Wednesday, 24 April 2019

अजमेर में स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी भी है चुनाव का मुद्दा।

अजमेर में स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी भी है चुनाव का मुद्दा। 
प्रचार में कांग्रेस के झुनझुनवाला आगे।
========== 




अजमेर में 29 अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को जीतवाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 25 अप्रैल को अजमेर के बांदनवाड़ा कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि दोनों ही दलों ने ताकत लगा रखी है, लेकिन धीरे धीरे अब स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी होने का मुद्दा भी बनता जा रहा है। मीडिया रिर्पोटों में भी कांग्रेस के रिजु को बाहरी प्रत्याशी माना जा रहा है। रिजु का कपड़े का कारोबार भीलवाड़ा में ही है। वे मयूर सूटिंग जैसी मिलों के मालिक हैं। रिजु के मालिकाना हक वाले एलएनजे समूह का देशभर में तीन हजार करोड़ रुपए का कारोबार है, इसलिए रिजु साल में चार-छह महा विदेश में ही रहते हैं। ऐसे में रिजु को अजमेर में बाहरी प्रत्याशी माना जा रहा है, जबकि भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को स्थानीय प्रत्याशी बता कर भाजपा प्रचार कर रही है। चौधरी किशनगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं और पूरे संसदीय क्षेत्र में उनकी पहचान है। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को अपनी पहचान बनानी पड़ रही है। हालांकि रिजु का अपना बड़ा कारोबार है, लेकिन अजमेर में उनका कोई स्थायी निवास नहीं है। कांग्रेस के पदाधिकारी ही रिजु की गारंटी ले रहे हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी का स्थायी निवास किशनगढ में ही है। बाहरी और स्थानीय के मुद्दे पर चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी है, लेकिन वहीं प्रचार में कांग्रेस आगे नजर आ रही है। रिजु के बैनर पोस्टर पूरे संसदीय क्षेत्र में जगह जगह लगे हुए हैं। पेशेवर लोग सोशल मीडिया पर भी प्रचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं रोजाना विभिन्न समाजों के सामूहिक भोज भी हो रहे हैं। पिछले दो दिन में अग्रवाल, वैश्य, ब्राह्मण, जांगिड़, जैन आदि समाजों के कार्यक्रम हो चुके हैं। सभी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। चूंकि रिजु का अपना तीन हजार करोड़ रुपए का कारोबार है, इसलिए देशभर से बड़े कारोबारियों ने अजमेर में डेरा जमा लिया है। ऐसे कारोबारी ही विभिन्न समाजों के कार्यक्रम आयोजित करवा रहे हैं। ऐसे सामूहिक भोज वाले महंगे कार्यक्रमों से कितना फायदा होगा, इसका पता 23 मई को ही चलेगा। वहीं भाजपा संगठन और कार्यकर्ता के भरोसे भाजपा प्रत्याशी अपने धोती कुर्ता के साधारण लिबास में सक्रिय हैं। चौधरी की छवि ग्रामीण परिवेश वाले राजनेता की मानी जाती है। रिजु की उम्मीदवारी  में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ये दोनों ही अजमेर से सांसद रहे चुके हैं। रिजु की हार होती है तो रघु का चिकित्सा मंत्री का पद भी खतरे में पड़ जाएगा। 

No comments:

Post a Comment