मेरे लिए तो यही सबसे बड़ा पुरस्कार है।
5 फरवरी को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे के रामस्वरूप कामड़ और मुकेश मुहाल मुझ से मिलने आए। दोनों ने बताया कि मेरे ब्लाॅग रोजाना पढ़ते हैं। मेरे ब्लाॅग भादरा में बने वाट्सएप ग्रुप भादरा न्यूज में आते हैं। ब्लाॅग पढ़ने से उन्हें मुझसे मिलने की इच्छा हुई। 5 फरवरी को जब कामड़़ और मुहाल अजमेर स्थित शिक्षा बोर्ड में किसी कार्य से आए तो मुझ से मिलने का समय भी निकाला। दोनों का कहना रहा कि मेरे ब्लाॅग न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि ताजा घटनाओं पर आधारित होते हैं। जब प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक्स मीडिया में एक खास नजरिए से खबरें परोसी जा रही है, तब मेरे ब्लाॅग निष्पक्ष हैं। कामड़़ और मुहाल ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप फूलों का गुलदस्ता देकर मेरा सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जब हम भादरा जाकर आपसे मुलाकात की बात साथियों को बताएंगे तो सभी को खुशी होगी। रामस्वरूप कामड़ भादरा में जय हिंद सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, जबकि मुकेश मुहाल चेयरमैन हैं। 5 फरवरी को कामड़़ और मुहाल ने मेरे प्रति जो आत्मीय भाव प्रकट किया, उससे मुझे लगा कि मेरे लिए तो यही सबसे बड़ा पुरस्कार है। सरकार और अन्य संस्थाओं के पुरस्कार तो मीडिया समूह को देख कर दिए जाते हैं, लेकिन यह सम्मान वाकई स्वस्थ पत्रकारिता का था। अजमेर से भादरा की दूरी कोई 400 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से कम से कम सात घंटे का सफर है। यदि कोई शिक्षाविद् इतनी दूर से आकर मेरे प्रति आत्मीय भाव दिखाता है तो यह वाकई उस सम्मान से बड़ा है जो मीडिया घरानों को देख कर दिया जाता है। अजमेर से 400 किलोमीटर दूर यदि मेरे ब्लाॅग पढ़े जा रहे हैं तो इससे बडी और क्या सफलता हो सकती है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसी निष्पक्षता को बनाए रखे, ताकि मैं नियमित लिखता रहूं। मैंने पूर्व में भी पाठकों को बताया है कि करीब पांच हजार वाट्सएप ग्रुप में ब्लाॅग पोस्ट होते हैं तथा मेरे ब्लाॅग स्पाॅट पर एक लाख से भी अधिक पाठक हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मो के जरिए मेरे ब्लाॅग रोजाना कोई दस लाख लोगों तक पहुंचते हैं। बाद में पसंद के ब्लाॅग जब वायरल होते हैं तो फिर अनगिनत पाठकों तक पहंुचते हैं। जो लोग मेरे ब्लाॅक वाट्सएप पर पढते हैं उनसे मेरा विनम्र आग्रह है कि मेरे फेसबुक पेज www.facebook.com/ SPMittalblog को लाइक करें, ताकि रोजाना बिना किसी बाधा के ब्लाॅग पढ़ सके। इस मौके पर मैं उन सैकड़ों पाठकों का भी आभार प्रकट करता हंू जो मेरे ब्लाॅग पर फोन कर मुझे साधुवाद देते हैं। साथ उन पाठकों का भी आभार जो फेसबुक पर मेरी आलोचना करते हैं। जो न्यूज पोर्टल वाले मेरे ब्लाॅग चुरा कर अपने नाम से पोस्ट करते हैं, उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें सद्बुद्धि दे। ब्लाॅग चुराने की सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तर प्रदेश से मिलती है। लेकिन मैं उनका भी आभारी हंू कि अपने न्यूज पोर्टल पर ब्लाॅग के साथ मेरा नाम भी अंकित करते हैं। एक बार पुनः रामस्वरूप कामड़़ और मुकेश मुहाल का आभार।
एस.पी.मित्तल) (06-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==========
No comments:
Post a Comment