Monday 31 October 2022

मैं हूँ भारत अभियान के तहत अजमेर के खरेखड़ी में सैकड़ों ग्रामीणों ने शपथ ली।समारोह में संत महंतों ने अभियान का समर्थन किया। सुभाष काबरा की पहल पर गांव की छात्राओं की कबड्डी टीम का सम्मान भी किया।

मैं हूँ भारत अभियान के तहत 30 अक्टूबर को अजमेर के निकट अजय सर ग्राम पंचायत के खरेखड़ी गांव में एक बड़ा समारोह हुआ। इस समारोह में संतों महंतों की उपस्थिति में सैकड़ों ग्रामीणों ने देश को इंडिया के बजाए भारत कहने की शपथ ली। अभियान के राजस्थान के उपसभापति सुभाष काबरा ने कहा कि दुनिया भर में भारत एकमात्र देश है, जिसके दो नाम है। हमारे संविधान में भी भारत को इंडिया के नाम से संबोधित किया गया है। इतना ही नहीं करेंसी (नोट) पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी लिखा गया है। काबरा ने कहा कि इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक है, अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर से गुलामी के प्रतीकों को हटाया जा रहा है, तब भारत को सिर्फ भारत ही कहने की जरूरत है। इस संबंध में देश के 467 सांसदों ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के 100 से भी ज्यादा वकीलों ने एक याचिका दायर कर संविधान में संशोधन करने की मांग भी की है। इस याचिका पर 16 नवंबर को सुनवाई होगी। समारोह में सैकड़ों ग्रामीणों ने भविष्य में देश को भारत कहकर संबोधित करने की शपथ भी ली। इस अवर पर ग्रामीणों के साथ साथ अजयपाल मंदिर के पुजारी मिट्ठू महाराज, काली माता मंदिर के पुजारी शंकर महाराज, रतन महाराज, तेजा मंदिर के पुजारी कान जी महाराज, बाईसा मंदिर के पुजारी प्रभु महाराज, देवनारायण मंदिर के पुजारी नाथू चौहान, नाग पहाड़ मंदिर के पुजारी छोटू महाराज, नंदराई माता मंदिर के पुजारी कालू महाराज, तेजा मंदिर के भोपा खाजू जी महाराज, रतन रावत के साथ साथ धर्म परायण परस राम, सूरज सिंह, समरा जी आदि उपस्थित रहे। इन सभी संतों और महंतों का मैं हूं भारत फाउंडेशन की ओर से सम्मान किया गया।
छात्राओं की टीम का सम्मान:
समारोह में खरेखड़ी की छात्राओं की कबड्डी टीम की सदस्य नाजिया, सोब, नासिम, रवीना, लक्ष्मी, डिम्पल, निशा, मुन्नी  आदि का ट्रैक सूट देकर सम्मान किया गया। टीम के रेफरी याकूब ने बताया कि छात्राओं ने हाल ही में संपन्न हुई ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जीत हासिल की है। समारोह के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहनलाल खंडेलवाल ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। समारोह को सफल बनाने में ग्रामीण प्रतिनिधि साजन सिह, पांचू सिंह, मान सिंह, राम सिंह, लक्ष्मण सिंह, जवाहर सिंह, शक्ति सिंह, प्रेम प्रकाश पारीख, नारायण गुर्जर, खुर्शीद, मां भारती ग्रुप के पवन ढिल्लीवाल, महेंद्र सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मैं हूँ भारत अभियान के जिला संयोजक अरविंद ने बताया कि समारोह में प्रांतीय उपसभापति और समाजसेवी सुभाष काबरा का अभिनंदन भी किया गया। सभी ने काबरा के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। ग्रामीण प्रतिनिधियों का कहना रहा कि काबरा सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं। मैं हूँ भारत अभियान की गतिविधियों की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9828071696 पर सुभाष  काबरा    से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (31-10-2022)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment