Friday 29 June 2018

ठेकेदार की निर्माण सामग्री को हटवाने के लिए अदालत की शरण।

ठेकेदार की निर्माण सामग्री को हटवाने के लिए अदालत की शरण।
अजमेर नगर निगम के आयुक्त को नोटिस।
======
अजमेर में सरकारी अमला किस तरह काम कर रहा है और आम व्यक्ति कितना दुःखी और परेशान है इसका ताजा उदाहरण अजमेर के धोलाभाटा की यूआईटी काॅलोनी में रहने वाले नवनीत सिंह सबरवाल है। सबरवाल ने नगर निगम से लेकर प्रशासन तक के अधिकारियों से कहा कि उनके मकान के सामने ठेकेदार एचएस मेहता ने बजरी छर्रा आदि डाल दिया है जिसकी वजह से आवागमन ही बंद हो गया है। लेकिन सबरवाल की किसी ने भी नहीं सुनी। यहां तक कि क्षेत्रीय पार्षद ने भी अनदेखी की। असल में ठेकेदार के सामन को हटाने की हिम्मत किसी में भी नहीं थी, इन हालातों को देखते हुए सबरवाल ने अपने वकील जिनेश सोनी के माध्यम से लोक अदालत में वाद दयार किया। 29 जून को अदालत ने नगर निगम की आयुक्त, ठेकेदार एचएस मेहता, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर आदि को नोटिस जारी किए हैं। सबरवाल को उम्मीद है कि जल्द ही उनके मकान के सामने से निर्माण सामग्री हट जाएगी। 

No comments:

Post a Comment