Wednesday, 17 April 2019

महावीर जयंती पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार एक साथ।

महावीर जयंती पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार एक साथ। 
यह है अजमेर की संस्कृति। भीलवाड़ा में हंगामा।
==========
लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में हिन्दू और मुसलमान को लेकर राजनीति हो रही हो, लेकिन अजमेर में 17 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और कांगे्रस के रिजु झुनझुनवाला एक साथ नजर आए। चौधरी और रिजु भले ही चुनावी सभाओं में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हों, लेकिन महावीर जयंती के मौके पर दोनों ने ागले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। हुआ यूं कि महावीर जयंती के जुलूस का स्वागत करने के लिए नया बाजार की चौपड़ पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला पहले से ही उपस्थित थे। जुलूस आने से पहले भाजपा प्रत्याशी चौधरी भी पहुंच गए। दोनों के समर्थक भी साथ थे। चौधरी और झुनझुनवाला ने एक-दूसरे के हाथ पकड़े और गले मिलकर शुभकामनाएं दी। दोनों ने एक साथ महावीर जयंती पर सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की। झुनझुनवाला के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल  व शैलेन्द्र अग्रवाल मौजूद थे। तो वहीं भाजपा उम्मीदवार चौधरी के साथ विधायक वासुदेव देवनानी, पार्षद नीरज जैन, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे। चौधरी और झुनझुनवाला के इस सार्वजनिक मेल मिलाप की सभी लोगों ने प्रशंसा की। कहा गया कि यह अजमेर की संस्कृति है। भले ही विचारों में मतभेद हो लेकिन मन भेद नहीं है। उम्मीद की गई कि 29 अप्रैल तक अजमेर में इसी तरह का वातावरण बना रहेगा। अजमेर में 29 अप्रैल को मतदान होना है। 
भीलावड़ा में हंगामा:
महावीर जयंती के मौके पर भीलवाड़ा में भी कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने विभिन्न समारोह में भाग लिया। लेकिन शास्त्री नगर इलाके में भाजपा के प्रत्याशी को लेकर विवाद उठा खड़ा हुआ। भाजपा के समर्थकों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। हंगामे को देखते हुए जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समझाइश कर विवाद को शांत करवाया। समाज के कुछ लोगों का कहना रहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से राजनेताओं को दूर रहना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम का उपयोग वोट मांगने के लिए नहीं होना चाहिए। 
एस.पी.मित्तल) (17-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment