Sunday, 13 April 2025

पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी पर अब राहुल गांधी के हमले और तेज होंगे। राहुल गांधी की मोदी सरकार के प्रति व्यक्तिगत नाराजगी को ईडी की जब्ती की कार्यवाही से समझा जा सकता है।

पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व्यक्तिगत नाराजगी रखते हैं। दोनों के बीच सामान्य शिष्टाचार का संवाद भी नहीं है। आमतौर पर यह सवाल होता है कि आखिर राहुल गांधी की मोदी के प्रति इतनी नाराजगी क्यों है? इस सवाल का जवाब देश के लोग अब ईडी की जब्ती की कार्यवाही से समझ सकते है। 12 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार के दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस मुंबई और लखनऊ की बिल्डिंगों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। कोई 700 करोड़ रुपए की इन संपत्तियों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इन संपत्तियों को राहुल गांधी और उनकी माता जी श्रीमती सोनिया गांधी को ही खाली करना है। नेशनल हेराल्ड अखबार की दो हजार करोड़ की संपत्तियों को हड़पने के लिए राहुल गांधी और उनके परिवार ने एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) कंपनी बनाई। मात्र 50 लाख रुपए का निवेश कर मां और पुत्र ने दो हजार करोड़ की संपत्तियों का मालिकाना हक प्राप्त कर लिया। आज इन कंपनी के दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की बिल्डिंगों से लाखों रुपए प्रतिमा का किराया सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्राप्त कर रहे हैं। कंपनी को बनाने और फिर निवेश में मां और पुत्र ने भारतीय कानून का उल्लंघन किया, इसलिए अब ईडी एजेएल की संपत्तियों को जब्त कर रही है। पूर्व में जो मुकदमा दर्ज हुआ उसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी अदालत से जमानत पर है। स्वाभाविक है कि जब गांधी परिवार की 700 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा तो राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के प्रति गुस्सा जताएंगे ही। पूरा देश जनता है कि गौतम अडानी को लेकर बेवजह नरेंद्र मोदी पर हमले किए जाते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड अखबार को लेकर जो आरोप लगे उनका जवाब आज तक भी नहीं दिया गया है। राहुल गांधी की दादी श्रीमती इंदिरा गांधी के पिता जवाहरलाल नेहरू जब भारत के प्रधानमंत्री थे, तब अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड को सरकार की ओर से दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में कौडिय़ों के भाव जमीन दी गई। कायदे से यह जमीन सरकार की है, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एजेएल कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को हड़प लिया। राहुल गांधी को उम्मीद नहीं थी कि देश में कभी ऐसी भी सरकार बनेगी जो देश के शक्तिशाली गांधी परिवार से संपत्तियां छीन सकेगा। अब जब ईडी गांधी परिवार से संपत्तियां छीन रही है तो स्वाभाविक है कि राहुल गांधी, मोदी सरकार की और अधिक आलोचना करेंगे। S.P.MITTAL BLOGGER (13-04-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment