Tuesday 24 January 2017

#2186
ट्रेन से शाहरुख खान का फिल्म का प्रचार करना कितना उचित?
====================
मुबंइयां फिल्मों के अभिनेता शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म रईस के प्रचार के लिए रेलवे ट्रेन का इस्तेमाल किया। आमतौर पर फिल्मों के प्रचार के लिए हीरो हीरोइन निर्माता-निर्देशक आदि सिनेमा घरों अथवा किसी सार्वजनिक स्थल का उपयोग करते हैं, लेकिन शाहरुख अपनी फिल्म के प्रचार के लिए 23 जनवरी की शाम को मुम्बई से अगस्त क्रांति ट्रेन में सवार हुए और फिर 24 जनवरी की सुबह दिल्ली पहुंचे। शाहरुख ने ट्रेन का पूरा डिब्बा बुक कराया। चूंकि प्रचार का कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित था, इसलिए शाहरुख के डिब्बे में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को भी बैठाया गया। मुम्बई से दिल्ली के बीच जिस भी स्टेशन पर गाड़ी रुकी वहां सैकड़ों प्रशंसक मौजूद थे। बड़ादरा में तो प्रशंसकों की भीड़ में भगदड़ मचने से एक पार्षद की मौत भी हो गई। शाहरुख ने चलती ट्रेन में जो इंटरव्यू दिया उसमें स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ट्रेन का सफर किया है। वह भी तब जब उन्हें किसी काम की मजदूरी की एवज में पचास रुपए का मेहनताना मिला था। यानि फिल्म उद्योग में आने के बाद शाहरुख ने कभी भी ट्रेन का सफर नहीं किया। शाहरुख तो हमेशा से ही हवाईजहाज का सफर करते हैं। यह बात अलग है कि रईस के प्रचार के दौरान शाहरुख ने लोगों से ट्रेन में ही सफर करने की अपील की। शाहरुख के फिल्म प्रचार की वजह से रेलवे स्टेशनों पर कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो गया। यह माना कि किसी को भी ट्रेन में सफल के लिए सरकार अथवा रेल प्रशासन से अनुमति की जरुरत नहीं है। लेकिन शाहरुख तो ट्रेन में एक मुसाफिर की तरह सफर नहीं कर रहे थे। बल्कि अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे थे। सवाल उठता है कि क्या शाहरुख ने रेल मंत्रालय से इस प्रचार की अनुमति ली? जिस तरह से बड़ोदरा में एक युवक की मौत तथाअन्य स्टेशनों पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हुई। उसे देखते हुए रेल प्रशासन को ऐसे प्रचार पर विचार करना चाहिए। यह वही रईस फिल्म है, जिसमें पाकिस्तान के दो कलाकार काम कर रहे हैं। पाक कलाकारों को लेकर शिवसेना ने धमकी भी दी थी, लेकिन बाद में शाहरुख से समझौता हो जाने के बाद विरोध खत्म हो गया। 
एस.पी.मित्तल) (24-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in 
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
========================

No comments:

Post a Comment