Monday 10 October 2016

#1835
कश्मीर घाटी के पंपोर में फिर आतंकी हमला। क्या कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं?
=======================
10 अक्टूबर को तड़के कश्मीर घाटी के पंपोर में स्थित ईडीआई बिल्डिंग पर एक बार फिर आतंकी हमला हो गया है। बिल्डिंग में घुसे तीन आतंकी दिन भर सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते रहे। पिछले कई दिनों से घाटी में रोजाना आतंकी हमले हो रहे हैं। यह सही है कि इस बार पहले के मुकाबले सुरक्षा बलों की स्थिति मजबूत है, लेकिन क्या कश्मीर घाटी में युद्ध जैसे हालात है? जब आतंकियों से हमारी सेना के जवानों को मुकाबला करना पड़े तो इसे सामान्य घटना नहीं माना जाएगा। सवाल यह भी है कि आखिर इतने शस्त्र और गोला-बारूद लेकर आतंकी सुरक्षा बलों के कैम्पों और सरकारी इमारतों में कैसे घुस जाते हैं? जब घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं तो फिर पाकिस्तान से आकर आतंकवादी घाटी में वारदातें कैसे कर रहे हैं? गत 28 और 29 सितंबर की रात को जब पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन कर आतंकियों के कुछ ट्रेनिंग कैम्प ध्वस्त कर दिए गए, तो फिर घाटी में आतंकी वारदातों पर अंकुश क्यों नहीं लगा? क्या सर्जिकल ऑपरेशन का आतंकियों पर कोई असर नहीं हुआ? इसमें कोई दोराय नहीं आज घाटी में हालात बेहद नाजुक हंै। अलगाववादियों ने जो माहौल बनाया है, उसमें आतंकवादियों को वारदातें करने में मदद मिल रही है। आए दिन आतंकवादी मारे जा रहे हैं, लेकिन फिर भी आतंकियों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। सेना के रिटायर्ड अधिकारी बार-बार यह मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा बलों को घाटी में अलगाववादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन करना चाहिए। जब तक अलगाववादियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी, तब तक घाटी में आतंकी वारदातें नहीं रूकेगी। 
(एस.पी. मित्तल)  (10-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट   www.spmittal.in 
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

No comments:

Post a Comment