Wednesday 22 June 2016

भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने अजमेर के स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

#1484
भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने अजमेर के स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
-------------------------------------------
22 जून को निकटवर्ती सेंदरिया स्थित अग्निशमन के परिसर में अजमेर नगर निगम की साधारण सभा हुई। इस सभा में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। कांग्रेस के पार्षद समीर शर्मा और श्रवण टोनी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर उनका कोईविरोध नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि विकास के कार्य सम्पूर्ण शहर में कराए जाएं। इस पर मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पार्षदों और जागरुक नागरिकों से सुझाव मांगे गए थे। ऐसे सुझाव तब दिए जाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से जो प्रस्ताव आया है, उसका सिर्फ अनुमोदन इस साधारण सभा में करना है। गहलोत ने कहा कि जब शहर स्मार्ट बनेगा तो सभी शहरवासियों को लाभ होगा। मालूम हो कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी के लिए जो दूसरे चरण की प्रतियोगिता आयोजित की है, उसमें अजमेर की मजबूत दावेदारी है। राज्य सरकार ने इकरा नामक कंपनी को प्रतियोगिता में सफल करवाने की जिम्मेदारी दी है। इसकी एवज में इस कंपनी को कोई सवा करोड़ रुपए का मेहनताना दिया जाना है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट  www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (22-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment