Friday 4 May 2018

सीएम वसुंधरा राजे ने तूफान पीड़ितों के आंसू पौंछे, खुद भी हो गई भाव विभोर। अफसरों को दिए निर्देश।
=====


4 मई को राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने भरतपुर, धौलपुर आदि क्षेत्रों के तूफान पीड़ितों के आंसू पौंछने का काम किया। 2 मई को आए अंधड़ तूफान में इन क्षेत्रों के कोई 40 लोगों की मौत हो गई। सीएम राजे ने 4 मई को भरतपुर के उन गांवों का दौरा किया जहां ग्रामीणों की मौत हुई। जनुथर गांव में मृतकों के परिजन को हिम्मत बंधाते हुए राजे ने कहा कि दुःख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। धौलपुर के लबेड़ा गांव सीएम राजे ने तूफान प्रभवित लोगों को सहायता राशि के चैक हाथों हाथ दिए। गांव की कुछ महिलाएं पैरों में गिर पड़ी, हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने जल्दी से उठाया। सीएम राजे का कहना रहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। मृतकों के परिजन ने सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की तो सीएम ने कहा कि विचार करुंगी। सीएम ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में जल सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करवाई जावे। ऐसा न हो कि प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियां फैल जाए, बिजली पानी की सुविधा के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी गांवों में प्रभावी तरीके से उपलब्ध करवाई जाए। सरकार मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सीएम राजे जब प्रभावित लोगों की पीड़ा सुन रही थी तो उनकी आंखें नम हो गई। सीएम ने माना कि तूफान की वजह से अनेक परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जब सीएम राजे की आंखें नम हुई तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। सीएम ने 4 मई को जिस तरह पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई उसकी प्रशंसा सभी ग्रामीणों ने भी की।

No comments:

Post a Comment