Saturday, 6 April 2019

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने अजमेर के पम्प पर अपनी गलती सुधारी, पर इंडियन आॅयल अभी भी लापरवाह।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने अजमेर के पम्प पर अपनी गलती सुधारी, पर इंडियन आॅयल अभी भी लापरवाह।
========


अजमेर के आगरा गेट चैराहे से मेहरा बिल्डिंग के बीच संचालित दो पेट्रोल पम्प पर हो रही लापरवाही को लेकर मैंने पांच अप्रैल को ब्लाॅग संख्या 5361 लिखा था, स्वास्तिक मोटर का पम्प हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा संचालित हो रहा है। ब्लाॅग के बाद कंपनी ने अपने पम्प से तेल निकासी यूनिट को उखाड़ लिया है। यानि अब सड़क किनारे पेट्रोल की बिक्री नहीं हो रही है। इस यूनिट को लेकर ब्लाॅग में ध्यान आकर्षित किया गया था। चूंकि इस यूनिट की वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती थी, इसलिए कंपनी ने अपनी गलती को सुधारा। यह अधिकारियों की सकारात्मक पहल है। यह भी अच्छी बात है कि कंपनी के अधिकारी अपनी जिद पर कायम नहीं रहे। जिला प्रशासन कार्यवाही करता इससे पहले ही कंपनी ने अपनी गलती को सुधार लिया। लेकिन इंडियन आॅयल के वर्मा एंड कंपनी      के पम्प पर अभी भी लापरवाही बरती जा रही है। कंपनी ने तेल निकासी के यूनिट सड़क के किनारे लगाए हैं। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस कंपनी के अधिकारियों की अभी भी यह जिद है कि कंपनी पेट्रोल पम्प के परिसर में अपनी मर्जी से तेल निकासी के यूनिट लगा सकती है। चूंकि कंपनी के अधिकारी अपनी जिद पर कायम है, इसलिए यूनिट को अभी तक भी नहीं हटवाया गया है। पम्प परिसर का निरीक्षण करने से साफ हाजिर है कि पम्प पर जो निर्धारित कैनोपी (छत) लगी हुई है उसके बाहर दो यूनिट लगाए गए हैं। इस यूनिट पर ग्राहकों के खड़े होने के लिए छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं है। साफ जाहिर है कि यह यूनिट तेल की बिक्री बढ़ाने के लिए जबरन लगाए गए हैं। चूंकि यह यूनिट सड़क के किनारे हैं इसलिए कभी भी दुर्घटनाकारित हो सकती है। पेट्रोल डीजल अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ में आते हैं, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त होने चाहिए। तेल निकासी यूनिट से मुश्किल से तीस फिट की दूरी पर मुख्य मार्ग है जिस पर हमेशा यातायात चलता रहता है। इंडियन आॅयल के अधिकारियों के रवैये से लगता है कि उन्हें शहर के नागरिकों और अपने ग्राहकों की परवाह नहीं है। 
एस.पी.मित्तल) (06-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

No comments:

Post a Comment