Monday 20 June 2016

देवनानी के प्रभारी मंत्री वाले चूरू जिले में भदेल का दखल।

#1477
देवनानी के प्रभारी मंत्री वाले चूरू जिले में भदेल का दखल।
---------------------------------------
राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल अजमेर शहर से भाजपा की विधायक हैं। अजमेर के भाजपा के कार्यकर्ता अच्छी तरह जानते हैं कि देवनानी और भदेल में कितने मधुर संबंध हैं। यानि दोनों के राजनीतिक मतभेद सबको पता है। पिछले दिनों ही देवनानी को अजमेर के बजाए चूरू का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। देवनानी के प्रभारी मंत्री के पद से हटने पर सबसे ज्यादा राहत भदेल के समर्थकों ने महसूस की। लेकिन अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भदेल को देवनानी के प्रभारी मंत्री वाले चूरू जिले में दखल के लिए भेज दिया है। 19 जून को भदेल ने गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि के साथ बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद किया। सरकार और संगठन ने जो जिलेवार मंत्री समूह का गठन किया गया है। उसमें चूरू जिले के लिए अनिता भदेल को भी शामिल किया गया है। अजमेर के भाजपा कार्यकर्ताओं के यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर अनिता भदेल को चूरू ही क्यों भेजा गया? शायद प्रदेश नेतृत्व को भी इन दिनों को आपस में उलझाए रखने में मजा आता है। जो देवनानी अपने निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर से भदेल को हमेशा दूर रखते हैं, अब उन्हीं भदेल को देवनानी के प्रभारी मंत्री वाले जिले में राजनीतिक दखल करने का अवसर मिल गया है। भदेल के इस दखल को देवनानी किस प्रकार पचा पाएंगे यह आने वाला समय ही बताएगा। 
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइड  www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (20-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment