Tuesday 26 June 2018

अजमेर में स्वामी दयानंद सारस्वती की निर्वाण स्थली पर योगा और प्रणायाम से सिखाया जाएगा स्वस्थ और खुश रहना।

अजमेर में स्वामी दयानंद सारस्वती की निर्वाण स्थली पर योगा और प्रणायाम से सिखाया जाएगा स्वस्थ और खुश रहना।
=====

अजमेर शहर में आगरा गेट चैराहे के निकट भिनाय कोठी परिसर में आर्य समाज के संस्थापक दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली है। इसी स्थान पर स्वामी ने अपने प्राण त्यागे थे। सब जानते है कि स्वामी का योग और प्रणायाम से गहरा नाता था। स्वामी योग के माध्यम से ही स्वयं को स्वास्थ्य रखते थे। जब उन्हें जहर दिया तो अपनी यौगिक क्रिया से ही जहर को शरीर से बाहर निकाला। स्वामी जी के सिद्धांतों पर आधारित योग और प्रणायाम को सिखाने के लिए 27 जून से भिनाय कोठी स्थित स्वामी दयानंद की निर्वाण स्थली पर वेलनेस सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इस सेंटर पर योग शिक्षक हेमंत आर्य अपनी सेवाएं देंगे। दयानंद निर्वाण न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती और मंत्री सोमरत्न आर्य ने बताया कि स्वामी दयानंद की जीवनशैली अपनाने से व्यक्ति न केवल स्वस्थ, बल्कि खुश भी रह सकता है। योग और प्रणायाम के माध्यम से हर रोग का इलाज संभव है। न्यास परिसर में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक नियमित योग और प्रणायाम सिखाया जाएगा। साथ ही स्वामी दयानंद जी की शिक्षाओं से भी अवगत करवाया जाएगा। बाहर के लोग भी शिविर में भाग ले सकते है। निर्वाण स्थली पर स्वामी दयानंद के जीवन से जुड़ी वस्तुएं आज भी संरक्षित है। यहां आवास की सुविधा है। शिविर निःशुल्क है। स्वास्थ्य और खुश रखने वाले शिविर तथा निर्वाण स्थली के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829070186 पर डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती तथा 9828039700 पर सोमरत्न आर्य से ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment