Monday, 14 April 2025

घर साफ सुथरा और आंगन में तुलसी का पौधा लगा हो तो हनुमान जी खुद आ जाएंगे। चित्रकूट धाम के उपासक पाठकजी महाराज ने रामायण का सार समझाया।

13 अप्रेल को मदार स्थित एचबी नगर में आयोजित श्रीश्याम भजन संध्या में पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठकजी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को रामायण का सार समझते हुए कहा कि जब घर साफ सुथरा और आंगन में तुलसी का पौधा लगा हो तो हनुमान जी खुद आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि हनुमान जी जब माता सीता को ढूंढने के लिए लंका गए तो लंका के हर घर में मंदिर देखे गए, लेकिन जब हनुमान जी ऐसे घरों में प्रवेश किया तो अंदर का माहौल राक्षसों का जैसा था। पूरे लंका में एक मात्र घर साफ सुथरा देखा गया। घर के आंगन में तुलसी का पौधा भी लगा हुआ था। इसलिए रामायण के रचयिता तुलसीदास ने ऐसे घर को भवन यानी मंगलकारी की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आज लोग अपने घर का नाम हमारे देवी देवताओं के नाम पर रख लेते हैं, लेकिन घर के अंदर उसके अनुरूप आचरण नहीं होता। यदि घर साफ-सुथरा और आंगन में तुलसी का पौधा लगा हो तो हनुमान जी खुद ही आ जाएंगे और जब हनुमान जी आएंगे तो भगवान राम और माता सीता को तो आना ही पड़ेगा। फिर लक्ष्मण जी भी पीछे पीछे आ जाएंगे। मेरा मानना है कि जिस घर में राम दरबार होगा उस घर में कभी भी अमंगल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज भले ही घर में किसी देवी देवता की प्रतिमा न लगाए, लेकिन घर साफ सुथरा और आंगन में तुलसी का पौधा लगा होना चाहिए। पाठकजी महाराज ने कहा कि अब लोग श्रद्धाभाव से अपने घर के अंदर एक मंदिर भीस्थापित करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि घर के अंदर का माहौल मनुष्य के जीवन पर गहरा असर डालता है। यदि घर के अंदर मन लगता है तो सही मायने में घर घर होता है। लेकिन यदि मन घर के अंदर नहीं लगता है तो फिर मनुष्य के जीवन में अनेक बाधाएं आती है। कई बार देखा गया है कि लोग अपने घर में सिर्फ रात के समय सोने के लिए जाते है यह प्रवृत्ति अमंगलकारी है। भजन संध्या में कमल प्रकाश मित्तल, नीरज मित्तल, प्रमोद मंगल, योगेंद्र मित्तल, विक्की मित्तल, राजेंद्र सिंहल, कार्तिक सिंहल, गगन आदि ने पाठकजी महाराज का स्वागत किया। S.P.MITTAL BLOGGER (14-04-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment