Friday 28 October 2016

#1897
अजमेर में राजमाता सिंधिया और किशनगढ़ में डॉ. श्यामा मुखर्जी नगर बनेंगे। एडीए अध्यक्ष हेडा ने दीपावली के मौके पर की महत्वपूर्ण घोषणा। 
=====================
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से अजमेर शहर में माकड़वाली रोड पर राजमाता सिंधिया नगर और किशनगढ़ के सरगांव में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर बसाए जाएंगे। 28 अक्टूबर को दीपावली पर्व के अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने बताया कि इन दोनों योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को आवास मिल सकेंगे। हेडा ने बताया कि राजमाता सिंधिया नगर के लिए 20 हेक्टर भूमि रखी गई है। यहां मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत 1570 आवास आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही 300 भूखंड भी आवंटित होंगे। इस योजना पर पांच करोड़ तीन लाख रुपए का प्रस्ताव है। इसी प्रकार किशनगढ़ के सरगांव में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर योजना के लिए 7.5 हेक्टयर भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां की मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत एक हजार तीन सौ आवास गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना पर पांच करोड़ का प्रस्ताव है। इन दोनों योजनाओं के लिए ईओआई जारी कर दी गई है। योजनाओं में आवासीय भूखंडों के अतिरिक्त व्यवसायिक भूखंड, दुकानें, स्कूल, पार्क, सामुदायिक भवन एवं अन्य सुविधाएं भी होगी। हेडा ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों से अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटी की योजना के अंतर्गत ही प्राधिकरण ने दो नए नगर बसाने का निर्णय किया है। 
(एस.पी. मित्तल)  (28-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   www.spmittal.in 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

No comments:

Post a Comment