कुर्सी बचाने के लिए राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कर रहे है कांग्रेस का प्रचार।
=========
राजस्थान वक्फ बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष का पद बचाने के लिए मोहम्मद यूसुफ इन दिनों लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। यूसुफ जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के प्रचार में लगे हुए हैं तो वहीं अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में भी वोट देने की अपील कर रहे हैं। यूसुफ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के पुत्र फखरुद्दीन चिश्ती की सरवाड़ स्थित दरगाह के मुतवल्ली भी हैं। दरगाह के मुतवल्ली होने के नाते ही यूसुफ को पिछले दिनों वक्फ बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। लेकिन यूसुफ की कुर्सी उस समय खतरे में पड़ गई, जब यूसुफ का एक अश्लील ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि यूसुफ ने इस ऑडियो से कोई संबंध होने से इंकार किया, लेकिन इस ऑडियो के बाद वक्फ बोर्ड में यूसुफ को हटाने की कार्यवाही शुरू हो गई। चूंकि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए यूसुफ कांग्रेस के प्रत्याशियों को खुला समर्थन दे रहे हैं। खासकर मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में जाकर यूसुफ कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं। हाल ही में जोधपुर में एक चुनावी सभा में यूसुफ को कांग्रेस के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के साथ मंच पर देखा गया। इसी प्रकार 21 अप्रैल को कांगे्रस के वरिष्ठ नेता अश्कअली टांक ने जब अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो यूसुफ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उपस्थित रहे। जानकार सूत्रों की माने तो अश्लील ऑडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने वक्फ बोर्ड के कामकाज को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी। सरकार की ओर से कार्यवाही होती इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई। अब यूसुफ मुख्यमंत्री के पुत्र के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तब यह देखना है कि सरकार का रुख क्या रहता है।
एस.पी.मित्तल) (22-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
No comments:
Post a Comment