Monday 22 February 2016

जरुरतमंदों के लिए डे्रस एकत्रित करने का काम शुरू



---------------------------------
मैंने 21 फरवरी को अपने एक ब्लॉग में समाजसेवी दिनेश गर्ग की भावना प्रकट की थी। गर्ग की यह पहल रही कि सम्पन्न परिवारों से ड्रेस लेकर जरुरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाए। इस सकारात्मक पहल का मैंने भरपुर समर्थन किया। मुझे बेहद हर्ष है कि अजमेर शहर के अनेक सम्पन्न परिवारों ने ड्रेस देने के प्रस्ताव किए हैं। इसके लिए डे्रस एकत्रित करने का काम भी 22 फरवरी से शुरू हो गया। अनेक लोगों ने समाजसेवी दिनेश गर्ग को डे्रस के पैकेट देना आरंभ कर दिया है। मुझे अजमेर शहर के निकटवर्ती ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर आदि से भी प्रस्ताव मिले हैं कि ड्रेस एकत्रित करने के सेंटर यहां भी बनाए जाएं। इस पहल के अगले चरण में जिले के प्रमुख शहरी क्षेत्रों में ऐसे सेंटर बनाए जाएंगे। अजमेर शहर में निम्न स्थानों पर डे्रस एकत्रित करने का काम शुरू किया गया है। 
1. दिनेश गर्ग
जी.डी.सर्राफ, नया बाजार अजमेर मो. 9414004630
2. संजीव कुमार गर्ग
नुपुर लुब्रिकेंटस, गुजराती स्कूल के सामने, कचहरी रोड, अजमेर मो.9413570095
3. मोहिनी गुप्ता
रवि स्टूडियो, मार्टिंडल ब्रिज के पास, अजमेर मो. 9828143056
4. डेब्स फूडस ऑन लाइन फूड पैक
राम भवन के सामने रैम्बुल रोड, शास्त्री नगर अजमेर
मो. 9462604630
5. विपुल मेहता 
के.जे. मेहता एंड ब्रदर्स, मदार गेट, अजमेर मो. 9414708350
6. गणगौर पीजा पॉइंट
स्वामी कॉम्प्लेक्स के पास, इंडिया मोटर्स सर्किल, अजमेर मो. 9829070390
7. जकरिया गुर्देजी
ख्वाजा महल होटल, लंगार खाना गली, खादिम मोहल्ला, अजमेर मो. 9829073492
8. श्रीमती ज्योति जैन
निदेशक-वृंदावन पब्लिक स्कूल, माकड़वाली रोड, अजमेर, मो. 9928291590

No comments:

Post a Comment