Monday 23 January 2017

#2178
चीन के साथ संबंधों पर डोनाल्ड ट्रंप से सीख लें नरेन्द्र मोदी।
मोदी के कार्यकाल में डबल हो गया चीन से आयात।
===================== 
दावा किया जा रहा है कि पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का सम्मान बढ़ाया है। लेकिन तेजी से बदल रहे हालातों में नरेन्द्र मोदी को अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीख लेनी चाहिए। राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने चीन पर बड़ा हमला बोला। ट्रंप ने कहा कि अब चीनी सामान पर 45 प्रतिशत टैक्स लगेगा। असल में अमरीका को यह पता है कि आज विश्व की अर्थव्यवस्था पर चीन का एकाधिकार होता जा रहा है। चंूकि चीन में लोकतंत्र नहीं है। इसलिए कोई श्रम कानून भी लागू नहीं होता है। ट्रंप ने 45 प्रतिशत का जो टैक्स लगाने की जो घोषणा की है। उस में अमरीका में चीनी सामान आयात होना कम हो जाएगा। 
इधर भारत में भी मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा तो दिया है, लेकिन सच्चाई है कि मोदी के ढाई वर्ष के कार्यकाल में चीन से आयात डबल हो गया है। पहले जहां तीस मिलियन डॉलर का आयात होता था, वहीं आज 60 मिलियन डॉलर सामान का आयात हो रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में चीन का सामान आने से भारत के छोटे बड़े उद्योग बंद हो गए हैं। एक ओर व्यापार के क्षेत्र में चीन हम पर हावी हो रहा है, तो दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चीन भारत को हमेशा नीचा दिखाता है। पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथी हाफिज सईद, अजहर मसूद जैसे व्यक्तियों को जब आतंकवादी घोषत करने की बात होती है तो संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन हमारा विरोध करता है। सब जानते हैं कि हाफिज सईद और अजहर महमूद जैसे कट्टरपंथी ही भारत में आतंकवादी वारदातें करवाते हैं। यह माना कि भारत अमरीका की तरह एक सम्पन्न देश नहीं है। लेकिन फिर भी अब समय आ गया है, जब चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। यदि चीन को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में भारत के हालात खराब होंगे। अच्छा हो कि नरेन्द्र मोदी नोटबंदी जैसे झमेलों में फंसने के बजाए डोनाल्ड ट्रंप की तरह चीन को सबक सिखाने वाले फैसले लें। भारत की जनता ने मोदी को चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए ही प्रधानमंत्री बनाया है। यदि मोदी पाकिस्तान और चीन के विरुद्ध कोई सख्त फैसला नहीं ले सकते तो फिर उनके पीएम रहने के कोई मायने नहीं है। यह सवाल भी महत्त्व रखता है कि यदि मोदी चीन और पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकते तो फिर किसी दूसरे दल के पीएम से तो उम्मीद भी नहीं की जा सकती। 
(एस.पी.मित्तल) (23-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

No comments:

Post a Comment