Wednesday 26 October 2016

#1890
अजमेर के कार विक्र्रेता गोविंद गर्ग के परिवार के मेवाड़ अस्पताल वाले निर्माणाधीन भवन को भी अवैध माना।
========================
शेवरलेट, निशान, टाटा जैसी मशहूर कंपनियों के वाहन विक्रेता गोविन्द गर्ग के परिवार से जुड़े अजमेर के सिविल लाइन स्थित निर्माणाधीन मेवाड़ हॉस्पीटल के भवन को भी नगर निगम ने अवैध माना है। गर्ग के परिवार के सदस्यों वाले तारागढ़ स्थित होटल, पटेल मैदान के सामने स्थित कॉम्पलैक्स और पेट्रोल पंप आदि पहले ही विवादों में हैं। तारागढ़ वाले निर्माण को लेकर पुरातत्व विभाग ने नोटिस जारी कर रखा है। नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता का कहना है कि सिविल लाइन में जिस स्थान पर मेवाड़ अस्पताल का भवन बन रहा है, उसका नक्शा आवासीय है, लेकिन मौके पर कॉमर्शियल निर्माण हो रहा है। चूंकि निर्माण स्वीकृत नक्शे के विपरीत है इसलिए निर्माणाधीन भवन को तोडऩे अथवा सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो कि पटेल मैदान के सामने बजरंग पेट्रोल पम्प वाली जमीन भी विवादों में रही है। यहां भी गर्ग के परिवार के सदस्यों ने एक कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स का निर्माण कर लिया है। इससे पेट्रोल पम्प की भूमि कम हो गई है। इस मामले में ऑयल कंपनी के अधिकारियों की भी मिलीभगत बताई जाती है। स्थान कम होने की वजह से पटेल मैदान के सामने वाला मुख्य मार्ग अनेक बार जाम हो जाता है। 
(एस.पी. मित्तल)  (26-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   www.spmittal.in 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

No comments:

Post a Comment