Tuesday 28 June 2016

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने दिया पाक राजदूत बासित को करारा जवाब। इफ्तार का दावतनामा वापस लिया।

#1499
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने दिया पाक राजदूत बासित को करारा जवाब। 
इफ्तार का दावतनामा वापस लिया। 
------------------------------------------
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से दो जुलाई को दिल्ली में संसद भवन परिसर में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि के साथ-साथ मुस्लिम राष्ट्रों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पाक राजदूत अब्दुल बासित को दिया गया दावतनामा वापस ले लिया है। 28 जून को मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल ने कहा कि बासित ने हमारे 8 जवानों की शहादत का मजाक उड़ाया है। मालूम हो कि 25 जून को पाक दूतावास के परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी मं जब पत्रकारों ने कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के आठ जवानों की हत्या किए जाने पर सवाल किया था, तो बासित ने बड़े ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहा कि अभी तो आप इफ्तार पार्टी का आनंद उठाएं। मंच के संयोजक मोहम्मद अफजल ने कहा कि जो पाक राजदूत हमारे जवानों की शहादत का सम्मान नहीं करता ऐसे देश के राजदूत को इफ्तार पार्टी में बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सद्भावना के माहौल को और मजबूत करने के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस रमजान माह में सच्चे मुसलमान इबादत और जकात देने का काम करते हैं। उस पवित्र माह में पाकिस्तान से आए आतंकी कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि मुस्लिम मंच ने पाक राजदूत को करारा जवाब दिया है। वैसे तो भारत सरकार को भी पाक राजदूत की शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार की अपनी राजनीतिक मजबूरियां हैं, ऐसे में मुस्लिम मंच ने पाक राजदूत को सबक सिखाने का काम किया है। 
(एस.पी. मित्तल)  (27-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

No comments:

Post a Comment