Thursday 14 July 2022

अजमेर में एलिवेटेड रोड और आनासागर के अंदर बनाए जा रहे पाथ-वे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग। यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन ने कलेक्टर अंशदीप को स्मार्ट सिटी योजना की खामियां बताई। विवाह की तैयारियों पर लिखी पुस्तक का 9वां संस्करण प्रकाशित। विचारक दिनेश गर्ग हैं पुस्तक के लेखक।

अजमेर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत जो विकास कार्य हो रहे हैं उनको लेकर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य धर्मेश जैन बेहद खफा हैं। अपनी नाराजगी को लेकर 13 जुलाई को जैन ने स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ और जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात की। जैन ने कलेक्टर को बताया कि आनासागर के भराव क्षेत्र में पाथ-वे का निर्माण लगातार किया जा रहा है। पाथ-वे के निर्माण के लिए शुरू में जो मिट्टी डाली गई उसे भी नहीं निकाला गया। अब जब बारिश का मौसम शुरू हो गया है तब आनासागर  के चैनल गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। जैन ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि जो मिट्टी डाली गई उसे वापस निकाला जाए और आनासागर की मौजूदा भराव क्षमता तक पानी का स्तर रखा जाए। जैन ने आरोप लगाया कि आनासागर के संरक्षण के नाम पर आनासागर को छोटा किया जा रहा है। प्रशासन को पाथ-वे बनाने से पहले आनासागर के किनारे हुए अतिक्रमणों को हटाना चाहिए था। लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए बगैर भराव क्षेत्र में पाथ-वे का निर्माण करवा दिया। इससे अब अतिक्रमण भी वैध हो गए हैं। सेवन वंडर के नाम पर स्मार्ट सिटी का करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है। इतना ही नहीं पांच करोड़ की लागत से जो कलर फाउंटेन लगाए गए थे वे शुरू होने से पहले ही खराब हो गए हैं। जैन ने कलेक्टर से आग्रह किया एलिवेटेड रोड और पाथ-वे के कार्यों की समीक्षा के लिए शहर के जागरूक नागरिकों और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई जाए। उन्होंने कहा कि कोई 300 करोड़ रुपए की लागत से जो एलिवेटेड रोड बन रहा है उसमें भी अनेक खामियां हैं। मौजूदा प्लान के अनुसार आगरा गेट स्थित सोनी जी की नसिया से वाहनों को चढ़ाने की योजना है। इसी प्रकार इसी मार्ग से जुड़े खाईलैंड पर एक भुजा उतारी जा रही है जिससे ट्रैफिक को पुल से सड़क पर लाया जाएगा। जबकि पुरानी आरपीएससी के भवन के सामने से ट्रैफिक को नीचे उतारा जाएगा। यानी एलिवेटेड रोड पर चढऩे के लिए सोनी जी की नसिया वाले मार्ग को इस्तेमाल करना पड़ेगा। पूरे एलिवेटेड रोड में सोनी जी की नसिया के अलावा चढऩे का कोई विकल्प नहीं है। जैन ने कहा कि एलिवेटेड रोड की वजह से पीआर मार्ग, आगरा गेट, कचहरी रोड स्टेशन रोड आदि पर कई स्थानों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यदि सड़क पर कभी जाम की स्थिति हुई तो शहर भर का यातायात प्रभावित होगा। जैन ने कलेक्टर से आग्रह किया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों की सलाह पर स्मार्ट सिटी के कार्यों में बदलाव किए जाए। योजना की खामियों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414227510 पर धर्मेश जैन से ली जा सकती है।
 
9वें संस्करण का प्रकाशन:
चिंतक और विचारक दिनेश कुमार गर्ग द्वारा लिखित आदर्श मंगल परिणय पुस्तक के 9वें संस्करण का प्रकाशन किया गया है। गर्ग ने बताया कि अब तक पचास हजार पुस्तकें वितरित की जा चुकी हैं। इस पुस्तक में सनातन संस्कृति के तहत होने वाले आदर्श विवाह की सभी तैयारियों का लेखा जोखा है। जो लोग विवाह करते हैं उन्हें पता है कि विभिन्न कार्यक्रमों की सामग्रियों को लेकर अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पुस्तक में आदर्श विवाह की सभी रस्मों की विस्तृत जानकारी और रस्मों में काम आने वाली सामग्री के बारे में भी जानकारी दी गई है। यानी जिस घर में यह पुस्तक हैं उस घर में विवाह की तैयारियां आसान हो सरल हो जाती है। इस पुस्तक को प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9414004630 पर लेखक दिनेश कुमार गर्ग से संपर्क किया जा सकता है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (14-07-2022)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment