Wednesday, 20 February 2019

जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की मौत। 
हत्या की आशंका। जेल अफसरों की लापरवाही उजागर। 
=====

20 फरवरी को राजस्थान में जयपुर की सेंट्रल जेल में दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई जब शाकिर नाम पाकिस्तानी कैदी की मौत हुई। बताया जा रहा है कि कैदियों के बीच आपसी झगड़े में शाकिर की मौत हुई है। इसमें जेल अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार पुलवामा में सुरक्षा बलों के 45 जवानों की शहादत के बाद से ही जयपुर की सेंट्रल जेल का माहौल गर्म था, गत रात्रि को भी कैदियों के बीच मारपीट हुई बताई। लेकिन जेल अफसरों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सूत्रों के अनुसार बीस फरवरी को सुबह से जेल के अंदर तनावपूर्ण माहौल था। जिस बैरक में मृतक शाकिर बंद था उसमें पांच पाकिस्तानी कैदी भी रह रहे थे। पाकिस्तानी कैदी की मौत की खबर से जेल में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में जेल डीजी एनआरके रेड्डी मौके पर आ गए उन्होंने ने भी इस पूरे मामले को बेहद गंभीर माना है। राजस्थान के जेल मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल में कैदी की मौत गंभीर मामला है। इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 
ऐसी घटना उचित नहींः
पुलवामा हमले के बाद यदि किसी पाकिस्तानी कैदी की संदिग्ध मौत होती है तो यह किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। सभी लोगों को संयम बरतना चाहिए। जो तत्व पुलवामा हमले के दोषी हैं उनके खिलाफ सरकार की ओर से कार्यवाही की जा रही है। किसी पाकिस्तानी कैदी की मौत बेवजह माहौल को और बिगाड़ेगी। अच्छा हो कि ऐसी घटनाओं से बचा जाए। प्रशासन को भी ऐसी घटनाओं को गंभीरता के साथ लेना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह जिम्मेदारी है कि वे जेल में बंद लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिलाए। यह मामला कानून व्यवस्था से भी जुड़ा हुआ है। इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। 
एस.पी.मित्तल) (20-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========

No comments:

Post a Comment