Sunday 9 October 2016

#1830
राजस्थान की सबसे पुरानी हाऊसिंग सोसायटी आदर्श नगर में शानदार रहा नवरात्रा का उत्सव। निवासियों में जबर्दस्त उत्साह। 
=======================
8 अक्टूबर को मुझे अजमेर के आदर्श नगर की हाऊसिंग सोसायटी के नवरात्रा के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। सोसायटी के अध्यक्ष ललित जैन और वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल अग्रवाल आदि का आग्रह था कि समारोह में विजेता कलाकारों को मैं पारितोषित दूं । साथ ही सोसायटी के जागरूक नागरिकों की हौंसला अफजाई भी करूं। समारोह में शामिल होने के बाद मुझे लगा कि वाकई इस सोसायटी में सामाजिक और धार्मिक कार्य के प्रति जागरूकता है। मुझे बताया गया कि अजमेर की आदर्श नगर हाऊसिंग सोसायटी राजस्थान की सबसे पुरानी सोसायटी है। इसका गठन आजादी से पूर्व 1932 में किया गया। जो मापदंड 85 वर्ष पहले निर्धारित हुए उनका आज भी पालन किया जा रहा है। यही वजह है कि आदर्श नगर में आज भी चौड़ी-चौड़ी सड़कें हंै और निर्माण कार्य भी नियमों के अनुरूप ही होते हैं। यहां के निवासियों की जागरूकता का अन्दाज इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले डेढ़ वर्ष से नियमित योग शिविर लग रहा है तथा प्राकृतिक चिकित्सालय भी नियमित चल रहा है। यहां चलने वाले सरकार के सैटेलाइट अस्पताल और अंधविद्यालय की मदद करने में भी सोसायटी आगे रहती है। सोसायटी के जिस मैदान में नवरात्र का उत्सव मनाया जा रहा है, उसका किराया भी सोसायटी के खाते में जमा करवाया जाता है। इसके लिए सोसायटी के समध्र्यवान सदस्यों का आदर्श मित्र मंडल बना हुआ है। यानि इस सोसायटी को वाकई आदर्श सोसायटी कहा जा सकता है। नवरात्रा के दिनों में सोसायटी के सदस्य ही इनाम, प्रसाद आदि का वितरण करते हैं। इसमें महिलाओं की जागरूकता कुछ ज्यादा ही है। महिलाओं की जागरूकता और सक्रियता की वजह से ही पुरूषों को कार्य करने में सफलता मिल रही है। नवरात्रा में जहां श्रृद्धा भाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना होती है, वहीं पूरे नियन्त्रण के साथ डांडिया नृत्य हो रहे हैं। युवक-युवतियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। डांडिया में विवाहित जोड़ों का नृत्य रोजाना आकर्षण का केन्द्र होता है। नवरात्रा के आयोजन को सफल बनाने में लोकेन्द्र शर्मा, पवनेश गौड़, गिरीश बाशानी, मोहित गर्ग, अशोक शर्मा, गोपाल खण्डेलवाल, सुरेश मंगल आदि का योगदान रहा। 
(एस.पी. मित्तल)  (09-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   www.spmittal.in 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

No comments:

Post a Comment