Friday 17 June 2016

रद्दी में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा। शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने दिखाई हिम्मत।

#1470
रद्दी में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा। 
शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने दिखाई हिम्मत।
-----------------------------------------
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए 17 जून को बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। चौधरी की इस कार्यवाही से बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है। बोर्ड इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। बोर्ड सचिव द्वारा पुलिस को लिखे पत्र में बताया गया कि वर्ष 2015 की उत्तर पुस्तिकाओं को रद्दी के रूप में बेचने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर निविदा आमंत्रित की गई थी। तब यह माना गया कि उत्तर पुस्तिकाओं का वजन 590 टन होगा और बोर्ड को इससे एक करोड़ 19 लाख रुपए की आय होगी। इस अनुमान के आधार पर ही उत्तर प्रदेश के मुराबाद की फर्म मल्टीवाल पल्पस बोर्ड प्रा. लिमिटेड को बोर्ड परिसर से रद्दी उठाने के आदेश दिए गए थे। शर्तों के मुताबिक रद्दी का विक्रय करने के लिए बोर्ड अधिकारियों की एक टीम सदस्य कमेटी भी बनाई गई, लेकिन बाद में जांच के दौरान यह पता चला कि बोर्ड के खजाने में मात्र 225 टन रद्दी के 49 लाख 57 हजार रुपए ही जमा हुए है। इस जांच रिपोर्ट में ही संबंधित फर्म और बोर्ड अधिकारियों की कथित मिली भगत की बात सामने आई। हालांकि बोर्ड अधिकारियों ने अपने नजरिए से इस पूरे मामले में सफाई देने की कोशिश की, लेकिन सचिव मेघना चौधरी ने सभी दलीलों को नकारते हुए माना कि रद्दी बेचान में भ्रष्टाचार हुआ है। शुक्रवार को बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए और कुछ अधिकारियों और कार्मिकों को उनके मूल विभाग के कार्यों के अतिरिक्त दायित्व सौंपे गए हैं। सम्पदा शाखा में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। सम्पदा विभाग के सहायक निदेशक गोविन्द प्रसाद कोली को लेखा विभाग में, सम्पदा शाखा के अनुभाग अधिकारी प्यारे लाल तंवर और सहायक प्रथम गोवर्धन लाल पांड्या को शैक्षिक विभाग में स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार शिवशंकर अग्रवाल (उपनिदेशक, परीक्षा प्रथम) को उपसचिव सम्पदा का अतिरिक्त कार्यभार, विजेन्द्र चतुर्वेदी, (सहायक निदेशक परीक्षा-प्रथम) को सहायक निदेशक सम्पदा का अतिरिक्त कार्यभार और रामदेव जाट, अनुभाग अधिकारी परीक्षा द्वितीय को अनुभाग अधिकारी सम्पदा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उपनिदेशक गोपनीय कमल गर्ग से उपसचिव सम्पदा का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है। 
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइड  www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (17-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment