नोट करती। मौजूदा समय में कमल पाठक और मंत्री सुरेश रावत के बीच वैसा ही गठजोड़ है जैसा पूर्व में अजमेर में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी (अभी विधानसभा अध्यक्ष) और नगर निगम के तत्कालीन मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के बीच हुआ करता था। धर्मेन्द्र गहलोत इसी तरह साधारण सभा का संचालन करते थे। चूंकि गहलोत को देवनानी का समर्थन था इसलिए तब किसी भी विरोध को स्वीकार नहीं किया जाता था। देवनानी भी गहलोत के विरुद्ध सुनने को तैयार नहीं थे। देवनानी कहते भी रहे कि भाजपा के कुछ नेता मेरे और धर्मेन्द्र गहलोत के बीच के गठजोड़ को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम दोनों के बीच फेविकॉल का गठजोड़ है। यह संयोग ही है कि धर्मेंद्र गहलोत भी 10 वर्षों तक मेयर रहे, जबकि पुष्कर नगर पालिका के सभापति कमल पाठक का दस वषों का कार्यकाल मात्र पांच दिन 25 नवंबर को पूरा हो रहा है। हालांकि अजमेर में अब देवनानी और गहलोत का गठजोड़ टुकड़े टुकड़े हो चुका है, लेकिन पुष्कर में कमल पाठक और सुरेश रावत का गठजोड़ बना हुआ है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि पुष्कर वाले गठजोड़ का अजमेर वाला हश्र होगा, लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। अलबत्ता पाठक और रावत के गठजोड़ की पूरे प्रदेश में चर्चा है।

अजयमेरु होटल:
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अजमेर स्थित खादिम टूरिस्ट बैंगलो का नाम अब अजयमेरु होटल होगा। नाम बदलने पर पर्यटन विभाग ने स्वीकृति दे दी है। नाम बदलने के पीछे अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सिफारिश रही है। देवनानी की सिफारिश पर ही अजमेर के स्टेशन रोड स्थित अद्र्ध सरकारी किंग एडवर्ड मेमोरियल होटल का नाम स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर रखा जा रहा है।  

S.P.MITTAL BLOGGER (19-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment