Saturday 18 June 2016

दो केन्द्रीय मंत्रियों के इंतजार में हैं अजमेर के भाजपाई। मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने आएंगे। ---------------------------------------

#1472
दो केन्द्रीय मंत्रियों के इंतजार में हैं अजमेर के भाजपाई। मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने आएंगे। 
---------------------------------------
केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर केन्द्रीय मंत्री देश भर में घूम-घूमकर सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्रियों का जो प्रोग्राम निर्धारित किया है उसमें केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और गिरिराज सिंह को अजमेर आना है। पूर्व में सभी केन्द्रीय मंत्रियों को 16 जून तक अपने-अपने जिलों में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बतानी थी, लेकिन कई मंत्री प्रोग्राम के मुताबिक जा नहीं सके। ऐसे में 16 जून से बढ़ाकर 26 जून तक मंत्रियों  को आवंटित जिलों में जानेके निर्देश दिए गए, लेकिन 18 जून तक भी पासवान और गिरिराज सिंह का अजमेर आने का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है। ऐसे में इन दोनों मंत्रियों का अजमेर के भाजपाई इंतजार ही कर रहे हंै। राजस्थान के अधिकांश जिलों में केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे हो चुके है। जो दो-चार जिले बचे हैं, उनमें अजमेर भी शामिल है। जानकार सूत्रो के अनुसार केन्द्रीय मंत्री पासवान की व्यस्तता की वजह से ही अजमेर के दौरे को अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा है। पासवान का ज्यादातर समय अपने गृह राज्य बिहार में ही व्यतीत हो रहा है। सूत्रों की माने तो दूसरे मंत्री गिरिराज सिंह तो अजमेर आने के लिए तैयार हंै, लेकिन पासवान की वजह से गिरिराज सिंह भी अजमेर नहीं आ पा रहे है। गिरिराज सिंह भाजपा के सांसद है जबकि पासवान का क्षेत्रीय दल लोकजन शक्ति पार्टी केन्द्र में भाजपा को समर्थन कर रहा है। ऐसे में हो सकता है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने में पासवान की रूचि कम हो। जानकारों की माने तो पासवान ने पिछले 15 दिनों में चार बार संभावित तिथियां भेजी थी, लेकिन चारों बार पासवान का दौरा टल गया। अब कहा जा रहा है कि पासवान 26 जून को अजमेर आ सकते हंै। पीएम मोदी के निर्देश है कि केन्द्रीय मंत्रियों को संबंधित जिलों में लगातार दो दिन रहकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का जायजा भी लेना है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पासवान एक दिन में ही खानापूर्ति कर अजमेर  से चले जाएंगे। चूंकि पूर्व में चार बार पासवान का दौरा टल चुका है, इसलिए 26 जून के संभावित दौरे के लिए स्थानीय पदाधिकारियों ने अभी तक भी समारोह के लिए स्थान बुक नहीं कराया है। मालूम हो कि दोनों केन्द्रीय मंत्रियों के साथ राज्यसभा में सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव को भी अजमेर आना है।
(एस.पी. मित्तल)  (18-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment